यहां मैं घर घर खेली सीरियल संक्षिप्त परिचय
यहाँ मैं घर घर खेली एक हिंदी ड्रामा टेलीविज़न सीरीज़ है जिसमें सुहासी गोराडिया धामी, करण ग्रोवर, जरीना वहाब, आलोक नाथ और स्मिता जयकर ने अभिनय किया है। करण प्रसाद से शादी के बाद स्वर्ण आभा संघर्षों और चुनौतियों से भरी जिंदगी जीती हैं। और दोस्तों यह सीरियल दूसरे सीरियल के जैसे सिर्फ रोने धोने तक के घरुलु ड्रामा या नौटंकी तक ही सिमित नहीं है बल्कि इसके बैकग्राउंड साउंड सुनके तो रोंगटे खड़े हो जाते है। इसमें परिस्थति व वातावरण के अनुसार बैकग्राउंड म्यूजिक लगाए गए है। इसका बैकग्रॉउंट म्यूजिक संजय ढकन व उद्धभव ने दिया है. कुणाल गांजावाला व साधना सरगम ने भी इसमें गाना गाया हुआ है (तुम मेरे कौन हो ) व श्रेया घोसाल का यहाँ मैं घर घर खेली टाइटल ट्रैक। इसका GENRE सिर्फ ड्रामा तक ही सिमित नहीं बल्कि यह मिस्ट्री थ्रिलर क्राइम सस्पेंस आदि का समिश्रण था।
IN ENGLISH Ya haan Main Ghar Ghar Kheli is a Hindi drama television series starring Suhasi Goradia Dhami, Karan वीर Grover, Zarina Wahab, Alok Nath and Smita Jayakar. After marrying Karan Prasad, Swarna Abha leads a life full of struggles and challenges. And friends, like other serials, this serial is not limited to only domestic drama or gimmicks, but after hearing its background sound, one gets goosebumps. In this, background music has been installed according to the situation and environment. Its background music has been given by Sanjay Dhakan and Uddhav. Kunal Ganjawala and Sadhna Sargam have also sung in it (Tum Mere Koun Ho) and Shreya Ghosal's Yehaan Main Ghar Ghar Kheli title track. Its GENRE was not limited to drama only but it was a mixture of Mystrey thriller crime suspense etc.
यहां मैं घर घर खेली सीरियल क्यों बंद हुआ?
अब बात करते हैं की यहाँ मैं घर घर खेली सीरियल क्यों बंद हुआ था। दोस्तों आपको पता है की प्रत्येक सीरियल चाहे वह कितना भी अच्छा क्यों न हो उसका एक अंत तो होना ही होता है। पर उसके किरदार उसका बैककग्रॉउंड म्यूजिक अगर उच्च कोटि का हो तो वह सदा के लिए इसके देखने वालों में अपनी छाप छोड़ देता है यहाँ मैं घर घर खेली सीरियल के साथ ऐसा ही हुआ यह सीरियल 17 November 2009 – से 13 July 2012 तक चलकर बंद हो गया। हुआ यूँ था दोस्तों की इसके मेकर्स ने ही इसको बंद करने का निर्णय किया था क्यूंकि वो बेकार में ही इसकी स्टोर खींच रहे थे व इसकी रेटिंगस में भी कम्मियाँ आने लग गयी थी। तो फिर आखिरी एपिसोड में इसके मैं कास्ट के पात्रों जगमोहन प्रसाद , वीर , विमल आदि सब का एक्सीडेंट करवाके इस सीरियल का एन्ड कर दिया गया था।
Now let's talk about why the Ghar Ghar Kheli serial was closed here. Friends, you know that every serial no matter how good it is, it has to have an end. But his character, if his background music is of high quality, then he leaves his mark in its viewers forever. Here's what happened with the serial Main Ghar Ghar Kheli, this serial was closed from 17 November 2009 - to 13 July 2012 . It happened that friends, its makers had decided to close it because they were pulling its stores unnecessarily and its ratings also started getting flawed. Then in the last episode, this serial was ended by getting the cast characters Jagmohan Prasad, Veer, Vimal etc. to have an accident.
यहां मैं घर घर खेली सीरियल को फ्री में कैसे देखें
अब मैं आपको इस सीरियल को वापिस देखने का तरीका बताता हूँ यह ब्लॉग का हिंदी के साथ साथ इंग्लिश रपान्तरण भी हुआ है। आप हिंदी के साथ साथ इंग्लिश में भी पढ़ पाएंगे। हाँ तो अभ वक्त जाया न करते हुए आपको बताते हैं की यह सीरियल ZEE5 एप्लीकेशन पर फ्री में उपलभ्ध है आप इसको फ्री में बिना किसी सब्सक्रिप्शन के भी देख सकतें है। पर उसमे बीच बीच में एड्स आएंगी अगर आप बगैर रुकावट के ये सीरियल देखना चाहते हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा की आप ज़ी 5 की 99 रुपए वाला प्लान खरीद कर ही यहाँ मैं घर घर खेली सीरियल देखें।
Now I will tell you how to watch this serial back, this blog has been translated in Hindi as well as in English. You will be able to study in Hindi as well as in English. Yes, without wasting time let us tell you that this serial is available for free on ZEE5 application, you can also watch it for free without any subscription. But there will be aids in between, if you want to watch this serial without any interruption, then I would advise you to buy the Rs 99 plan of Zee5 and watch the main Ghar Ghar Kheli serial here.
0 Comments