दोस्तों हीरो भक्ति ही शक्ति है एक ऐसा टेली विज़न सिटकॉम है जिसके साथ हमारे] बचपन की काफी यादें जुडी हुई है। ये एक सुपर हीरो शो था जो हंगामा टीवी पर 30 मई 2005 से लेकरके 9 अगस्त 2007 तक टेलीकास्ट हुआ था। इसके प्रोडूसर रोनी स्क्रूवाला व ज़रीना मेहता व इसके क्रिएटर अरिफ अली थे इसके कुल 168 एपिसोडस बने थे। आज आपको उन्ही 168 एपिसोड्स में से कुछ पार्ट्स की कहानी बताने वाला हु जो की आसानी से हर कहिं पर उपलब्ध भी नहीं है। वो होने वाली है हीरो के सीजन ३ के भुजंग एपिसोड की कम्पलीट स्टोरी।
नॉट - अगर किसी को हिंदी पढ़नी न आती हो पर सुन के समझ लेता हो तो मेरे चैनल पर इस टॉपिक के ऊपर एक वीडियो भी बना दी गयी है
ENGLISH - Friends Hero Bhakti Hi Shakti Hai is one such tele vision sitcom with which we have a lot of childhood memories associated with it. It was a superhero show which was telecast on Hungama TV from 30 May 2005 to 9 August 2007. Its producers were Ronnie Screwvala and Zarina Mehta and its creators were Arif Ali, a total of 168 episodes were made. Today I am going to tell you the story of some parts out of those 168 episodes which are not easily available on the internet. Woh Haali Hai Hero Season 3 Bhujang Episode Complete Story.
Not - If someone does not know how to read Hindi but understands by listening, then a video has also been made on my channel on this topic.
क्या थी स्टोरी या कहानी ?
तो आप सबके इतने जोर देने पर मैं आपके लिए वो पोस्ट लेकर आ चुका हूं इस आर्टिकल में मैं आपको हीरो सीरियल का जो भुजंग वाला एपिसोड है उसकी पूरी कहानी बताऊंगा। और इस ब्लॉग में आपको भुजंग एपिसोड के कुछ ऐसे राज भी पता लगेंगे जो आपको हैरान कर देने वाले है आपको शायद ही ये बाते पता होंगी
क्योंकि इसका प्रतिपूर्ण टेलीकास्ट 2013 के बाद कभी हुआ ही नहीं था यानी की इसका आखिरी टेलीकास्ट 2013 में हुआ था..दोस्तो ब्लॉग में आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दू की ये जो भुजंग एपिसोड की कहानी होने वाली है उसमे मैं आपको हर एक पल की कहानी को तो नहीं समझा सकता लेकिन इस पोस्ट को देखने के बाद आपके भुजंग एपिसोड को लेकर जो संदेह है वो सब पूरी तरह से मिट जायेंगे सौभाग्य पूर्वक मुझे इसकी कहानी याद है
तो चलो अब बिना किसी देरी के शुरू होती है हीरो भक्ति ही शक्ति है भुजंग एपिसोड की कहानी तो दोस्तो भुजंग एपिसोड के पहले भाग में जो की यूट्यूब पर उपलब्ध है हमें मिलता है की सिल्वर स्प्रिंग्स स्कूल में पिप्पी सर सिल्वर क्लास मॉनिटर के लिए चुनाव करवाते हैं वो स्कूल वाले खंड के तुरंत बाद सीन सीधा ही एक मस्कुलर से आदमी (जो की हट्टा कट्टा होता है )पर जम्प होताहुआ दिखाई देता है तो उसके लिए कुछ जो कुछ लाइन है पहले ध्यान से सुनिए वो इसमे बोलता है की 'डॉ डेंजर की सुई अब उनके बेटे की हुई' तो दोस्तों यहाँ से तो हमे यही पता लगता है की भुजंग जो है वो डॉ डेंजर का बैटा है और वो अपने पीता यानिकि डॉक्टर डेंजर की मौत का बदला हीरो से लेना चाहता है हीरो को मरकर या उसको हराकर।
