नमस्कार दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट पे हम आपको नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध डरावनी यानि की हॉरर व हॉन्टेड वेब सीरीज और कुछ मूवीज के नाम व संक्षेप में जानकारी देने वाले है जिनको देख कर आप डर का असली मतलब क्या होता होता है ये महसूस कर पाएंगे और अगर आप काफी समय से ऐसे मूवीज या सीरीज की तलाश में है तो हम आपकी तलाश को ख़तम करने में आपकी मदद करेंगे। इस पोस्ट में हम आपको उन डरावनी सीरीज के नाम बता कर जिनको की आपको देखना चाहिए अगर आपको डरवाने और रहस्यमई कहानिया देखना अच्छा लगता है। इतना ही नहीं हम आपको उन्ही शोज या फिम्लों के बारे में बताएंगे जो की हिंदी में आसानी से उपलब्ध हो। तो अब ज्यादा मुद्दे को न खींचते हुए आपको बताते हैं उन शोज वगेरा के नाम जो आपको मनोरंजन दे सकें।
![]() |
Horror Movies Shows Netflix Hindi List |
नॉट - हम इस आर्टिकल या पोस्ट की शुरुवात करने से पहले आपको बता दें की इसमें हम आपको देखने लायक अच्छे कंटेंट ही बताएंगे और दूसरे आर्टिकल्स की तरह इस पोस्ट को फालतू में ज्यादा लम्बा नहीं खींचेगे।
The Haunting of Hill House
तो सबसे पहले जिस शो के बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसका नाम The Haunting of Hill House है।
यह अमेरिकन ड्रामा हॉरर सीरीज है जिसे माइक फ्लैनगन ने बनाया है। यह सीरीज इसी नाम के 1959 के एक नावेल पर निर्मित की गयी हैं। यह 12 OCTOBER 2018 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गयी थी व हिंदी भाषा में भी उपलबध है। इसकी कहानी दो समयावधियों के बीच बदलती रहती है, जिसमें पांच वयस्क भाई-बहनों का अनुसरण किया गया है, जिनके हिल हाउस में असाधारण अनुभव आज भी उन्हें परेशान कर रहे हैं, और फ्लैशबैक में 1992 की घटनापूर्ण रात तक की घटनाओं को दर्शाया गया है जब परिवार हवेली से भाग गया था। इसमें आगे कया होता है जानने के लिए कृपया नेटफ्लिक्स पर इसे देख लें।
The Haunting of Bly Manor
The Haunting of Bly Manor को भी माइक फ्लानागन ने ही बनाया है इसमें आपको हिल हाउस वाले ही एक्टर देखने को मिलेंगे लेकिन अलग किरदार में माइक फ्लैनगन की यही बात थोड़ी विचित्र है की वह उन्ही एक्टर्स को दोबारा नए शो में कास्ट करते है फिर नए किरदार में उनसे अच्छा प्रदर्शन निकलवा पाते हैं। तो इस शो की बात करें तो यह 09 OCTOBER 2020 को रिलीज़ हुआ था जो हिंदी भाषा में भी उपलब्ध है। यह ड्रामा हॉरर सुपरनैचुरल आदि केटेगरी से मिश्रित है। इसमें कुल 9 एपिसोड्स है।
द हॉन्टिंग ऑफ बलाई मैनर यूनाइटेड किंगडम में इसी नाम के ग्रामीण इलाके की जागीर में होने वाली घटनाओं का अनुसरण करता है, ज्यादातर एक युवा अमेरिकी के आगमन पर, जिसे बलाई में रहने वाले दो बच्चों के लिए अनु जोड़ी के रूप में काम पर रखा गया था, और जो इस बात से अनजान है कि वह जगह प्रेतों से दूषित है। इसे 9 अक्टूबर, 2020 को रिलीज़ किया गया था और इसे आलोचकों से सकारात्मक समीक्षा मिली।
The Fall Of House Of Ushers
अब आती है साल 2023 में ही रिलीज़ की गयी यह सीरीज The Fall of The House of ushers यह सीरीज भी पिछली दोनों सीरीज की तरह माइक फ्लानागन द्वारा ही निर्मित की गयी है। इसको 12 अक्टूबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर हिंदी डबिंग के साथ ही रिलीज़ किया गया था। इसमें कमाल के हॉरर सस्पेंस सीन्स आपको देखने को मिलते है। इसमें एक फार्मा कंपनी के करप्ट मालिक और कैसे उसने एक एक परिवार के सदस्यों को खोया किस बुरी शक्ति ने उन्हें बेरहमी से मारा और उस फार्मा कंपनी से जुडी और भी कहानी दिखाई गयी है। हम आपको इसे देखने का सुझाव देते हैं। इसे नेटफ्लिक्स पे आसान हिंदी भाषा में देखें।
Archive 81
दोस्तों नेटफ्लिक्स हॉरर कंटेंट की बात हो और इस सीरीज का नाम न हो ऐसा हो नहीं सकता क्यूंकि साल 2022 के 14 जनवरी को रिलीज़ की गयी यह सीरीज एक सुपरनैचुरल मिस्ट्री थ्रिलर है जो की हिंदी भाषा में भी आपको देखने को मिलेगी यह इसी नाम के एक पॉडकास्ट पर बेस्ड थी। इसके कुल आठ एपिसोड है। इसमें आपको पुरानी टेप्स को रिपेयर करने वाले डैन टर्नर नाम का व्यक्ति जिसको अचानक से एक बड़ी व रहसमयी कंपनी द्वारा हायर कर लिया जाता है अब इन टेप्स में ऐसा क्या खौफनाक छुपा हुआ है यह जानने के लिए तो आपको यह सीरीज देखनी होगी।
Gerald's Game
2017 के सितम्बर के महीने में रिलीज़ हुई ये खोफनाक फिम्ल आपको क्रूररता और सेंसेटिव सीन्स दिखाके हैरान कर देने वाली है। यह एक अमेरिकन साइकोलॉजिकल हॉरर थ्रिलर है। जिसको माइक फ्लैनगन ने बनाया है और आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
0 Comments