दोस्तों  AEPS  के बारे में तो आप सभी को पता होगा। जिससे की हम आधार से पैसे निकल सकते हैं फण्ड ट्रांसफर कर सकते है। बिजली बिल भुगतान र सकते है, रिचार्ज व ओटिटी सबस्क्रिप्शन  इत्यादि काम एक ही ऐप्प  या वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है।  आज मै  आप सब को पुरे विस्तार के साथ  बताऊंगा और समझाऊंगा  की कैसे आप AEPS के द्वारा अच्छा खासा कमिशन भी पा सकते है और ग्राहकों से भी अपने निकासी या रिचार्ज पे कुछ पैसा ज्यादा लेकर अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।  सबसे पहले जानते हैं की आपको क्या करना होगा 
आपको  एक ऐसे  AEPS ऐप्प  को इस्तेमाल करना होगा जो की आपको आधार निकासी पर ज्यादा कमिशन दे 
अब आप पूछेंगे की भाई अब हम ऐसा ऐप्प कहाँ से ढूंढें? चिंता मत कीजिये दोस्तों मैं टॉप AEPS ऐप्प्स  की लिस्ट लेकर ही आया हूँ 
 

1. Pay Nearby 

टॉप AEPS की लिस्ट में सबसे पहले बात करते है काफी मशहूर बीसी एजेंट सर्विस पे नियर बाई की।  दोस्तों ये ऐप्प भी  काफी अच्छा ऐप्प है 
नियर बाई टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड भारत सरकार के स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत पंजीकृत एक डीआईपीपी प्रमाणित फिनटेक कंपनी है, जिसे डिजिटल बैंकिंग और भुगतान उद्योग में अनुभव वाले पेशेवरों की एक टीम द्वारा अप्रैल 2016 में स्थापित किया गया था। टीम भुगतान और लेनदेन प्रौद्योगिकी स्थान की गहरी अंतर्दृष्टि और समझ पर काम करती है। PayNearby डिजिटल प्रधान, एक बढ़ता हुआ आकांक्षी समुदाय है।

Paynearby के चार्जेज - दोस्तों अब आपको बतातें है की इसका रिटेलर बनने के लिए आपको क्या करना होगा। दोस्तों इसका रिटेलर बनने के लिए आपको इसकी ID बनानी होगी। उसके लिए आपको 1000 से 1500 रुपए तक का प्लान लेना होगा। आपको बता दें की ये ऐप्प की NPCI के साथ डायरेक्ट पार्टनरशिप है।
तो आपको सेफ्टी फ सिक्योरिटी की तो कोई दिक्कत नहीं आने वाली है इस में में आपके पैसों का रियल टाइम यानी की तुरंत आपके बैंक कहते में सेटलमेंट हो जाता है

2. FINO MITRA 

हमारी लिस्ट का दूसरा प्लेटफार्म है फिनो मित्र ऐप्प। ये एप्प भी आपको दूसरे एप्प्स की तरह ही आधार विथड्रावल बिल भुगतान अन्य कई सुविधा देता है पर इसकी ईद लेने पर भी आपको निर्धारित चार्ज तो देना ही होगा। अब तक्क हम तो अप्प्स की चर्चा कर चुकें है पर दोनों एप्प ही हमसे आईडी के लिए कोई न कोई शुल्क तो लेते ही है पर चिंता मत कीजिये मै आगे आपको इन सबसे ज्यादा अच्छे व ऐसे एप्प के बारे में बताऊंगा जो की आपसे इन सब सर्विसेज पर कोई चार्ज नहीं लेगा और आपकी जरूरतों को भी पूरा करेगा। चलिए अब संक्षेप में थोड़ा फिनो मित्र को जानते है।

फिनो पार्टनर को फिनो मित्र भी कहा जाता है। यदि आप फिनो पेमेंट बैंक मित्र हैं और आप फिनो मित्र लॉगिन पेज में लॉग इन करना चाहते हैं, तो हम आपको आधिकारिक मोबाइल ऐप का उपयोग करने की सलाह देते हैं। ऐप का नाम मित्रा ऐप है।

3. SPICE MONEY

तो हमारी लिस्ट का तीसरा, सबसे आखिरी , सबसे ज्यादा हटके एप्प  है स्पाइस मनी - तो लाइफ बनी  पढ़िए स्पाइस मनी के बारे में उन्ही के शब्दों में  - 

