नेटफ्लिक्स पर आने वाली व आ चुकी इन सीरीज को देखें जरूर हो जायेंगे हैरान
दोस्तों नेटफ्लिक्स व अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आये दिन नयी नयी व कमाल की मनोरंजक वेब सीरीज या शोज आते ही रहते हैं। हाल ही में भी काफी अच्छी अच्छी सीरीज नेटफ्लिक्स ने अपने प्लेटफार्म पर उतारी है यानी की पब्लिश की है। तो ऐसे में जनता या लोगों को ये फैंसला करना मुश्किल हो जाता है की वे आखिर कौनसी सीरीज देखें
व किस सीरीज को इगनोर करे। पर आज हम अपनी इस पोस्ट में आपको इसी के बारे में बताने वाले है की कौनसी सीरीज आपको देखनी चाहिए जिनमे आपको मनोरंजन के साथ ही काफी थ्रिल्ल मिले व आपमें वह काफी उत्साह जगा दे सस्पेंस क्रिएट करदे। तो आज हम आपको आने वाली कुछ नयी वेब सीरीज , सीरीज जिनके अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है , बीते समय में आ चुकी शानदार वेब शोज की लिस्ट देने वाले हैं। आप अपने रूचि अनुसार उनमे से चुन कर वेब शोज या सीरीज देख सकते है।
मैं आपके सामने कोई बहुत ज्यादा लम्बी सुझाव की लिस्ट लाके तो नहीं खड़ा करूँगा लेकिन जो भी सीरीज बताने वाला हूँ उनको देखते वक्त आपको मजा तो काफी आने वाला हैं। तो चलिए शुरुवात करते हैं।
तो पहले बात करते हैं कुछ ऐसी सीरीज व शोज जो की देखने लायक व मनोरंजक हैं।
2022-23 में देखने लायक वेब सीरीज
जामतारा JAMTARA SEASON 1 AND 2
दोस्तों अगर आप ओटीटी प्लेटफार्म पर हिंदी में एक अच्छी वेब सीरीज के तलाश में हैं तो 2019 में पहली बार रलीज़ हुऊ वेब सीरीज जामतारा देख सकते हैं ये आपको नेटफ्लिक्स पर आसानी से मिल जाएगी इसकी ओरिजनल लैंग्वेज हिंदी है और ये 2 सीजंस के साथ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। आपको बता दें की इसका दूसरा सीजन हाल ही में 2022 में ही रिलीज़ हुआ है और इस वेब सीरीज की कहानी अभी कम्पलीट नहीं हुई है इसका तीसरा सीजन भी नेटफ्लिक्स पर आएगा।
अन्य जानकारी - शो के दूसरे सीज़न का निर्माण वायकॉम18 स्टूडियोज के टिपिंग पॉइंट द्वारा किया गया है, जिसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाधी ने निर्देशित किया है और त्रिशांत श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। 24 अगस्त, 2022 को, नेटफ्लिक्स ने जामताड़ा के दूसरे सीज़न की रिलीज़ की तारीख की घोषणा की। घोषणा करने के लिए, नेटफ्लिक्स ने एक छोटा, लेकिन दिलचस्प 32-सेकंड-वीडियो जारी किया था ।
ALL OF US ARE DEAD
अब आती है 2022 के जनवरी माह में रिलीज़ हुई वेब सीरीज ALL OF US ARE DEAD दोस्तों ये एक ज़ोंबी वेब सीरीज है अगर आपको मॉन्स्टर वाली व ऐसे ज़ोंबी वाली वेब सीरीज काफी पसंद आती है तो आप इस वेब सीरीज को जरूर देखें। क्यूंकि इस वेब सीरीज में ज़ोंबी वाला कांसेप्ट दूसरी सीरीज से काफी अलग दिखाया गया है इस लिए भी आपको ये शो दूसरे ज़ोंबी शोज से काफी अलग लगने वाला है। दोस्तों ये वेब सीरीज अच्छी खासी हिंदी डबिंग में उपलब्ध है जो आपको नेटफ्लिक्स पर मिलेगी।
STRANGER THINGS
दोस्तों वैसे तो मुझे इस वेब सीरीज को हमारी इस लिस्ट में नहीं रखना चाहिए था क्यूंकि ये वेब सीरीज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं इस सीरीज ने वर्ल्डवाइड काफी पॉपुलैरिटी हासिल की है फिर भी आपको बता दूँ की साइंस फिक्शन केटेगरी की यह सीरीज आपको काफी अच्छा ड्रामा भी दिखा के जाती है सीरीज के शुरुवाती 3 सीजन देखने के बाद आप इस शो से ऑब्सेस्ड भी हो सकते हैं। ये शो नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में आपको मिल जायेगा
