आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुई ऐसी कुछ वेब सीरीज के बारे मैं जिनमें आपको मनोरंजन के साथ - साथ कामुकता भरे कुछ सीन्स भी देखने को मिल जाएंगे। हम आपको बेस्ट से बेस्ट वेब सीरीज या मूवी के बारे में  बताएंगे जिनमे आपको बोल्ड सीन्स की भरमार के साथ साथ एक अच्छी स्टोरी भी देखने को मिल जायेगी। हम दावे के साथ कह सकते हैं की आप इन मूवीज को देखकर के काफी उत्साहित होने वाले हैं। दोस्तों बोल्ड वेब सीरीज की लिस्ट तो हर कोई बता देता है लेकिन उनमे आपको बेहतर कहानी व स्क्रीनप्ले देखने को नहीं मिलता है अब कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनको वेब सीरीज में  बोल्डनेस के साथ साथ अच्छी कहानी भी देखनी होती हैं। तो ये पोस्ट उन दोनों तरह के लोगों के लिए होने वाली हैं इसमें आपको पता लगेगा की कोनसी वो वेब सीरीज या मूवीज हैं जिनको आप 2022 में देखकर भी बोर न हों और उसमे अच्छे बोल्ड व डर्टी सीन्स भी आपको मिल जाएं। तो अर्टिकल को शुरू करते हैं और बताते हैं आपको ऐसे ही कुछ वेब सीरीज के नाम। 

365 DAYS 365 डेज  

तो दोस्तों हमरी लिस्ट में 365 डेज मूवी हैं। यह मूवी 19 अगस्त 2020 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई थी व आपको ये हिंदी भाषा में भी मिल जायेगी। इस मूवी ने कामुकता की जीतनी भी हदें हैं वो सब पार करदी थी। इस मूवी के अब तक दो सीकुएल यानी अगले पार्ट्स भी बन चुके हैं जो की वर्ष 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किये गए हैं। और ये हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हैं। ये वेब सीरीज अपनी  बोल्डनेस और कामुकता को लेकर ही जानी जाती हैं व आप इसको देख सकते हैं। 

WHITE LINES वाइट लाइन्स 

न्यूडिटि कामुकता भोग या विलासिता या लक्ज़री लाइफ जो कुछ भी कहो वो भी इस वेब सीरीज के लिए कम हैं। ये इसमें जोए वॉकर नाम की एक लड़की अपने भाई के अचानक गायब होने व फिर बीस साल बाद उसकी लाश  मिलने से हैरान होकर खुद ही अपने भाई के मौत के राज की गूथी सुलझाने में लग जाती हैं इबिज़ा नाम के एक आइलैंड पर वह जाती है। और दोस्तों आपको बता दू की इस इलैण्ड में सब लोग विलासिता भरा जीवन व्यतीत करते हैं। दिन रात पार्टी दारू व सेक्स। उसके अल्वा तो उनको शायद कुछ सूझता ही नहीं। लेकिन आपके लिए ये शो काफी मजेदार रहने वाला हैं। काफी बोल्ड सीन्स व मनोरंजक लम्हों से भरपूर ये वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में भी मिल जाएगी। 
और ये सीरीज 15 मई 2020 को रिलीज हुई थी व इसका एक ही सीजन अबतक बना हैं इसका दूसरा सीजन नहीं आएगा क्युकी उसको नेटफ्लिक्स ने कैंसल कर दिया हैं। शो मिस्ट्री ,ट्रिलर व ड्रामा Genre से सम्बन्ध रखता हैं। 


MASTRAM मस्तरम 

दोस्तों बोल्डनेस व कामुकता की बात हो और उस लिस्ट में मस्तराम का नाम न हो ऐसा भला हो सकता हैं क्या ये वेब सीरीज इतनी बोल्ड सीन से भरपूर थी की एमेक्स प्लेयर को इसे बैन ही करना पड़ गया था। तो सीरीज आपको देसी तड़के के साथ ऑनलाइन या टेलीग्राम वगेरा पर कहीं भी मिल जायेगी। इसमें केनिशा अवस्थी ,अंशुमान झा व रानी चटर्जी इत्यादी ने अभिनय किया हैं। इस शो में कुल 10 एपिसोड 1 सीजन के साथ उपलब्ध हैं 

SABJIWALI सब्जीवाली 

मस्तराम वेब सीरीज के बाद में सब्जीवाली ऐसी वेब सीरीज हैं जो हाल ही में देशी तड़के के साथ बोल्डनेस व कामुकता से रिलीज़ हुई हैं ये इंडियन वेब सीरीज हैं और 18 + भी हैं। इसकी ज्यादा जानकारी तो हमारे पास उपलब्ध नहीं पर आप इसे ऑनलाइन आसानी से देख देख सकते हैं हमारा काम आपको सजेस्ट करना था जो हमने कर दिया। 

 सेक्स लाइफ 

दोस्तों ये वेब सीरीज खतरनाक रूप से बोल्ड है आपसे ये सुझाव रहेगा की अगर आप रफ्फ यानि की डर्टी वाले सीन्स वाली सीरीज की तलाश में हैं तो ये सीरीज आपको उत्साहित व आकर्षित कर देने वाली  हैं।  दोस्तों इसकी कामुकता को शब्दों में बयां करना आसान नहीं इसको तो आप बस जाकर के नेटफ्लिस पर देख लीजिये सबसे अछि बात की ये हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हैं आपको मिल जाएगी। ये एक अमेरिकन ड्रामा सीरीज हैं। इसके सिर्फ 8 एपिसोड हैं। 


DARK DESIRE डार्क डिजायर 




दोस्तों ये वेब सीरीज मेरी खुदकी फेवरेट सीरीज हैं क्यूंकि इसमें बोल्डनेस के साथ साथ ही शो की स्टोरी पर भी काफी ध्यान दिया गया हैं।  2 सीजन्स के साथ रिलीज़ हुई ये वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगी और दोस्तों सबसे ख़ास बात तो ये की आप इस शो की लीड एक्ट्रेस मैट पेर्रोनी MAITE PERRONI की अदाओं व हुसन के दीवाने हो जाओगे। ये एक सस्पेंस थ्रिलर व इरोटिक थ्रिलर वेब सीरीज हैं व इसकी स्टोरी व शूटिंग स्पेन में बेस्ड हैं ये एक स्पेनिश शो हैं इसके पहले सीजन में 18 व दूसरे सीजन में 15 एपिसोड के साथ टोटल 33 एपिसोड हैं इसका दूसरा सीजन हाल हो में 2022 में ही रिलीज़ हुआ था।