दोस्तों नमस्कार स्वागत है आपका आज की इस पोस्ट में। तो आज के हमारे इस पोस्ट पर हम आपसे जिओ सिनेमा एचबीओ कॉन्टेंट के बारे में चर्चा करने वाले हैं हम आपको सुझाव देंगे की आखिर आपको जिओ सिनेमा पर HBO  के कौन कौनसे शोज और वेब सीरीज या मूवीज देखने चाहिए। दरअसल बात ये है की हाल ही में जिओ सिनेमा और अंतरास्ट्रीय स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म कंपनी HBO और जिओ सिनेमा के बीच एक बहुत बड़ा कॉन्ट्रैक्ट और डील साइन हुई है जिसके चलते अब जिओ सिनेमा पर HBO MAX ओरिजिनल का लगभग सारा कॉन्टेंट उपलब्ध हो गया है अब आप जिओ सिनेमा पर अपने पसंदीदा विदेशी सीरीज और टीवी शोज का आनंद ले सकते हैं। और जो शो आपको नहीं पता है और आप जानना चाहते हैं की कौनसे या क्या शोज देखने चाहिए उनकी जानकारी आज के इस पोस्ट में आपको दी जायेगी। 

Jio Cinema HBO Best Series And Movies To Watch Hindi 2023


तो पोस्ट शुरू करने से पहले आपको बता दूँ की जिओ सिनेमा के HBO शोज और मूवीज जो आपको देखने चाहिए उनकी लिस्ट या नाम आपको निचे एक एक करके संक्षिप्त विवरण के साथ दिए जा रहे हैं। आशा करता हूँ की आर्टिकल पसंद आने पर आप इसे अपने मित्रों व अन्य के साथ शेयर जरूर करेंगे। तो चलिए प्रारम्भ करते हैं। 


SUCCESSION

तो दोस्तों HBO  का जो शो आपको देखना चाहिए और जो आपको भरपूर मनोरंजन देगा उनमे से ही एक है आज से 4 से 5 साल ही पहले आया सक्सेशन यह शो कॉमेडी ड्रामा,ब्लैक कॉमेडी, फॅमिली ड्रामा व ट्रैजिक कॉमेडी का मिश्रण प्रस्तुत करता है। इस शो के क्रिएटर JESSE ARMSTRONG हैं व प्रोडक्शन कंपनी में HBO ENTERTAINMENT, GARY SANCHEZ PRODUCTIONS आदि का नाम आता है। सक्सेशन शो के अब तक चार सीजन और 39 एपिसोड आ चुके हैं इसका कंट्री ऑफ़ ओरिजिन अमेरिका है और यह सीरीज इंग्लिश भाषा में उपलबध है। सक्सेशन का पहला सीजन 3 जून 2018 को और चौथा सीजन हाल ही में 28 मई 2023 को रिलीज़ हुआ है। तो आप लोग अगर सोच रहे है की भारत में वर्तमान में जिओ सिनेमा पर कोनसा शो देखें तो ु ये आपके लिए एक अच्छा मनोरंजक शो हो सकता है। 


DEXTER

आगे आता हैं मेरा पर्सनल फेवरेट और जिसे मैं आपको भी बिलकुल सजेस्ट करूँगा इसका नाम है डेक्सटर DEXTER  दोस्तों वैसे ये शो भी आपको जिओ सिनेमा की HBO वाली बड़ी सब्सक्रिप्शन के साथ देखने को मिल जाता है। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर और सीरियल किलर, क्राइम ड्रामा डार्क कॉमेडी शो है। इस शो का पहला  01 अक्टूबर 2006 को और आठवां सीजन 22 सितम्बर 2013 को रिलीज़ हुए थे इसके टोटल आठ सीजन और 96 एपिसोड उपलब्ध है और इसका आखिरी सीजन का नाम DEXTER: NEW BLOOD है जिसमे इसकी एंडिंग स्टोरी दिखाई गयी है इसमें  MICHAEL C HALL, JENNIFER CARPENTER आदि ने एक्टिंग की है 

मैं आपको बता दूँ की अगर आपको सस्पेंस थ्रिलर और ऐसे शो पसंद आते है जिसमे रीयलिस्टिक स्टोरी दिखाई गयी हो तो यह शो डेक्सटर सस्पेंस और थ्रिल की उच्तम सीमा को छू सकता है आप इस शो को देखने के बाद इसे दूसरे शो से भी जोड़ पाएंगे की कैसे कुछ शो है जिन्होंने डेक्सटर से प्रेरणा लेकर सीरीज या सीन बनाये है। शो में आपको काफी खून खराबा भी देखने को मिलेगा तो ध्यान से देखें। इस शो के बैकग्राउंड म्यूजिक भी कमाल के है और शुरुवाती सीजन तो  बेहद ज्यादा रुचिकर लगते हैं। 

क्या डेक्सटर हिंदी में उपलब्ध है ? 
जी हाँ इस शो को आप हिंदी SUBTITLE ऑन करके देख सकते है जो की अमेज़न प्राइम इंडिया पर तो उपलब्ध है पर जिओ सिनेमा का मुझे पता नहीं। तो आप इस सीरीज को जरूर देखें। 