स्पाइस मनी भारत की सबसे बड़ी ग्रामीण फिनटेक कंपनियों में से एक है और हमने ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों में डिजिटल, वित्तीय और ई-रिटेल सेवाओं पर एक परिवर्तनकारी प्रभाव लाया है।

5 लाख से अधिक ग्रामीण उद्यमियों (अधिकारियों) को बनाने और 12 बिलियन अमरीकी डालर के वित्तीय लेनदेन को प्रबंधित करने के बाद, हम साल दर साल 150% से अधिक की दर से बढ़ रहे हैं। हमारी सेवाओं से 10 करोड़ उपभोक्ता लाभान्वित होते हैं और हमें आधुनिक भारत में सबसे भरोसेमंद ग्रामीण फिनटेक कंपनियों में से एक के रूप में देखा जाता है।

जनवरी 2021 में, हमने स्पाइस मनी तो लाइफ बनी अभियान शुरू किया, जो ग्रामीण उद्यमियों को शून्य निवेश के साथ अपना खुद का डिजिटल दुकान शुरू करने का अवसर देता है।

यह अवसर वित्तीय समावेशन के हमारे दृष्टिकोण को पूरा करने और देश भर में 1 करोड़ ग्रामीण उद्यमियों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने का वादा करता है। हमारे अधिकारियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के साथ, इन क्षेत्रों के सभी लोगों को अब गति, पारदर्शिता और पूर्वानुमेयता के साथ बैंकिंग, डिजिटल और ई-रिटेल में बेहतर ग्राहक अनुभव प्राप्त होगा।

और हाँ  दोस्तों आपको ये बात बता दूँ की मै  खुद भी इसे इस्तेमाल करता हूँ और मुझे सारे AEPS में से इसी की सर्विस सबसे ज्यादा पसंद है इसकी सबसे ज्यादा अछि बात है की इसमें आपको हर पकार की सर्विस मिलेगी।  आप इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।  
Spice Money की कुछ फैसिलिटी ये है - जैसा कि आप लोग इस इमेज में देख सकते हो की इसमें आप Mobile Recharge, YBL DIRECT MONEY TRANSFER,AEPS WITHDRAWAL , BALANCE INQUIRY, MONEY DEPOSIT, आदि बहुत सी सुविधाओं का फायदाले सकते हो।

 

अब आप पूछेंगे की इसके लिए भी क्या आपको चार्ज देना होगा। जी नहीं बिल्कुल भी नहीं इसप  वर्तमान मे ID बनाने के लिए आपका एक रुपया भी नहीं लगेगा । इसपे फ्री में आईडी बन जाती है। इसके लिए स्पाइस मनी ऐप को ओपन करके उसमे KYC documents submit करने के बाद आपके दस्तावेजों को वेरिफाई किया जाता है documents वेरिफाई होने के बाद इसमें फ्री में अकाउंट बन जाता है। 
इसी लिए तो ये ऐप मेरा सबसे पसंदीदा है। इसकी कमीसन स्कीम को आप इस ऐप मे से जान सकते है मैं आपकी सुविधा के लिए एक स्क्रीनशॉट साझा कर देता हूं
जरूरी जानकारी -  इससे AEPS निकासी के लिए आपको 
एक और चीज की जरूरत पड़ेगी वो है एक अच्छा वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर डिवाइस जो की थंब recognise करेगा और फिर ही आपका निकासी या बैलेंस इनक्वायरी सक्सेस होगा। 
नोट - ये तीनों ऐप  प्ले स्टोर पर अवेलेबल हैै।

निष्कर्ष - दोस्तों बेस्ट आधार निकासी ऐप की लिस्ट मे मै चाहता तो और भी बहुत से ऐप डाल कर पोस्ट को और लंबा बढ़ा सकता था। लेकिन मैं कभी भी क्वांटिटी में नहीं विश्वास करता। क्वालिटी में ही करता हूं। मैं आप सबका टाइम भी ऐसे ही बर्बाद नही करना चाहता हूं। तो आप सबको निष्कर्ष बता दूं कि मेरे अनुभव के हिसाब से सबसे अच्छा वाला BC AGENTS SERVICE SPICE MONEY ही उपलब्ध करवाता है । ओर ये मुफ्त में आईडी बनावता है तो आप अपनी पसंद के हिसाब से इसे यूज कर सकते हैं।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो कृपया कमेंट करके हमें जरूर बताएं । धन्यवाद ।