काले जादू वाली वेब सीरीज ?
दोस्तों कुछ लोग काला जादू या ऑकल्ट OCCULT ACTIVITIES या फिर जादुई फिल्मे फैंटसी थ्रिलर या सस्पेंस थ्रिलर का नाम सुनकर काफी उत्साही हो जाते हैं। उनके मन में उन वेब सीरीज ,टीवी शो , या फिल्मो को देखने के लिए इतना उत्साह जाग जाता है की इसको शब्दों में बयां कर पाना थोड़ा मुश्किल परतीत होता है। अगर आप भी उन लोगो में से है जो की दूसरी पकाऊ ड्रामा देखकर बोर हो चुके है व अब ऐसी किन्ही सीरीज़ या शो की तलाश में हैं जिनमे आपको जादुई क्रियाओं के साथ ही सस्पेंस थ्रिलर का तड़का भी मिले तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये है इस आर्टिकल में मैं आपको ऐसी ही पांच सीरिज के बारे में बताऊँगस (नाम बताऊंगा) जिनको देखते वक्त आपके रोंगटे खड़े व आपको काफी डर भी लग सकता है।
तो लिस्ट की सुरुवात करने से पहले मै आप सबको बता दूँ की ये जो भी शोज या वेब सीरीज रहने वाली है उनको मै आईएमडीबी रेटिंग्स व अपने वाचिंग अनुभव के अनुसार 5 से 1 तक की पोजीशन देने वाला हूँ। अगर आप कोई सवाल या सुझाव देना चाहते तो तो निचे टिपणी जरूर कीजियेगा।
5 HAUNTED
तो दोस्तों हमारी पांचवी सीरीज का नाम हॉन्टेड है ये एक डॉक्यूमेंट्री जैसी सीरीज है जिसमे मेरे या आपके जैसे लोग ही अपने जीवन की कुछ ऐसी सच्ची घटनाओं के बारे में बताते है जो की काफी खौफनाक व भययंकर हो सकती है। ये हिंदी में उपलब्ध नहीं है आपको इंग्लिश आती है तो ही देखे।
हॉन्टेड प्रोपेगेट द्वारा विकसित एक अपसामान्य छद्म वृत्तचित्र है।एंथोलॉजी श्रृंखला डरावनी कहानियों पर केंद्रित है जिसमें व्यक्ति या लोगों के समूह अपने अपसामान्य अनुभव के बारे में बात करते हैं। छह-एपिसोड के पहले सीज़न का प्रीमियर 19 अक्टूबर, 2018 को नेटफ्लिक्स पर हुआ। सीज़न 2 को 11 अक्टूबर, 2019 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया। सीज़न 3 नेटफ्लिक्स पर 14 मई, 2021 को पब्लिश किया गया था। इसका एक स्पिननॉफ शो या खंड भी रिलीज़ किया गया था जो की 2020 में रिलीज़ हुआ था
मेरा ओपिनियन - तो दोस्तों अगर मैं कोई चीज जनता को suggest कर रहा हु तो ऐसे ही सुझाव नहीं देता में खुद भी पहले उसको देखकरके थोड़ा विश्लेषण कर लेता हूँ। तो मेने इसका सीजन पहला हाल ही में देखा था तो मुझे जिसमे से 6 एपिसोड्स में से एक ही एपिसोड पसंद आया था मुझे तो ये एक औसत दर्जे की सीरीज लगी। हालाँकि सबका अलग अलग नजरिया या टेस्ट होता है।
इसकी वर्तमान आईएमडीबी रेटिंग्स - 4.6/10
4 CRACOW MONSTERS
दोस्तों हमारी सूचि यानिकि लिस्ट में चौथे नंबर पर है नेटफ्लिक्स की क्राकोव मॉन्स्टर्स जो की इस वर्ष 2022 में ही रिलीज़ हुई थी ये जादुई क्रियाओं प्रनोरमल एक्टिविटीज से भरभूर सीरीज है। इसकी सबसे अछि बात ये की हिंदी डुब्ब में भी आप डेल्ह सकते है।
क्राकोव मॉन्स्टर्स एक पोलिश अलौकिक थ्रिलर टेलीविजन श्रृंखला है जो नेटफ्लिक्स द्वारा बनाई गई है और पोलिश पौराणिक कथाओं पर आधारित है।शो कासिया एडमिक और ओल्गा चाजदास द्वारा निर्देशित है। इसे एना सिएन्स्का, गाजा ग्रेजेगोर्ज़्यूस्का, और मैग्डेलेना लैंकोज़ द्वारा लिखा गया था। सीरीज 18 मार्च 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी
इसकी वर्तमान आईएमडीबी रेटिंग्स 5.5/10
3 THE BABYSITTER
हमारी लिस्ट में तीसरे नंबर पर 2017 में रिलीज़ हुई अमेरिकन मूवी बेबीसिटर है। ये आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में भी देखने को मिल जाएगी।
