नमस्कार आप को दोस्तों तो आज के इस पोस्ट में हम आपको नेटफ्लिक्स और अन्य प्लेटफार्म पर हाल ही में आयी हुई और पहले की कुछ चुनिंदा बोल्ड वेब सीरीज या शोज के बारे में बताने वाले हैं जिन्हे आपको देख लेना चाहिए या अगर आपको बोल्ड और कामुक व रिलेशनशिप के मुद्दों वाले शो पसंद आते है तो हम आपको चार से पांच ही ऐसे नाम बताएंगे जो देखने लायक हो क्यूंकि ज्यादा नाम बता भी दें तो कहाँ आप सारी सीरीज एक ही दिन में थोड़ी देख लेंगे इसलिए इस पोस्ट या लेख को अंत तक जरूर पढ़ें और जान लीजिये।
![]() |
Hot Web Series to Watch 2023 Hindi Dubb |
FAKE PROFILE फेक प्रोफाइल
दोस्तों ये नेटफ्लिक्स या इसी साल आया हुआ शो है यानि 2023 में इसे रिलीज़ किया गया है। वैसे तो यह एक स्पेनिश शो है जो की आपको हिंदी में नेटफ्लिक्स पर मिल जायेगा इसे 31 मई 2023 को रिलीज़ किया गया था और यह एक EROTIC THRILLER शो है जिसका पहला सीजन ही इस साल आया है। इसके कहानी की संक्षेप में बात करें तो वो निचे पढ़ लीजिये
इसक कहानी - तो यह कहानी है कामिला नाम कोई एक लड़की जो की एक डेटिंग एप्प पर अपनी सेक्सी प्रोफाइल बनाकर एक आदमी से मिलती है लेकिन धीरे धीरे कैसे उसे कुछ ऐसे सच पता चलते हैं जो उसे हैरान या भोचक्का कर देते हैं इसे जानने के लिए देखिये नेटफ्लिक्स का शो फेक प्रोफाइल जिसमे आपको बोल्ड सीन्स और काफी मनोरंजन भी मिल जायेगा।
SEX LIFE
अगली सीरीज शायद आपने पहले भी सुनी होगी इस सीरीज ने बोल्डनेस की सारी हदें ही पार कर दी है इसका दूसरा सीजन इस साल ही रिलीज़ किया गया है। अभी तक इस शो के दो सीजन आ चुके हैं जिसमे टोटल 14 एपिसोड है और यह हिंदी में भी उपलब्ध है पहला सीजन 2021 और दूसरा मार्च 2 2023 को ही रिलीज़ हुआ है। इसे नेटफ्लिक्स पर आप आसानी से देख सकते है।
DARK DESIRE
अब आता है मेक्सिकन क्राइम थ्रिलर शो डार्क देसिरे जो की 2 सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर आपको आसानी से मिल जायेगा वो भी हिंदी भाषा में ही। आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की ये शो काफी बोल्ड सीन्स से भरपूर शो है और इसमें कुल 33 एपिसोडस आपको देखने को मिलेंगे पहला सीजन 2020 और दूसरा सीजन 2022 को रिलीज़ हुआ था।
YOU
इस लिस्ट का आखिरी पर सबसे हटके शो नेटफ्लिक्स का 4 सीजन के साथ अवेलेबल यू है इस शो में अगर आपकप साइकोलॉजिकल थ्रिलर पसंद है तो आप इसके दीवाने भी हो सकते है नेटफ्लिक्स पर ये शो आपको हिंदी भाषा में भी मिल जायेगा और इसके मैन किरदार जो गोल्डबर्ग को बेहद पसंद किया जाता है इसकी हिंदी डबिंग हमे बाकी सभी शो से बेस्ट व हटके लगी मैन किरदार की हिंदी डबिंग भी कमाल है और इसमें आपको बोल्डनेस के साथ भी अछि कहानी और स्टोरीलाइन देखने को मिलने वाली है तो आप इसे जरूर देखें
0 Comments