इस कुल चार सीजन अभी तक आ चुके हैं
DARK
दोस्तों टाइम ट्रेवल साइन्स फिक्शन या फिर पैराडॉक्स की सारी हदों से परे आपकी सोच से 1000 कदम आगे चलने वाली नेटफ्लिक्स की जर्मन वेब सीरीज डार्क आपको असली आनंद देने वाली हैं। ये मेरी खुदकी सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक हैं। इसका स्क्रीन प्ले, बैकग्राउंड म्यूजिक व इसका सस्पेंसफुल प्लॉट आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला है। दोस्तों इस सीरीज को देखने से पहले कॉपी पेन लेकर त्यार हो जाइये क्युकी इसमें आपका हद्द से ज्यादा दिमाग का प्रयोग होने वाला है। एक एक किरदार आपको याद रखने जरूर है। क्यूंकि इसका हर किरदार अलग अलग पहलुओं को में अंत में एक साथ जोड़ता है। 3 सीजंस के साथ नेटफ्लिक्स पर ये वेब सीरीज उप्लब्श हैं। लेकिन हिंदी ऑडियंस के लिए बुरी खबर ये है की अभी तक इसका ऑफिसियल हिंदी डुब्ब उपलब्ध नहीं हैं तो आपको इसको अंग्रेजी में ही देखना पड़ेगा।
1899 (NETFLIX)
दोस्तों नेटफ्लिक्स की डार्क के क्रिएटर्स ही बनाई गयी ये वेब सीरीज आप इसी महीने 17 नवंबर 2022 को नेटफ्लिक्स पर हिंदी डब में देखने को मिलेगी।
INSIDE MAN (2022) NETFLIX
इनसाइड मैन एक ड्रामा थ्रिलर टेलीविज़न शो है जो आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में मिल जायेगा इसको स्टीवन मोफ्फट ने विकसित किया है ये शो नेटफ्लिक्स पर 31 अक्टूबर 2022 को रिलीज़ हुआ था पहले सीजन में सिर्फ 4 एपिसोड है लेकिन आपका काफी लम्बा समय लेने वाले है मेरी नजर में तो एक औसत सी सीरीज है मनोरनजन के लिए अच्छी है।
ARCHIVE 81
अब हैं नेटफ्लिक्स की 2022 के जनवरी माह में रिलीज़ हुई वेब सीरीज है आर्काइव : एट्टी वन ARCHIVE 81 दोस्तों ये काफी कमाल की व मनोरंजनक थ्रिलर पेराडोक्सिकाल वेब सीरीज है मेने खुद ने ये वेब सीरीज देखी है इसलिए अपने अनुभव से मैं आप सबको बता रहा हु की अगर आपको जादू व साइंस फिक्शन शो व वेब सीरीज काफी आकर्षित कर देते हैं तो आपको ये वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर काफी अच्छे हिंदी डब्ब में भी आपको मिल जायेगा। तो मेरा आपसे ये सुझाव रहेगा की आप इसको जरूर से देखे व अपने दोस्तों के साथ मरे इस आर्टिकल को साझा करें।
संक्षिप्त जानकारी -आर्काइव 81 रेबेका सोनेंशाइन द्वारा विकसित एक अमेरिकी अलौकिक हॉरर स्ट्रीमिंग टेलीविजन श्रृंखला है, जो पॉल हैरिस बोर्डमैन और जेम्स वान के साथ शो के कार्यकारी निर्माता भी थे। श्रृंखला 14 जनवरी, 2022 को नेटफ्लिक्स पर जारी की गई थी। नेटफ्लिक्स के शीर्ष 10 के अनुसार 9-30 जनवरी के बीच, श्रृंखला को वैश्विक स्तर पर 128.47 मिलियन घंटे तक देखा गया। हालांकि, मार्च 2022 में, श्रृंखला को एक सीज़न के बाद रद्द कर दिया गया था।
श्रृंखला उसी नाम के पॉडकास्ट पर आधारित है जो 2016 में शुरू हुई थी। ममौदौ एथी और दीना शिहाबी डैन और मेलोडी के रूप में प्रमुख भूमिकाओं में हैं। डैन को एक रहस्यमयी कंपनी द्वारा एक अपार्टमेंट इमारत पर जले हुए छात्र मेलोडी की वृत्तचित्र परियोजना के वीडियो फुटेज को बहाल करने के लिए काम पर रखा गया है।
YOU (NETFLIX)
