दोस्तों स्ट्रेंजर थिंग्स वेब सीरीज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं हैं ये सायंस फिक्शन वेब शो जनता में 2019 के बाद से ही काफी पॉपुलर होता चला गया। अमेरिका ही नहीं बल्कि भारत में भी इसके हिंदी डब्ब रिलीज़ होने के बाद से ही इस सीरीज का भारत में भी काफी बड़ा फैन बेस बन चूका है। हम में से काफी लोग इसके चार सीजन देखने के बाद अब 5 वे सीजन का अधैर्य से इंतजार कर रहें हैं। आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको इस वेब सीरीज के सीजन 5 से जुड़े कुछ अपडेट देने जा रहे हैं की स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 कब तक हमे देखने को मिल सकता हैं इसकी सूटिंग पर कब से काम चालू होगा इत्यादि। तो चलिए आप को बताना शुरू करते हैं की क्या है इसके अगले सीजन के बारे में अपडेट। 
दोस्तों अगर आर्टकिल अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें। 


ENGLISH - Friends, Stranger Things web series does not need any introduction, this science fiction web show has become very popular in the public since 2019. Ever since its Hindi dubbed release, not only in America but also in India, this series has gained a huge fan base in India as well. After watching its four seasons, many of us are now eagerly waiting for the 5th season. In this article of ours today, we are going to give you some updates related to season 5 of this web series, how long can we get to see Stranger Things season 5, when will the work on its shooting will start, etc. So let's me start telling you what is the update about its next season.
Friends, if you like this post, then make sure to share it with your friends family ETC.

Credit To Stranger Things Or Netflix


कब तक आएगा सीजन 5 क्या है अपडेट ?

तो नेटफ्लिक्स की टॉप सबसे ज्यादा पसंद की गयी वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स के तो दोस्तों स्ट्रेंजर थिंग्स के मेकर्स ने इसके पहले एपिसोड का नाम भी रिवील कर दिया हैं। इसके पहले एपिसोड का नाम THE CROWL होने वाला हैं इसकी जानकारी इस शो के मेकर्स ने 6 नवंबर 2022 को दी थी। बाकि एपिसोडस के नाम भी आपको भविषय में पता लगेंगे। कहा जा रहा है की इस बार के एपिसोडस की लेंथ सीजन 4 के एपिसोडस से कम ही रहने वाली हैं। कहा जा रहा है की सीजन पांच में आपको 8 एपिसोडस देखने को मिलेंगे। दोस्तों इस सीरीज की शूटिंग 2023 से के शुरुवाती महीनों से चालू हॉगी। यानि वर्तमान का साल इसके प्री प्रोडक्शन में बीतने वाला हैं। अभी आपको इसके पांचवे सीजन के लिए काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। अनुमानों के मुताबिक ये सीरीज का सीजन 5  आपको 2024 की गर्मियों में देखने को मिल सकता हैं। 

ENGLISH -  So friends of Netflix's top most liked web series Stranger Things, the makers of Stranger Things have also revealed the name of its first episode. The name of its first episode is going to be THE CROWL, it was informed by the makers of this show on 6 November 2022. You will also know the names of the remaining episodes in future. It is being said that the length of the episodes this time is going to be less than the episodes of Season 4. It is being said that you will get to see 8 episodes in season five. Friends, the shooting of this series will start from the initial months of 2023. That is, the present year is going to be spent in its pre-production. Now you will have to wait a long time for its fifth season. According to estimates, you can see season 5 of this series in the summer of 2024.