तो दोस्तों जैसा की आप सब को पता ही होगा की हाल ही में आईपीएल 2023 के कोलकाता बनाम गुजरात के मैच में एक नए युवा प्लेयर ने आखिरी ओवर में अपना जलवा बिखेर दिया था और लोगों को हैरान भी कर दिया था। जी हाँ हम बात कर रहे हैं रिंकू सिंह की जो की कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते है जिसने गुजरात के सामने मैच में आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के जड़कर कोलकता को जीत दिलाई और लगभग असंभव से दिखने वाले मैच को गुजरात के हाथों से छीन लिया और जीत को अपने और अपनी टीम के नाम किया। 

तो आज हम आपको बताएंगे रिंकू सिंह की ही तरह ऐसे कारनामे करने वाले TOP ऐसे ही लम्हो और प्लेयर्स के बारे में और उससे पहले रिंकू सिंह कौन है उसकी भी सक्षेप में जानकरी देंगे। तो इस पोस्ट के साथ बने रहिये 



Who is Rinku Singh? IPL 2023

तो सबसे पहले रिंकू सिंह की बात करें तो रिंकू सिंघ एक भारतीय क्रिकेटर है जो वर्तमान में कोलकाता टीम के लये आईपीएल में खेलता है और घरेलु क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते है। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज़ है और दाएं हाथ से ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी भी करना जानते है 9 अप्रैल 2023 को गुजरात के खिलाफ आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के मारने के बाद रिंकू सिंह का नाम हो गया और उन्हें काफी प्रशंशा  भी मिली। रिंकू सिंह को अब जूनियर रैना के नाम से भी जाना जाने लगा है 

Rinku Singh Personal Life 

रिंकू सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1997 को अलीगढ उत्तरप्रदेश में हुआ और वो अपने पांच भाईओं में तीसरे हैं उनके पिता का नाम खानचन्द्र सिंह है अपने शुरुवाती वर्ष रिंकू ने 2 साल तक एक छोटे से क्वार्टर में रहकर गुजारे 

HeightIn Centimeter - 165cmIn Meters - 1.65mIn feets and inches- 5'5"
Body MeasurmentsChest: 42 InchesWaist: 32inchesBiceps: 14inches
WeightIn KG: 70kgIn Pounds: 154 IbsN/A
Date Of Birth (Age)12 OCT 199725years (As of 2022)Birthplace - Aligarh UP, India
Zodiac SignLibraSchool - DPS AligarhRelgion - Hindu
Full NameRinku Khanchandra SinghNicknamesJunior Raina, Lord Rinku Singh


Top 5 IPL Knocks Like Rinku Singh

अब हम बात करेंगे कुछ ऐसे  ही आईपीएल मूमेन्टस के बारे में जब किसी क्रिकेटर ने मुश्किकल समय में भी मैच को अच्छा निकल दिया हो और लोगों को भोचका कर दिया हो। तो पांच ऐसे मूमेन्ट्स के प्लेयर्स के नाम और कोनसे मैच में उनहोने ऐसे कारनामे किये ये हम आपको आज बताने वाले हैं। 

Rahul Tewatia VS Kings 11 Punjab


तो दोस्तों सबसे पहले तो बात करेंगे आज से तीन साल पहले हुए मैच के बारे में ये मैच पंजाब और राजस्थान के बिच में था। तो बात ये है की राजस्थान और पंजाब के बीच में साल 2020 को मुकाबला खेला गया जिसमे पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 223 रन बनाये और राजस्थान को 224 रनों का बड़ा टारगेट दे दिया था। और सबको लग रहा था की ये मैच तो आसानी से पंजाब जीत जाएगी लेकिन उस दिन नियति को कुछ और ही मंजूर था हुआ यूँ की आखिर की 18 बॉल्स में राजस्थांन को जीत के लिए 51 रन्स चाहिए थे और मैच राजस्थान के हाथ से निकलता ही जा रहा था और फिर अठारवें ओवर में राहुल तेवतिया ने पांच छक्के मारे शेल्ड्रॉन कॉट्रेल की बॉलिंग पर। और फिर बाद में ये मैच राजस्थन ने जीत लिया था। 


AB De Villiers VS Rajasthan Royals

Top  IPL Knocks Like Rinku Singh Hindi
Top  IPL Knocks Like Rinku Singh Hindi


दोस्तों इस मैच को तो सायद बेहद से लोग भूल भी चुके होंगे ये मैच साल 2020 में राजस्थन रॉयल्स और आरसीबी के बीच खेला गया था इसमें आरसीबी ने चेस करने का फैसला किया था आखिर में 360 डिग्री प्लेयर एबी डेविलयेर्स ने सिर्फ 22 बॉल्स में 55 रनों की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम आरसीबी को जीत दिलाई थी।