GAME OF THRONES

दोस्तों गेम ऑफ़ थ्रोन्स किसी परिचय की मोहताज तो नहीं हैं लेकिन हम आपकी जानकारी के उदेशय से बता दें की आप इसे भी जिओ सिनेमा पर आसानी से देख सकते हैं। गेम्स ऑफ़ थ्रोन्स के जॉनरा की बात करें तो ये ACTION, ADVENTURE,FANTASY, DRAMA और TRAGEDY शो है इसे DAVID BENIOFF और D.B. WEISS ने क्रिएट किया था। इस शो की ओरिजिनल कंट्री यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ़ अमेरिका है और इसके टोटल 8 सीजन और 73 एपिसोड है इसका पहला सीजन 17 अप्रैल 2011 व आठवां सीजन 19 मई 2019 को रिलीज़ को रिलीज़ हुआ था। वैसे यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शोज में से एक बन चूका है तो इसे देखना तो बनता है। 



CHERNOBYL


दोस्तों अगर आपको ऐसे शो पसंद आते हैं जिनमे दुनिया की तबाही और प्राकृतिक त्रासदी आदि जैसे मुद्दों को शामिल किया गया हो तो चर्नोबिल जो की HBO की एक मिनी सीरीज है आपको काफी पसंद आ सकती है चेर्नोबिल एक हिस्टोरिकल ड्रामा डिजास्टर और ट्रेजेडी यानि त्रासदी वेब सीरीज है इसके पांच एपिसोड उपलबध है और एक ही सीजन बना हैं। इसका सीजन 6 मई 2019 को रिलीज़ हुआ था। इसे आप जिओ सिनेमा  पर आसानी से देख सकते हैं। 
 

THE WIRE

HBO जिओ सिनेमा कॉन्टेंट में आगे आता है जून 2 2002 से 9 मार्च 2008 तक चला शो द वायर यह एक अमेरिकन क्राइम ड्रामा टेलीविज़न सीरीज है जिसके पांच सीजन 60 एपिसोड के साथ उपलब्ध है। इसे भी आप  आसानी से देख सकते हैं। 

THE SOPRANOS

अब जिस शो की बात हम करने जा रहे हैं उस शो ने टीवी इतिहास में मिसाल पैदा कर दी थी इसे हम टीवी इतिहास के उच्चतम शो व कलाकारी का उछत्तम शिखर भी कहें तो कोई अतिश्योक्ति न होगी क्यूंकि इसे देखने के बाद आप भी सोचने पर मजबूर हो जाओगे की कोई सीरियल इतना असली जैसे कैसा लग सकता है। तो द सोपरनोस शो टोनी सोप्रानो नामक एक मोब बॉस या माफिया बॉस के इर्द गिर्द घूमता एक माफिया के दैनिक जीवन उनमे होने वाली घटनायें और एक माफिया के जीवन की परेशानियों एक साथ साथ शो में दार्शनिक दृष्टिकोण भी दिखाया गया हैं शो में मेन्टल हेल्थ आदि मुद्दे भी दिखाए गए हैं। टोनी सोप्रानो के दैनिक जीवन में चलने वाली घटनाओं और चरित्र आदि को हम आम जीवन से भी जोड़ कर  देख सकते हैं। 

कुल मिलकर इस शो को देखना ऐसा है जैसे किसी के असल जीवन में झाँक कर देखना होता है इसके कुल 6 सीजन हैं व 86 एपिसोडस है व पहला सीजन 10 जनवरी 1999 को और आखिरी यानि छठा सीजन 10 जून 2007 को रिलीज़ किया गया था। यह भी जिओ सिनेमा पर उपलब्ध है इतना पुराना शो होने के बावजूद भी आज भी इसे पसंद किया जाता है। 

ब्रेकिंग बैड और डेक्सटर जैसे शो इसके बिना आज नहीं होते 

एक बार ब्रेकिंग बैड के एक्टर ब्रायन जो की वालटर वाइट का रोले निभाते है उन्होंने कहा था की द  सोपरानोज का टोनी सोप्रानो नहीं होता तो आज वालटर वाइट भी नहीं हो पाता। अब आप खुद ही सोच सकते है की सोप्रानो सीरीज क्या चीज हैं। 


आगे जो भी शो हैं उनके नाम और केटेगरी की लिस्ट आपको निचे उपलबध करवा रहा हूँ 

SHOWSPLATFORMGENRE
SIX FEET UNDERJIO CINEMA HBODRAMA,COMEDY,DARK COMEDY,
TRUE DETECTIVEJIO CINEMA HBODETECTIVE FICTION,THRILLER
SILICON VALLEYJIO CINEMA HBOCOMEDY
BROADWALK EMPIREJIO CINEMA HBODRAMA,HISTORY DRAMA
BAND OF BROTHERSJIO CINEMA HBOWAR DRAMA
SHARP OBJECTSJIO CINEMA HBOPSYCHOLOGICAL THRILLER
SEX AND THE CITYJIO CINEMA HBOROMENTIC COMEDY DRAMA
THE LEFTOVERSJIO CINEMA HBOSUPERNATURAL,FICTION,DRAMA
DEADWOODJIO CINEMA HBOPERIOD DRAMA
CURB YOUR ENTHUSIASMJIO CINEMA HBOCRINGE AND DARK COMEDY