पुनर्जन्म सिद्धांत क्या है ऋग्वेद के अनुसार -
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको ऋग्वेद के पुनर्जन्म सिद्धांत के बारे में अवगत करवाने जा रहे हैं। इस विषय में ये बहुत ही विशिस्ट जानकारी होने वाली है। इस संसार में बहुत से धर्म व मजहबों को मानने वाले लोग रहते है उनमे काफी बातों में विरोधाभास पाए जाते हैं। पुनर्जन्म भी उनमे से ही एक है। कुछ लोग इसमें विस्वास रखते हैं व कुछ नहीं। लेकिन जो भी सनातनी हिन्दू इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं उन्हें ये बता दूँ की पुनर्जन्म के बारे में आपको सही ज्ञान होना चाहिए और पुनर्जन्म कोई व्यक्तिगत नहीं होता यानि व्यक्तिगत पुनर्जन्म जैसी कोई चीज नहीं होती। और आज आपको ऋग्वेद के प्रमाणों के साथ श्लोक भी बताऊंगा व हिंदी में अर्थ भी बताऊंगा
नॉट - मैं ये दवा कभी भी नहीं करता की दी गयी जानकारी मेने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए अपलोड की हैं या मैं खुद किसी भी चीज में व्यक्तिगत रूप से बिना जाने विश्वास रखता हूँ। सुचना को सुचना की तरह लें और स्व्यं अन्तः चिंतन व आतम चिंतन करें।
Hello friends, today we are going to make you aware about the reincarnation theory of Rigveda. This is going to be very specific information in this subject. People who believe in many religions and religions live in this world, contradictions are found in many things in them. Reincarnation is also one of them. Some people believe in it and some don't. But whatever Sanatni Hindus are reading this post, let me tell them that reincarnation is a true fact, it is not a falsehood. And today I will tell you the verses along with the proofs of Rigveda, I will also tell the meaning in Hindi and English.
पुनर्जन्म श्लोक
अथ पुनर्जन्मविषयः संक्षेपतः
असुनीते पुनरस्मासु चक्षुः पुनः प्राणमीह नौ धेहि भोगम्।
ज्योक् पश्येम सूर्यमुच्चरन्तमनुमते मृळया नः स्वस्ति॥१॥
पुनर्नो असु पृथिवी ददातु पुनौर्देवी पुनरन्तरिक्षम्।
पुनर्नः सोम॑स्त॒न्वै ददातु पुनः पूषा पथ्यांई या स्वस्तिः॥२॥
।
ऋ० अ० ८। अ० १। व० २३ । मं० १,
इसमें भगत अपने परमेश्वर से कहते हैं की हे सुखदायक परमेश्वर आप कृपा करके पुनर्जन्म में हमारे बीच में उत्तम नेत्र आदि सब इन्द्रियां स्थापन
कीजिये। तथा (पुनः प्राणं) प्राण अर्थात् मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार,
बल, पराक्रम आदि युक्त शरीर पुनर्जन्म में कीजिये। (इह नो धेहि भोगं)
हे जगदीश्वर! इस संसार अर्थात् इस जन्म और परजन्म में हम लोग उत्तम
उत्तम भोगों को प्राप्त हों तथा (ज्योक् पश्येम सूर्य्यमुच्चरन्तम्) हे भगवन्!
आपकी कृपा से सूर्यलोक, प्राण और आपको विज्ञान तथा प्रेम से सदा
देखते रहें। (अनुमते मृडया न: स्वस्तिः) हे अनुमते-सबको मान देनेहारे!
