तो मित्रों आज हम ए एमसी AMC NETWORKS का एक टेलीविज़न शो या जिसे नेटफ्लिक्स द्वारा टेम्पररी तोर पर खरीदने के बाद हम ब्रेकिंग बैड BREAKING BAD वेब सीरीज के नाम से भी जानते हैं उसके बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं की ये टीवी शो या वेब सीरीज आखिर हिंदी भाषा में उपलब्ध क्यों नहीं हुई व क्यों इसको हिंदी में डब नहीं किया जा रहा या फिर ये कब तक हिंदी में देखने को मिल सकती है। इसी मुद्दे पर आज हम आप सबको जानकारी देने वाले हैं। तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें व कम्नेटस में हमे जरूर बताएं अपनी राय।
तो इस पोस्ट को मैं कुछ की पॉइंट्स में विभक्त करने वाला हूँ जैसे ब्रेकिंग बैड क्या हैं , यह इतनी पॉपुलर क्यों हैं ,इसके मुख्या पात्र कौन कौनसे हैं, ये हिंदी डब में हमें कब तक देखने को मिल सकती हैं? इसी के बारे में मैं आपको जानकारी देने वाला हूँ। साथ ही इस ब्लॉग में मैं आपको इतना आश्वासन तो दे ही सकता हूँ की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको इस टॉपिक को लेकर और कहीं पर भी नहीं भटकना पड़ेगा क्यूंकि यहां पर आपके सारे सवाल या संदेह पर पुनर्विराम लगा दूंगा आपको जरुरी जानकारी देकर।
ब्रेकिंग बैड क्या हैं
दोस्तों वैसे तो आजकल की किसी भी वेब सीरीज जिसको कुछ ज्यादा अटेंशन मिल रही हो या कुछ स्टोरीलाइन भी अगर उसकी बढ़िया हो तो हम सोशल मीडिया पर उसको कमाल की , मास्टरपीस , बियॉन्ड इमेजिनेशन या पता नहीं और क्या क्या शब्द हम उन वेब सीरीजों के आगे जोड़ देते हैं बस क्यूंकि वो चर्चा में हैं और हमें पसंद आ गयी।
लेकिन ब्रेकिंग बैड कोई आम चीज नहीं हैं ये सीरीज शुरुवात में आपको थोड़ी सामान्य लगती हैं लेकिन क्षण पर्तिक्षण ये आपके दिमाग में नशे की तरह उतर जायेगी आप इसके एक एक किरदार व इसके थीम और इसके करैक्टर में आप खोते चले जायेंगे व आपको पता भी नहीं चलेगा जब आप अंत तक पहुंचेंगे तो जिस करैक्टर से आप सबसे ज्यादा नफरत करते होंगे उसके किये अंत तक आपके मन में काफी सहानुभूति जग जायेगी व जिस किरदार को आप शुरू से समर्थन कर रहे होते हैं उसको आप नफरत की निगाहों से देखने लग जाते हैं और भी पता नहीं कैसे कैसे ट्विस्ट एंड टर्न से भरा ये शो हैं। मैं आपको ज्यादा स्पोइलर नहीं देना चाहता तो इसलिए इसे संक्षिप्त ही रखूँगा ।
कुल मिलाके बात करें तो ब्रेकिंग बैड एक सागर जैसे इम्मोशन का नाम हैं जो आपको एक ही वक्त में हंसा व रुला भी सकता हैं।
इसकी बेसिक स्टोरी
एक हाई स्कूल के रसायन विज्ञान शिक्षक को पता चलता हैं की उसे फेफड़े का कैंसर (लंग कैंसर ) है, जो अपने परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए मेथामफेटामाइन नमक एक ड्रग का निर्माण और बिक्री करता है।
वाल्टर एच। व्हाइट एक रसायन शास्त्र प्रतिभाशैली अमरीकी पुरुष है, लेकिन अल्बकर्की , न्यू मैक्सिको हाई स्कूल में एक रसायन शास्त्र शिक्षक के रूप में काम करता है। जब उन्हें स्टेज III टर्मिनल फेफड़ों के कैंसर का पता चलता है, और जीने के लिए बहुत कम समय रह जाता है, तो उनका जीवन काफी बदल जाता है: केवल महीनों की बात। अपने विकलांग बेटे और उसकी गर्भवती पत्नी का वित्तीय भविष्य सुनिश्चित करने के लिए, वॉल्ट दुनिया की बेहतरीन क्रिस्टल मेथामफेटामाइन बनाने और बेचने के लिए अपनी रसायन विज्ञान पृष्ठभूमि का उपयोग करता है। अपने मास्टर ड्रग "ब्लू मेथ" को बेचने के लिए, वह अपने पूर्व छात्र जेसी पिंकमैन के साथ मिलकर काम करता है। मेथ उन्हें बहुत जल्दी बहुत अमीर बना देता है, लेकिन यह उनके डीईए एजेंट हेंक का ध्यान आकर्षित करता है। जैसे-जैसे नशीली दवाओं की दुनिया में वॉल्ट और जेसी की स्थिति बढ़ती है, वॉल्ट एक Badass इंसान बन जाता है और जेसी एक गर्म दिमाग वाला सेल्समैन बन जाता है।