अब आती है नेटफ्लिक्स की साइकोलॉजिकल थ्रिलर वेब सीरीज यू YOU आप अगर साइको थ्रिलर शो देखना काफी पसंद करते हैं तो इस वेब सीरीज को बिलकुल भी मिस न करें क्योंकि ये अभी तक की सब से अलग साइको थ्रिलर में से है इसमें आपको सब कुछ एक साइको थ्रिलर के नजरिये से दिखाया गया है। ये आपको हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हो जाएगी इसके अबतक 3 सीजंस आ चुके हैं व चौथे सीजन की भी रिलीज़ डेट घोषित हो चुकी हैं।
BREATHE INTO THE SHADOW
अमेज़न प्राइम पर अवेलेबल ये शो का पहला पार्ट 2020 की 10 जुलाई को रिलीज़ हुआ था और दूसरा सीजन इसी महीने 9 नवंबर 2022 को ही रिलीज़ हुआ है। इसके पहले सीजन की स्टोरीलाइन व उसमे अभिसेक बचन की एक्टिंग काफी शांदरर थी इसको आप अमेज़न प्राइम पर हिंदी भाषा में देख सकते हैं।
नॉट - दोस्तों अब आगे मैं जो भी देखने लायक शो है उनके सिर्फ नाम नाम ही टाइप कर रहा हूँ क्यूंकि नहीं तो फालतू में पोस्ट काफी काम्बी हो जाएगी आगे आपको अपकमिंग वेब सीरीज भी तो बतानी है।
अन्य देखने लायक सीरीज या शोज - MONEY HEIST, WHITE LINES, GYPSY, ANATOMY OF A SCANDAL , RAY, MIND HUNTER, SQUID GAME , VIKINGS, INVENTING ANNA , GERALD'S GAME, BREAKING BAD , OZARK, DARK DESIRE, THE NAKED DIRECTOR, SKY ROJO,
MOST AWAITED SHOWS आने वाले अपकमिंग वेब सीरीज
तो अब बात करेंगे ऐसे शोज का जिनके अगले आने वाले सीजंस का जनता द्वारा बेसबरी से इंतजार जिया जा रहा है। हम आपको बताएंगे की कब तक ये शोज नेटफ्लिक्स या अन्य प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होंगे।
STRANGER THINGS (SEASON 5)
तो दोस्तों इस वेब सीरीज के पिछले चार धमाकेदार मनोरनजन से भरपूर सीजंस को देखने के बाद अब पब्लिक को इस वेब सीरीज यानि स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन पांच बेसबरी से इंतज़ार हैं। आपको बता दें की अपडेट की अभी इसकी शूटिंग भी स्टार्ट नहीं की गयी हैं और इसके पहले एपिसोड का नाम भी पता चल गया है। इसके पहले एपिसोड का नाम THE CROWL होगा। और इस सीजन 5 में टोटल 8 एपिसोड होने वाले हैं। इसके प्रोडक्शन पर काम चल रहा हैं। इसके शूटिंग का काम 2023 के सुरुवाती तिमाही में शुरू होगा। मतलब ये आने वाला पूरा साल तो शायद इसकी शूटिंग में ही निकल जायेगा। कहा जा रहा हैं की ये सीरीज का पांचवा सीजन आपको 2024 के गर्मियों में देखने को मिलेगा।
SQUID GAME (SEASON 2)
दोस्तों स्क्विड गेम के सीजन 2 का भी बेसबरी से इंतजार किया जा रहा है। इसके सीजन 2 की घोसणा तो इसके मेकर्स द्वारा की जा चुकी है। तो अभी इस साल तो इसके परी प्रोडक्शन का काम चल रहा हैं। सीजन 2 में काफी ज्यादा पैसा खर्च किये जाने वाला हैं। इसकी शूटिंग 2023 के अंत तक ख़तम हो जाएगी मतलब अभी आपको काफी इंतजार करना पड़ेगा।
ALL OF US ARE DEAD (SEASON 2)
ये वेब सीरीज अभी 2022 में ही रिलीज़ की गयी थी जो की हिंदी डब्बिंग के साथ हमे नेटफ्लिक्स पर मिली थी। इसके सीजन 2 की बात करें तो अभी स्टार्टिंग के कुछ हिंस्सों का शूट शुरू भी करदिया गया है व कुछ का शूट पूरा हो गया है। पर अभी मेकर्स की तरफ से ऑफिसियल अपडेट आने तक की देरी हैं।
अन्य सीरीज जिनका बेसबरी से इंतज़ार किया जा रहा है वो ये हैं। - मिर्ज़ापुर 3 , असुर 2 , यू सीजन 4 (नेटफ्लिक्स ), ETC...
0 Comments