ज़ेस्ट मनी या अमेज़न वाउचर के पैसे को बैंक में कैसे भेजें ?

नमस्कार दोस्तों हम स्वागत करते है आपका हमारे इस ब्लॉग में तो जैसा की पिछली पोस्ट में मेने आपको कुछ ऐसी लोन ऐप्स के बारे में बताया था जो की कोई समान खरीदने के लिए आपको अमेज़न वाउचर उपलब्ध करवाते है ज़ेस्ट मनी या स्नैपमैन्ट तो आज की इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है की कैसे आप अमेज़न पे वाउचर जो आपको ज़ेस्ट मनी से मिला हो या जहाँ कहीं से भी मिला हो उसको आप कैसे सीधे बड़ी ही आसानी से अपने बैंक खाते में भेज सकते है। ये तरीका जो मै आज इस पोस्ट में आप सबके बताऊंगा वह मेरा खुदका आजमाया हुआ तरीका है। मैंने भी काफी बार इस तरीके से ऐमज़ॉन पे के पैसे को बैंक में ट्रांसफर किया है। हमने ये काफी बार देखा है की कई बार हमारे पास कोई कंस्यूमर Durable  एप्प पर कोई लिमिट होती है सामान ऑनलाइन खरीदने के लिए। अगर आपको भी लिमिट के रूप में अमेज़न गिफ्ट वाउचर मिल गया है व आपने उसे अपने अमेज़न पे अकाउंट में ऐड कर लिया है तो आप अब आसानी से उसे अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते है। निचे पढ़िए व सारा तरीका जान लीजिये। 

IN ENGLISH - Hello friends, we welcome you to this blog of ours, as in the previous post I told you about some loan apps that provide you Amazon vouchers to buy something similar, Zest Money or Snapmint, so today's post In this we are going to tell you how you can easily send Amazon Pay Voucher which you got from Zest Money or wherever you got it directly to your bank account. This method which I will tell you all in this post today is my own tried and tested method. I have also transferred my own amazon pay money to my own bank account in this way many times. We have seen this many times that many times we have a consumer durable loan app and there is no limit to buy goods online. If you have also got an Amazon gift voucher as a limit and you have added it to your Amazon Pay account, then you can easily transfer it to your bank account. Read below and know the whole way.


पैसे को बैंक में भेजने का तरीका ? 

तो दोस्तों सबसे पहले आप अपने अमेज़न पे के गिफ्ट वाउचर को अपने अमेज़न पे के अकाउंट मे ऐड कर लीजिये जितना भी आपको मिला हो। उसके बाद आपको एक मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी जिसका की नाम है PAIDKIYA ये आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगी तो इसको डाउनलोड कीजिये व आधार\कार्ड व पैन कार्ड  डालकर अपमी kyc कम्पलीट कीजिये अब आपकी KYC वेरिफिकेशन के लिए पेंडिंग में चली जाएगी जैसे ही आपकी KYC approve  हो जाये आप पेड किया अप्प ओपन करें व आपको बिलकुल ऐसा इंटरफ़ेस दिखेगा जैसा इस इमेज में दिख रहा है 




अब आप सबसे पहले PAY TO BANK वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको वहां + वाले चिन्ह पर क्लिक करके आपका वो बैंक अकाउंट ऐड करना है जिसमे आप अमेज़न पे वाउचर के  पैसे रिसीव करना चाहते है। अपना अकाउंट ऐड करने के बाद PAY पर क्लिक करें  उसके बाद आप मैंने निचे जो दूसरा स्क्रीन शॉट दिया है उसमे है वैसे ही  सब कुछ भरना है। 




जैसे AMOUNT में मेने 10000 रूपए PURPOSE आप कोई भी कर सकते है। अब एक जरूरी बात की जहाँ लिखा है PRIORITY वहां आपको चार ऑप्शन दिखेंगे URGENT,HIGH,NORMAL व LOW आप जिस भी ऑप्शन पर क्लिक करेंगे उसके बाद आपको नीचे तारिक लिखी हुई दिखेेगी   की किस वक्त मे आपका अमाउंट का सेटलमेंट होगा अगर आप अर्जेंट चुनेंगे तो आपका सेटलमेंट उसी तारिक को हो जाायेगा जिस दिन आप रिक्वेस्ट करेंगे। तो ये सब सेलेक्ट करने के बाद आप Pay ऑप्शन पर क्लिक करें फिर एक बार दोबारा क्लिक करें उसके बाद आपके सामने काफी पेमेंट मेथड आएंगे जैसे क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और अमेज़न पे का भी ऑप्शन आएगा। आप ऐमज़ॉन प को सेलेक्ट कीजिये फिर आपको वहां अपने अमेज़न अकाउंट लॉगिन करने का इंटरफ़ेस होगा लोहिन करके आप अपनी पेमेंट जैसे हमने उदाहरण के लिए दसहजार रूपए चुनी है आपकी जितनी भी होगी उस ही हिसाब से चार्ज व फीस काटने के बाद पैसे अमेज़न पे के आपके बैंक खाते में क्रेडिट हो जायेंगे। अब दोस्तों ये ऐप्प आपको अमेज़न के पैसे को कहते में करने की सुविधा दे रहा है तो कुछ न कुछ कमिशन तोइस एप्प ने भी कमनी ही है। आप अगर ज्यादा चार्ज से बचना चाहते है तो सेटलमेंट डेट आगे की कर लीजिये। तोदोस्तोँ इतनी ही थी आज की जानकारी। 


नॉट - पेडकिया एप्प से आप सिर्फ अमेज़न पे हो नहीं बल्कि अपने क्रेडिट कार्ड या दूसरे वॉलेट्स के पैसे को भी अपने बैंक खाते में भेज सकते हैं। बकायदा आपके  सेटलमेंट टाइप यानी URGENT,HIGH,NORMAL व LOW पर ये निर्भर करता है की आपका कितना चार्ज कटता हैं अमाउंट ट्रांसफर के लिए 


IN ENGISH - Now you first click on the option of Pay to Bank, after that you have to add your bank account by clicking on the + sign there, in which you want to receive the money of Amazon Pay voucher. After adding your account, click on PAY, after that you have to fill everything in the second screen shot I have given below. Like I PURPOSE 10000 rupees in AMOUNT, you can do anything. Now one important thing is that where it is written PRIORITY, you will see four options URGENT, HIGH, NORMAL and LOW, whichever option you click on, after that you will see the date written below that at what time your amount will be settled if you choose Urgent. Your settlement will be done on the same date as you request. So after selecting all this, you click on the Pay option, then click once again, after that many payment methods will come in front of you like credit card, debit card and Amazon Pay option will also come. You select Amazon Pay, then you will have an interface to login to your Amazon account, by logging in, you can make your payment like we have chosen ten thousand rupees for example, after deducting the charges and fees accordingly, your money will be paid by Amazon Pay. Will get credited in bank account. Now friends, this app is giving you the facility to make money from Amazon, so some commission has also been reduced by this app. If you want to avoid extra charges, then advance the settlement date. So friends, this was the information for today.

Not only on Amazon Pay with the Not-Pedkia app, you can also send money from your credit card or other wallets to your bank account. It depends on your settlement type i.e. URGENT, HIGH, NORMAL and LOW, how much charge is deducted for the amount transfer.