द बेबीसिटर 2017 की अमेरिकी टीन ब्लैक कॉमेडी हॉरर फिल्म है, जो मैकजी द्वारा निर्देशित और ब्रायन डफिल्ड द्वारा लिखित है। इसमें समारा वीविंग, यहूदा लुईस, हाना मे ली, रॉबी अमेल और बेला थॉर्न ने अभिनय किया है। फिल्म को नेटफ्लिक्स द्वारा 13 अक्टूबर, 2017 को रिलीज़ किया गया था और इसे आलोचकों से ज्यादातर सकारात्मक समीक्षा मिली थी। एक सीक्वल, द बेबीसिटर: किलर QUEEN, 10 सितंबर, 2020 को जारी किया गया था
इसकी वर्तमान आईएमडीबी रेटिंग्स 6.3/10
2 THE BRAND NEW CHERRY FLAVOR
तो दोस्तों हमारे लिस्ट में दूसरे नंबर पर अमेरिकन वेब सीरीज ब्रांड न्यू चेरी फ्लेवर निक एंटोस्का और लेनोर सियोन द्वारा बनाई गई एक अमेरिकी हॉरर ड्रामा स्ट्रीमिंग टेलीविजन सीमित श्रृंखला है, जो टॉड ग्रिमसन के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। कलाकारों में रोजा सालाजार, कैथरीन कीनर, एरिक लैंग, मैनी जैसिंटो और जेफ वार्ड शामिल हैं। श्रृंखला का प्रीमियर 14 अगस्त, 2021 को नेटफ्लिक्स पर हुआ। इसके कुल 8 एपिसपदेस हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। इसका एक सीजन है।
1990 के लॉस एंजिल्स की धूप में भीगी लेकिन सीवन दुनिया में एक महत्वाकांक्षी फिल्म निर्देशक, लिसा नोवा, अलौकिक बदला की एक मन-परिवर्तनकारी यात्रा शुरू करती है जो एक बुरे सपने में तब्दील हो जाती है
इस श्रंखला में आपको ब्लैक मैजिक , पैरानॉर्मल एक्टिविटी जैसी चीजे देखने को मिलेगी
इसकी वर्तमान आईएमडीबी रेटिंग्स 7.1/10
1 ARCHIVE 81
तो हमारे इस लिस्ट में टॉप में यानी की नंबर 1 वेब सीरीज में हैं नेटफ्लिक्स की 2022 के जनवरी माह में रिलीज़ हुई वेब सीरीज है आर्काइव : एट्टी वन ARCHIVE 81 दोस्तों ये काफी कमाल की व मनोरंजनक थ्रिलर पेराडोक्सिकाल वेब सीरीज है मेने खुद ने ये वेब सीरीज देखी है इसलिए अपने अनुभव से मैं आप सबको बता रहा हु की अगर आपको जादू या कला जादू व साइंस फिक्शन शो व वेब सीरीज काफी आकर्षित कर देते हैं तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छे हिंदी डब्ब में भी आपको मिल जायेगा। तो मेरा आपसे ये सुझाव रहेगा की आप इसको जरूर से देखे व अपने दोस्तों के साथ मरे इस आर्टिकल को साझा करें।
संक्षिप्त जानकारी -आर्काइव 81 रेबेका सोनेंशाइन द्वारा विकसित एक अमेरिकी अलौकिक हॉरर स्ट्रीमिंग टेलीविजन श्रृंखला है, जो पॉल हैरिस बोर्डमैन और जेम्स वान के साथ शो के कार्यकारी निर्माता भी थे। श्रृंखला 14 जनवरी, 2022 को नेटफ्लिक्स पर जारी की गई थी। नेटफ्लिक्स के शीर्ष 10 के अनुसार 9-30 जनवरी के बीच, श्रृंखला को वैश्विक स्तर पर 128.47 मिलियन घंटे तक देखा गया। हालांकि, मार्च 2022 में, श्रृंखला को एक सीज़न के बाद रद्द कर दिया गया था।
श्रृंखला उसी नाम के पॉडकास्ट पर आधारित है जो 2016 में शुरू हुई थी। ममौदौ एथी और दीना शिहाबी डैन और मेलोडी के रूप में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। डैन को एक रहस्यमयी कंपनी द्वारा एक अपार्टमेंट इमारत पर जले हुए छात्र मेलोडी की वृत्तचित्र परियोजना के वीडियो फुटेज को बहाल करने के लिए काम पर रखा गया है।
इसकी वर्तमान आईएमडीबी रेटिंग्स 7.3/10
नॉट - जो भी आईएमडीबी रेटिंग्स की जानकारी इस पोस्ट में साझा की गयी है वे इस पोस्ट को लिखने की डेट को जो रेटिंग्स है वो ही शेयर की गयी है ये भविष्य में बदल भी सकती हैं तो लेटेस्ट रेटिंग्स जानने के लिए IMDB की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट कीजिये
Note - All IMDB ratings information shared in this post is shared as on the date of writing this post, it is subject to change at future, so visit the official website of IMDB to know the latest ratings.
0 Comments