उसी एपिसोड में भुजंग एक बची को मोहरा बनाकर किडनैप कर लेता है ताकि हीरो उसको बचाने आये और जब वो उसे बचाने आये तब वो उसे मार सके ऐसा होता भी है दोस्तों हीरो और भुजंग के पहले टकराव में हीरो कमजोर पड़ जाता है और हीरो को वहां से भागना पड़ता हीरो के साथ वो बची भी थी। तो भुजंग एपिसोड के अगले पार्ट्स में भुजंग सिल्वर स्पिंग्स स्कूल पर एक खतरनाक अटैक कर देता है वो सिल्वर स्प्रिंग्स स्कूल का मैंन गेट है उसको उखाड़ फेंकता है उस स्तिथि को तो हीरो जैसे तैसे संभाल लेता है फिर हीरो और भुजंग की एक खतरनाक फाइट होती है
जिसमे हीरो भुजंग को नॉकडाउन कर देता है। दोस्तों अब हीरो भुजंग को बेहोसी की हालत में एक जेल में कैद कर देता है वो उसको रस्सी से एक कुर्सी पर बाँध देता है फिर हीरो को लगता है की भुजंग का काम तो होगया अब भुजंग किसीका कुछ नहीं बिगाड़ सकता
लेकिन दोस्तों आगे एक बहुत ही शॉकिंग चीज होती है वो ये की हीरो को पता लगता है की भुजंग ने फिर से तहलका मचाना सुरु कर दिया है हीरो सोचता है ये कैसे मैंने तो भुजंग को पीटकर जेल में डाल दिया था तो फिर कैसे वो सब पर अटैक कर रहा है हीरो जब जाकर उस जेल में देखता है तो ये क्या दोस्तों वहां पर तो भुजंग कैद ही पड़ा था जेल भी लोक (केद) ही पड़ी थी हीरो भी ये देखकर हैरान रह जाता है
तो दोस्तों हीरो को पता लगता है की भुजंग एक नहीं है दो भुजंग है। यानी की भुजंग जैसे दिखने वाले दो मॉन्स्टर्स है जब हीरो बहार जाकर दूसरे वाले भुजंग से फाइट कर रहा होता है तो पीछे से एक वैन में एक पतला सा आदमी निकलता है और वो हीरो को बोलता है की मैंने ये भुजंग इनवेंर किया है मैं ही हूँ जिसने भुजंग को तुम्हे मारने के लिए मोहरा बनाया था। हीरो पूछता है कौन हो तुम तो वो पतला आदमी बोलता है की मैं डॉक्टर'डेंजर उर्फ़ डॉक्टर आई आफत असली बेटा हूँ ये भुजंग बस एक पावरफुल रोबोट है उसके बाद हीरो उस आदमी की वैन में जो उसका कंप्यूटर होता है उसको वैन के साथ ही जला देता है और पूरी वैन के साथ उसका वो डिवाइस जिससे भुजंग कन्ट्रोल होता है उसको हीरो ब्लास्ट कर देता है और दोनों भुजंग रोबोट भी इसके साथ ही ब्लास्ट यानी की ख़तम हो जाते है
यहां]पर इस एपिसोड की कहानी समापत होतो है
दोस्तों ये जो जानकारी मेने आपको दी है इसकी ओरिजिनल स्क्रिप्ट तो मेने पहले ही लिख ली थी (17 july2022को ) जिस स्क्रिप्ट के बेस पर मेने इस एपीसोड की कहानी यूट्यूब पर वॉइसओवर के जरिये से समझायी थी। अब उसी स्क्रिप्ट को आप सभी के समक्ष ब्लॉग के रूप में थोड़े बहुत परिवर्तन करके प्रदर्शित कर दिया है। कृपया हमे सपोर्ट करें इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा हीरो भक्ति ही शक्ति है के प्रसंशकों को भेजकर।
Friends, I have already written the original script for the information I have given to you (on 17th july2022) on the basis of which script I explained the story of this episode through voiceover on YouTube. Now the same script has been displayed in front of all of you in the form of a blog by making slight changes. Please support us by sending this information to as many fans of hero bhakti shakti hai as possible.
0 Comments