यह इतनी पॉपुलर क्यों हैं
दोस्तों ये सीरीज शरुवात में तो सामान्य सी थी ज्यादा पॉपुलर नहीं थी ये 3 सीजंस तक तो आम टीवी शो की तरह ही चली लेकिन तीसरे सीजन के बाद ये सामान्यः से असाधारण शो में परिवर्तित हो जाती हैं। इसके पॉपुलर होने का दूसरा कारण इसका नेटफ्लिक्स द्वारा स्ट्रीम होना हैं। नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध होने के बाद तो इस शो को न जाने कितने ही लोगों ने देखा हैं। 2020 में लॉक डाउन में ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था। व इसमें जो अभिनेता हैं वो अपने किरदार के पर्ति सबसे ज्यादा समर्पित रहते थे।
व एक और बात की इस शो की शुरुवात 2008 में होने के बावजूद भी इसका कांसेप्ट अपने समय से काफी आगे था इसका कांसेप्ट काफी अलग व यूनिक था।
ब्रेकिंग बैड के मुख्य पात्र व किरदार
मित्रों अब हम बात करने वाले हैं की ब्रेकिंग बैड के मुख्य किरदार कौन कौन से हैं
तो उनकी जानकारी इस प्रकार हैं
हेंक श्रेडर , वालटर वाइट , गुस्तावो फ्रिंग , जेसे पिंकमन , स्काईलर ववाइट, माइक एहरमनट्रॉट , स्किनी पीट ,सॉल गुडमन , मर्री , जूनियर वाइट , तुको सलामोंका , डॉन हेक्टर , डॉन एलडीओ इत्यादि हैं।
ब्रेकिंग बैड हिंदी में हमें कब तक देखने को मिल सकती हैं
मित्रों अब पोस्ट के अंत में आपको बताते हैं की इसके हिंदी डब्ब पर क्या अपडेट हाँ नेटफ्लिक्स इंडिया पर इतने सालों से मौजूद होने के बावजूद भी ये वेब शो या टीवी शो हिंदी भाषा में क्यों नहीं हैं। '
तो मैं इस मुद्दे पर आपको बता दूँ की इसका सीधा और प्रत्यक्ष सा कारण यह है की यह शो ओरिजनली नेटफ्लिक्स नहीं बल्कि AMC NETWORKS का हैं व इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स या वितरण अधिकार SONY NETWORKS के पास हैं तो इसी कारण ये हिंदी में नेटफ्लिक्स द्वारा डब्ब नहीं किया जा रहा हैं। नेटफ्लिक्स पर ये शो फ़रवरी 2025 के बाद से हटा दिया जाएगा इसी लिए नेटफ्लिक्स इस अभी अपना समय वयय नहीं कर रहीं। फिलहाल आपको इंग्लिश में ही देखना होगा। यही दुर्भाग्यपूर्ण खबर हैं
How long can we get to see breaking bad in hindi
Friends, now at the end of the post let us tell you what is the update on its Hindi dubbed, why this web show or TV show is not in Hindi language even after being present on Netflix India for so many years. ,
So let me tell you on this issue that the reason for this is that this show is not original Netflix but AMC NETWORKS and its distribution rights are with SONY NETWORKS, so that's why it is not dubbed in Hindi by Netflix. This show on Netflix will be removed from February 2025, so Netflix is not spending its time on this right now. as of prdent time you have to watch it in English only. i know its unfortunate news
मैं आपको गलत जानकरी देकर गुमराह नहीं करना चाहता अतः जो सत्य है वो मेने आपके समक्ष प्रकट कर दिया हैं
0 Comments