Disney+Hotstar 



Hotstar is one of the biggest india OTT streaming platform It has More than 100000 shows available in multiple Language One of Its Best Series Are Criminal Justice, Hotages, Special OPS and Aarya. 

हॉटस्टार इण्डिया लार्जेस्ट ओटीटी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमें 17 से अधिक भाषाओं में 1lakh से अधिक ड्रामा और फिल्में हैं, इसके साथ ही Hotstar मल्टीप्लेक्स 9 नवंबर 2020 को लक्ष्मीबाई बम और बिग बुल जैसी फिल्मों को प्रसारित करेगा। इसकी होस्टेज , आर्या और क्रिमिनल जस्टिस  वेब सीरीज  लोगों के बीच काफी  लोकप्रिय हैं। यह भारत का NO.1  स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। एक सर्वेक्षण के अनुसार, हॉटस्टार भारतीय ओटीटी वीडियो कंटेंट बाजार का नेतृत्व करता है।


Do we Need To Buy Hotstar Premium Plan For IPL 2020


No you only need to have a VIP 399Rs Plan to Watch Ipl or any other hotstar Specials Show Disney + Hotstar also Has Annual plan of 1499 Rupees For Enjoying and access to all its Premium Content 

आईपीएल 2020 19 सितंबर से खेला जाएगा और फाइनल 10 नवंबर 2020 को खेला जाएगा। 53-दिवसीय टूर्नामेंट 10:30 बजे से 15:30 IST से शुरू होगा, जबकि शाम के मैच 19:30 IST से शुरू होंगे।


How to Purchase (कैसे ख़रीदें)

First of all download and install hotstar application and open it then sign up and create your account 
then you will se interface on main home screenn as shown in this image 

Press on UPGRADE after Clicking you will see this interface 

If you already have an existing VIP 399Rs Plan That Will be automatically audsjted click on premium plan offer and complete the Payment by chosing a payment method 
 Now You are done  and can take advantage of hotstar premium and can also enjoy disney+ shows and movies.

सबसे पहले हॉटस्टार ऍप को ओपन करें ओपन करने के बाद ऊपर की तरफ आपको upgrade लिखा हुआ दिखेगा जैसा की ऊपर इमेज में दिखाया गया है उसपर क्लिक करें उसके बाद आपने अगर पहले से कोई हॉटस्टार मेम्बरशिप ले रखी है तो उसका अमाउंट अपने आप एडजस्ट हो जायेगा उसके बाद अपना प्लान सेलेक्ट करके पेमेंट मेथड सेल्क्ट करके पेमेंट कर दीजिये आपका काम हो गया है अब आप हॉटस्टार के शानदार कंटेंट्स का लुफ्त उठा पाएंगे 

हमारे  आर्टिकल पे अपना कीमती  समय देने के लिए धन्यवाद