भगवान श्री कृष्ण की डेट ऑफ़ बर्थ क्या थी ? जान लो आज इस पोस्ट में।  

आप सब लोग भगवान श्री कृष्ण प्रभु श्रीकृष्ण या नारायण से तो परिचित ही हैं लेकिन क्या आपके दिमाग में कभी ये सवाल नहीं उमड़ा की हम आज हम जिन श्री कृष्ण को जैसे भी मानते हैं। या जैसे भी उनकी उपासना करते हैं। लेकिन असल में श्री कृष्ण कैसे थे ? उनका चरित्र कैसा था। वह कितने वर्ष जिए थे ? उनकी आज के ज़माने के टाइमजोन के हिसाब से क्या डेट ऑफ़ बर्थ बनती हैं ? इसी के बारे में आज हम जानने वाले हैं। उसी पर थोड़ा सा प्रकाश डालने वाले हैं। इस पोस्ट के माध्यम से हम उन लोगों की बोलती बंद कर देंगे जो की श्री कृष्ण को एक काल्पिनक किरदार बताकर व उनके चरित्र पर तरह तरह के आरोप लगाते हैं। पर उन मूर्खों को कौन ही समझाए की तथ्य तो तथ्य ही होता हैं।  श्री कृष्ण जैसे महायोगी , महापराक्रमी , व महाशक्तिशाली महापुरुष  व ऐसी तेजस्वी आभा के  व्यक्ति सदियों युगों में एक बार जनम लेते हैं। जो भी लोगों को पचता नहीं क्यूंकि लोगों का खुदका तो कोई चरित्र ही नहीं होता हैं। खेर अब बताते हैं आपको श्री कृष्ण के बारे में। 

All of you are familiar with Lord Shri Krishna, Lord Shri Krishna or Narayan, but has the question never arisen in your mind that whatever we believe in Shri Krishna today. Or whatever they worship. But how was Shri Krishna in reality? What was his character like? How many years did he live? What is the date of birth according to their present day timezone? Today we are going to know about this. Let's shed a little light on that. Through this post, we will stop speaking of those people who make all kinds of allegations against Shri Krishna by calling him a fictional character and his character. But who can explain to those fools that facts are facts. Great yogis like Shri Krishna, great mighty, and super powerful great men and people of such a brilliant aura are born once in centuries and ages. Whatever people do not digest because people do not have any character of their own. Kher now tells you about Shri Krishna.

श्री कृष्ण जी की जनम तिथि 

तो दोस्तों सबसे पहले तो मुख्य मुद्दे पर ही आते हैं। तो दोस्तों जान लो तारीख से भी ज्यादा गहरा ज्ञान

श्री कृष्ण भगवान रात्रि के तीसरे प्रहर बारह बजने के ठीक बाद। उस दिन अस्टमी तिथि व कृष्ण पक्ष था भाद्र पद मास था व शर्ध ऋतू थी व आज के साल से  5194 वर्ष पूर्व श्री कृष्ण जी का जनम हुआ था।

महाभारत के युद्ध के समय उनकी आयु लगभग 56  वर्ष थी  


birth time of shri krishna ji


So friends, first of all let's come to the main matter. So friends, know that the knowledge is deeper than the date

Lord Krishna was born in the third prahar of the night just after twelve o'clock. That day was Ashtami Tithi and Krishna Paksha was Bhadra pad month and it was Shardh season and . from today's date, 5194 years ago Shri Krishna ji was born.

He was 56 years old at the time of Mahabharata war.

श्री कृष्ण जी कैसे थे ?

जब श्री कृष्ण अनेकों युद्ध लड़के और जित के भी आये थे तब उनकी पत्नी रुक्मणि जी ने उनसे एक बार कहा था की आप जैसा ही एक चरित्रवान धर्मात्मा पुत्र मुझे चाहिए। इतने महान थे श्री कृष्ण भगवान। उन्होंने 12 वर्ष तक बद्रिक आश्रम हिमाल्य की कंदराओं में तपस्या की थी। फिर उसके बाद उनके पुत्र का जनम हुआ था। जिनका नाम प्रद्युमन था। दोस्तों जब प्रद्युम्न और श्री कृष्ण एक साथ चलते थे तो ये बता पाना मुश्किल हो जाता था की कौन श्री कृष्ण हैं या कौन उनका पुत्र प्रद्युमन। ऐसे बलशाली वीर्यवान व महावीर थे श्री कृष्ण। भगवान श्री कृष्ण को राश्लीला करने वाला व गोपियों  नाचने वाला कुछ लोगों द्वारा कहा जाना उनके प्रभावशाली चरित्र पर एक धब्बा हैं। ऐसा कहना मूर्खता, पाप और अज्ञानता ही हैं। 

श्री कृष्ण को योगिराज के नाम से जाना जाता हैं। 

भगवान श्री कृष्ण इस पृथ्वी पर 125 वर्ष 08 महीने और 07 दिन जीवित रहे। लेकिन, भगवान श्री कृष्ण का युग सर्वोच्च ईश्वर का युग है।

"जिसके पास विद्या ,तप ज्ञान ,शील या गुण और धर्म में से भी कुछ नहीं है वह लोग एक ऐसा जीवन व्यतीत करते हैं जो व्यर्थ हैं।"

How was Shri Krishna ji?


When Shri Krishna had come with many war boys and victors, then his wife Rukmani ji wanted a virtuous son of character like himself. Lord Krishna was so great. He did penance for 12 years in the caves of Badrik Ashram Himalaya. Then after that his son was born. His name was Pradyuman. , when Pradyumna and Shri Krishna used to walk together, it used to be difficult to tell who is Shri Krishna or who is his son Pradyuman. Shri Krishna was such a powerful  and Mahaveer. 

Shri Krishna is also known as Yogiraj.

Lord Shri Krishna lived on this earth for 125 years 08 months and 07 days. But, the era of Lord Shri Krishna is the age of the Supreme God.


"He who has no knowledge, austerity, knowledge, modesty or virtue and religion, he leads a life which is meaningless."