What Is AEPS - ये क्या है ?
AEPS is an Aadhaar-enabled payment system through which you can transfer funds, make payments, deposit cash, make withdrawals, make enquiry about bank balance, etc. AEPS allows customers to make payments using their Aadhaar number and by providing Aadhaar verification at point of Sale (PoS) or micro ATMs
एईए पी एस आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के अलावा और कुछ नहीं है जिसके जरिए आप फंड ट्रांसफर कर सकते हैं, पेमेंट कर सकते हैं, कैश जमा कर सकते हैं, निकासी कर सकते हैं, बैंक बैलेंस के बारे में पूछताछ कर सकते हैं आदि । एईएसएस ग्राहकों को अपने आधार नंबर का उपयोग करके और पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) या माइक्रो एटीएम पर आधार सत्यापन प्रदान करके भुगतान करने की अनुमति देता है
जरुरी सूचना - RBI ने AEPS के माध्यम से किए गए लेनदेन की कोई सीमा निर्धारित नहीं की है। हालांकि, विभिन्न बैंकों ने भुगतान प्रणाली के दुरुपयोग, यदि कोई हो, को कम करने के लिए एईपीएस के माध्यम से किए गए लेनदेन को सीमित कर दिया है। कुछ बैंकों ने कुल लेनदेन पर अधिकतम 50,000 रुपये की दैनिक सीमा निर्धारित की है।
Benefits of AEPS - इसके फायदे
एईपीएस के कई फायदे हैं। उनमें से कुछ का उल्लेख नीचे किया गया है:
1 बैंकिंग, साथ ही गैर-बैंकिंग लेनदेन, एक बैंकिंग संवाददाता के माध्यम से किया जा सकता है।
2 एक बैंक के बैंकिंग प्रतिनिधि दूसरे बैंकों के लेनदेन भी कर सकते हैं।
3 लोगों को एईपीएस के माध्यम से लेनदेन करने के लिए अपना डेबिट/क्रेडिट कार्ड प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है।
4 लेन देन प्रमाणीकरण के लिए फिंगरप्रिंट की आवश्यकता होती है जो इसे सुरक्षित बनाता है।
5 माइक्रो पीओएस मशीनों को दूर-दराज के गांवों में ले जाया जा सकता है जिससे दूरदराज के गांवों में लोग तुरंत लेनदेन कर सकें।
AEPS runs under NPCI under Digital India. NPCI has made it under Digital India
Now let me tell you what are the benefits of it. As you all know that earlier whenever you needed money, you had to wait for hours in the long line of the bank and still do not know when the lunch time of the bankers would come. Because there are still many people in our country who do not use ATM or they do not know how to use ATM. So the advantage of AEPS is that nowadays there is a system of AEPS on almost every shop, you can withdraw money from any bank anytime by putting your finger through your Aadhaar. The people who are illiterate or elderly people are getting the most benefit from this facility because the elderly have more trouble in going to the banks. And it is going to benefit from AEPS whether you are in your rural Area or anywhere else. You can simply go to any shop and make cash withdrawal with your Aadhaar and fingerprint.
AEPS डिजिटल इंडिया के अन्तर्गत NPCI के तहत चलता है। डिजिटल इंडिया के तहत NPCI ने इसको बनाया है
अब मै आपको बताता हूँ की इसके क्या क्या फायदे है। जैसे की आप सबको पता है की पहले आपको जब भी पैसे की जरुरत पड़ती थी तो आपको बैंक की लम्बी लाइन में लगकर घंटो तक इंतज़ार करना पड़ता था और फिर भी पता नहीं कब बैंक वालों का लंच टाइम आ जाता था। क्यूंकि हमारे देश में बहुत सारे लोग अभी भी ऐसे है जो एटीएम का इस्तेमाल नहीं करते है या उन्हें एटीएम इस्तेमाल करना ही नहीं आता। तो AEPS से ये फायदा होता है की आजकल लगभग हर शॉप पे AEPS का सिस्टम हैं आप कभी भी अपने आधार माधयम से अपना फिंगर लगाके किसी भी बैंक से पैसा निकासी कर सकते है। इस सुविधा से सबसे ज्यादा फायदा उन लोगो को हो रहा है जो अनपढ़ है या बुजुर्ग लोग हैं क्युकी बुजुर्गों को बैंको में जाने में ज्यादा परेशानी होती है। और AEPS से ये फायदा होने वाला है की आप अपने ग्रामीण चैत्र में हैं या और कहीं भी है। आप बस कोई भी शॉप में जाके अपना आधार और फिंगरप्रिंट से पैसे की नकद निकासी कर सकते है। यह हमारे देश को डिजिटल बनाने में भी काफी सहयोग करता है
How To Use AEPS - इसे इस्तेमाल कैसे करें ?
एईपीएस का उपयोग करने की प्रक्रिया काफी आसान है। आपको इन सरल चरणों का पालन करना होगा:
अपने क्षेत्र में एक बैंकिंग संवाददाता से मिलें। (इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह उस बैंक का कार्यकारी है जिसमें आपका खाता नहीं है, आप एईपीएस के माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं)।
PoS मशीन में अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
लेन-देन के प्रकार का चयन करें - नकद जमा, निकासी, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, बैलेंस पूछताछ या ईकेवाईसी।
बैंक का नाम चुनें।
लेन-देन के लिए राशि दर्ज करें।
अपने बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या आईरिस स्कैन) का उपयोग करके लेनदेन को प्रमाणित करें।
लेनदेन सेकंड में पूरा हो जाता है।
बैंकिंग संवाददाता द्वारा आपको एक रसीद दी जाएगी।
अगर आप खुद इसको इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको इसको इस्तेमाल करने के लिए एक आधिकारिक एजेंट BC id की जरुरत पड़ेगी। मार्किट में काफी अप्प्स AEPS की सुविधा देते है जैसे paynearby,fino, Spice Money , paytm
इनमे से ज्यादातर कम्पनि एजेंट id बनवाने का एक निर्धारित शुल्क लेती है। लेकिन मेरी खुदकी पसंदीदीदा अप्प स्पाइस मनी है
जो की वर्तमान में आपको फ्री में एजेंट ID उपलब्ध करवाती है इसमें आप AEPS के अकलवा और भी बहुत सार सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हो
Is Agent Id Necessary For AEPS - क्या आधार से निकासी के लिए एजेंट बनना जरुरी है
जी नहीं अगर आप बिना एजेंट ID के द्वारा भी आधार से पैसे निकलना चाहते हैं तो ये जरुरी नहीं है की आपके पास BC ID हो। आप स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के SBI BHIM ADHAAR PAY APP से भी निकासी कर सकते हैं
पर इसमें दिक्कत इतनी है की इसमें निकासी की कुछ सिमा है जैसे की आप एक बार में 2000 रुपए से ज्यादा निकासी नहीं कर सकते और एक दिन में केवल पांच हजार ही निकल सकते है। और महीने में 20000
0 Comments