सब जन्मों में हम लोगों को (मृडय) सुखी रखिये, जिससे हम लोगों को
स्वस्ति अर्थात् कल्याण हो ॥१॥
(पुनर्नो असुं पृथिवी ददातु पु०) हे सर्वशक्तिमन्! आपके अनुग्रह
से हमारे लिये वारंवार पृथिवी प्राण को, प्रकाश चक्षु को, और अन्तरिक्ष
स्थानादि अवकाशों को देते रहें। (पुनर्नः सोमस्तन्वं ददातु) पुनर्जन्म में
सोम अर्थात् ओषधियों का रस हमको उत्तम शरीर देने में अनुकूल रहे।
तथा (पुनः पूषा०) पुष्टि करनेवाला परमेश्वर कृपा करके सब जन्मों में
हमको सब दुःख निवारण करनेवाली पथ्यरूप स्वस्ति को देवे॥२
In this, the devotee says to his God that, O God of God, please establish good eyes and all the senses in our midst in rebirth.
Do it and Prana means mind, intellect, chit, ego,
Do a body with strength, might, etc., in rebirth.
O Jagdishwar! We are the best in this world i.e. in this birth and in the next birth.
Get the best of pleasures and O Lord!
By your grace Suryaloka, Prana and you are always blessed with science and love.
Keep watching O permission-to give respect to all!
Keep us happy in all births, so that we can
Swasti means welfare.
O Almighty! your grace
From for us repeatedly the earth life, the eye of light, and the space
Keep giving local holidays. in rebirth
Soma means that the juice of medicines should be conducive in giving us a perfect body.
And by the grace of the confirming God, in all births
Give us Swasti, the path that removes all sorrows.
पुनर्जन्म व इस जनम में किये जाने वाले आचरण व कर्म
Reincarnation and the conduct and deeds to be done in this birth
दोस्तों अगर आपने पूर्व व इस जनम में धर्माचरण व् अच्छे कर्म किये तो आपका क्या होगा व् मृत्यु के बाद आत्मा किस स्थिति में रहती है ये भी जानिये निचे पढिए।
जो मनुष्य पूर्वजन्म में धर्माचरण करता है, (ततो
वपूंषि पुरूणि) उस धर्माचरण के फल से अनेक उत्तम शरीरों को धारण
करता, और अधर्मात्मा मनुष्य नीच शरीर को प्राप्त होता है । (धास्युर्योनिं०)
जो पूर्वजन्म में किये हुए पाप पुण्य के फलों को भोग करने के स्वभावयुक्त जीवात्मा है, वह पूर्वशरीर को छोड़ के वायु के साथ रहता है, पुनः
जल ओषधि वा प्राण आदि में प्रवेश करके वीर्य में प्रवेश करता है,
तदनन्तर योनि अर्थात् गर्भाशय में स्थिर होके पुनः जन्म लेता है। (यो
वाचमनुदितां चिकेत) जो जीव अनुदित वाणी अर्थात् जैसी ईश्वर ने वेदों
में सत्यभाषण करने की आज्ञा दी है वैसा ही (आचिकेत) यथावत् जान
के बोलता है और धर्म ही में (ससाद) यथावत् स्थित रहता है, वह
मनुष्ययोनि में उत्तम शरीर धारण करके अनेक सुखों को भोगता है। और
जो अधर्माचरण करता है, वह अनेक नीच शरीर अर्थात् कीट पतङ्ग पशु
आदि के शरीर को धारण करके अनेक दुःखों को भोगता है॥ ५॥
Friends, if you did righteous deeds and good deeds in the past and this life, then what will happen to you and also know in what condition the soul lives after death, read below.
A person who practices righteousness in a previous birth, by the result of that dharma, assumes many good bodies.
does, and the unrighteous man attains the lowly body.
The soul who has the nature to enjoy the fruits of the sins committed in the previous birth, he leaves the previous body and lives with the air, again
Water enters the medicine or life etc. and enters the semen.
After that, being fixed in the vagina, that is, the uterus, takes birth again. The living being who has translated speech, that is, as God has given the Vedas
I have given the command to speak the truth, know the same (Achiket) as it is
speaks and in religion itself (Sasad) remains as it is, he
Wearing a perfect body in a human vagina, one enjoys many pleasures. And
One who practices unrighteousness, he has many low bodies insects, kites, animals.
Wearing the body of ETC, suffers many sorrows.
0 Comments