दोस्तों टी टवेंटी वर्ल्ड कप 2022 का आगाज़ रविवार को यानि 16 अक्टूबर 2022 से होने जा रहा हैं। सभी टीम्स अच्छे प्रदर्शन व जित के लिए अग्रसर होकर निरंतर प्रयास करेंगी। कौन विजेता होगा वो उनके पुरुषार्थ पर निर्भर करता है। आज हम आपको कुछ चुनिंदा टीम्स के प्लेयर्स लिस्ट व इस बारे में बताने जा रहें हैं की। भारत व अन्य सभी देशों में भी यह वर्ल्ड कप कौन कौनसे चैनल्स पर प्रसारित होने वाला हैं। 



आईसीसी टी टवेंटी 2022 में एशिया की टीमें -

भारत की टीम 

रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।

पाकिस्तान टीम 

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर रिजर्व: फखर जमां, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी।

बांग्लादेश टीम 

टी20 विश्व कप 2022 के लिए बांग्लादेश की टीम में 15 सदस्यीय टीम है जिसमें शाकिब अल हसन, शब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफीफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नुरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, इबादत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन और नसीम अहमद शामिल हैं।

श्री लंका टीम 

दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, चरिथ असालंका, भानुका राजपक्षे, धनंजय डी सिल्वा, वानिंदु हसरंगा, महीश थीक्षना, जेफरी वांडरसे, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा (फिटनेस के अधीन), लाहिरू कुमारा (फिटनेस के अधीन), दिलशान मदुशंका, प्रमोद मदुशन।


कहाँ पर होगी ये वर्ल्ड कप प्रसारित 

दोस्तों भारत में वर्ल्ड टी टवेंटी का प्रसारण यानी की लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्टस नेटवर्क्स के चैनल्स व डिज्नी प्लस होटस्टार पर आप ऑनलइन इसे देख पाएंगे। 

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का ऑनलाइन टेलीकास्ट देखने के लिए यूजर्स को डिज्नी प्लस हॉटस्टार से सब्सक्रिप्शन पैकेज लेना होगा। हालांकि, लोग अपनी पसंदीदा क्रिकेट लीग को मुफ्त में ऑनलाइन देखना चाहते हैं। 

आने देशों में - 

TERRITORYTelevision ChannelsDigital Networks or OTT
Nepal, Bhutan, Sri Lanka, MaldivesStar NetworkNIL
PakistanPTV & ARY Digital NetworksTBC
BangladeshGazi TVRabbithole
CanadaTimes Internet (Willow)Hotstar
USATimes Internet (Willow)ESPN+
USA, Central & South America and Mexico-ESPN+
CaribbeanESPNESPN
United KingdomSky SportsSky Sports
Sub Saharan AfricaSuperSportSuperSport
SingaporeStarHubStarHub
MalaysiaAstroYupp TV
Hong KongNow TVNow TV, Yupp TV
AustraliaFox SportsKayo
New ZealandSky SportSky Sport
PNG, Fiji & Pacific IslandsPNG DigicelPNG Digicel



T20 WC 2022 Audio Telecasting Channels & OTT

Here is the complete list of the audio broadcasting channels that will be live streaming the T20 world cup 2022.

जो लोग रेडियो पर इस वर्ल्ड कप के मैचों को सुनना चाहते हों उनके लिए निचे मेने रेडियो चैनल्स के नाम बता दिए हैं। 

CountryChannel – Radio
Middle East & North AfricaRadio 4 (89.1)
United KingdomAll India Radio (AIR), Talksport
Sri LankaVFM, SLBC
IndiaAll India Radio (AIR)
Middle East & North AfricaRadio 4 (101.3)
AustraliaABC
South AfricaSABC
PakistanAvenue Intl Pvt. Ltd