ऋग्वेद के अनुसार सुबह में ईश्वर से प्राथना कैसे करे जिससे की हमारे मन को शांति प्रदान हो। 
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको स्वामी दयानन्द सरसवती व ऋग्वेद द्वारा बताये गए ईश्वर प्राथना विषय के बारे में बातएंगे की कैसे आप ईश्वर से सही तरीके में प्राथना करके सही अर्थ में उनका दिल जीत सकते हैं 
हम सब पूजा - पाठ करते है बोहत तप करते है लेकिन फिर भी हमे अगर अच्छा फल प्राप्त नहीं होता तो उसके दो ही कारण हो सकते है।  पहला कारण की हमारे कर्म सही नहीं है और दूसरा सबसे जरुरी कारण की हम ईश्वर भक्ति सही रूप से नहीं कर रहे है।  जी हाँ।  अब आप पूछेंगे की हमने ईश्वर भक्ति में क्या कमी छोड़ दी हमे बताएं। 
तो आपको बताता हु की आपको ऋग्वेद द्वारा बताये गये ईश्वर प्रार्थना विषय को अपने पूजा पाठ में जरूर अपनाना चाहिए। ऋग्वेद में बताया गया ये तरीका बहुत ही सटीक व सरल है। जिसे स्वामी दयाननद सरस्वती जी ने और भी आसान कर दिया इसका सरल हिंदी अनुवाद करके। क्युकी ये मूल रूप में संस्कृत में है पर मै  आपको हिन्द ने बताने वाला हु ताकि ये आप सबके लिए आसान रहे। अब विषय को ज्यादा न खींचते हुए अपने मुद्दे पर आते हैं 

ऋग्वेद ईश्वर प्राथना विषय हिंदी में - 

भाष्यार्थ - ( हिंदी ) हे सर्वशक्तिमान ईश्वर। आपकी कृपा, रक्षा और सहाय से हम सब लोग परस्पर एक - दूसरे की रक्षा करें, और हम सब लोग परमप्रीति से मिल के सबसे उत्तम ऐश्वर्य अर्थात चक्रवर्तीराजय आदि सामग्री से आनंद को आपके अनुग्रह में से सदा भोगें, हे कृपानिधे। आपके सहाय से हम लोग एक - दूसरे के सामर्थय को आपस के पुरषार्थ से सदा बढ़ाते रहें,  और हे प्रकाशमय सब विद्या के देने वाले परमेश्वर। आपके सामर्थय से ही हम लोगों का पढ़ा और पढ़ाया सब संसार में प्रकाश को प्राप्त हो और हमारी विद्या सदा बढ़ती रहे, हे प्रीति के उत्पादक। आप ऐसी कृपा कीजिये की जिससे हम परस्पर विरोध कभी न करें, किन्तु एक दूसरे के मित्र होके सदा वर्तें। हे भगवन। आपकी करूणा से हम लोगों के तीन ताप - एक 'आध्यात्मिक' जो की ज्वरादि रोगों से शरीर में पीड़ा होती है, दूसरा 'आधिभौतिक ' जो दूसरे प्राणियों से होता है, और तीसरा 'आधिदैविक' जो की मन और इन्द्रियों के विकार , अशुद्धि और चञ्चलता से  क्लेश होता है, इन तापों को आप शांत अर्थात निवारण कर दीजिये, जिससे हम लोग सुख से इस वेदभाष्य को यथावत बना के सब मनुष्यों का उपकार करें। यही आपसे चाहते हैं , सो कृपा करके हम लोगों को सब दिनों के लिए सहाय कीजिये | | 

(ब्रह्म अंत ) जो ब्रह्म अनंत आदि विशेषणों से युक्त है, जिसकी वेदविद्या सनातन है, उसको अत्यंत प्रेमभक्ति से नमस्कार करके मै  नमन करता हूँ। 

Sanatan God Prayer In ENGLISH TRANSLATION

According to Rigveda, how to pray to God in the morning so that our mind gets peace.
Friends, in today's post, we will talk to you about the topic of God prayer told by Swami Dayanand Saraswati and Rigveda, how you can win their heart in the right sense by praying to God in the right way.
We all do worship and do a lot of penance, but still, if we do not get good results, then there can be only two reasons for that. The first reason is that our actions are not right and the second most important reason is that we are not doing devotion to God properly. Yes. Now you will ask, tell us what we have left in devotion to God.
So I tell you that you should definitely adopt the theme of God prayer told by Rigveda in your worship text. This method described in Rigveda is very accurate and simple. Which Swami Dayanand Saraswati ji made it even easier by doing a simple Hindi translation of it. Because it is originally in Sanskrit but I am going to tell you Hindi so that it will be easy for all of you. Now without dragging the topic too much, let's come to our point.

Rigveda god prayer topic in hindi -

Explanation - (Hindi) O Almighty God. May we all protect each other by your grace, protection and help, and may we all meet the supreme love and enjoy the bliss of the best opulence i.e. Chakravartirajya etc., out of your grace, O grace. With your help, let us always increase each other's power with our efforts, and O God, the giver of all knowledge of light. It is only by your power that we have been educated and taught, may light be attained in all the world and may our knowledge always increase, O producer of love. You please such that we never oppose each other, but always be friends of each other. O Lord Due to your compassion, we have three heats - one 'spiritual' which causes pain in the body due to feverish diseases, the second 'adhibhautik' which is caused by other beings, and the third 'adhidaivik' which is related to disorders of the mind and senses, impurity and Playfulness causes distress, pacify these heats, that is, remove them, so that we can do good to all human beings by keeping this Vedashya as it is. This is what I want from you, so please help us people for all the days. |

(Brahma Anant) I bow to the one who is endowed with adjectives like Brahma, Anant etc.