दोस्तों नमस्कार, आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको नेटफ्लिक्स पर पिछले (2021) साल अक्टूबर के महीने में रिलीज़ हुई , एक्शन ,मिस्ट्री ,ड्रामा, हॉरर, फैंटसी थ्रिलर वेब सीरीज स्क्विड गेम के बारे में अपडेट देने वाले हैं। हम आपको इसके सीजन 2 के बारे में बताएंगे और साथ ही साथ ये भी बताएँगे की इसका सीजन 2 कब रिलीज़ होगा व इसके सीजन 2 की क्या क्या नई अपडेट अवेलेबल हैं। तो अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी अच्छी लगे तो अपने मित्रों व अन्य के साथ भी इस पोस्ट को जरूर साझा करें।
तो चलिए बात करते हैं स्क्विड गेम सीजन टू के बारे में
ENGLISH - Hello friends, in this article of ours today, we are going to give you an update about the action, mystery, drama, horror, fantasy thriller web series Squid Game released on Netflix in the month of October PAST YEAR (2021). We will tell you about its season 2 and also tell you when its season 2 will be released and what new updates are available for its season 2. So if you like the information given in this post, then definitely share this post with your friends and others.
क्या है स्क्विड गेम सीजन 2 की अपडेटस
दोस्तों आपको बता दें की वैसे तो इसके मेकर्स इस सीरीज को सीजन 1 तक ही ख़तम कर देने वाले थे यानि की उनका सीजन 2 बनाने का कोई भी प्रयोजन नहीं था। न ही उन्होंने इसकी सीजन 2 की स्टोरी लिखी थी। लेकिन जब इस शो का पहला सीजन इतना बड़ा हिट चला गया की इसने सारे रिकॉर्ड ही लगभग तोड़ दिए तो फिर देखने वालों की भी डिमांड बढ़ गयी की इसका सीजन 2 भी आना ही चाहिए फिर इसके मेकर्स ने भी जनता की इतनी जिज्ञासा को देखकर इसके नए सीजन की घोषणा कर दी थी। अब इसके प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा हैं जो की इस महीने में पूरा हो जायेगा और उसके बाद इसके प्रोडक्शन यानि की इसकी शूटिंग 2023 के पहले महीने से शुरू होने वाली हैं।
What are the updates of Squid Game Season 2?
Friends, let us tell you that its makers were about to finish this series till season 1 itself, that means they had no intention of making season 2. Nor did They write the story of its season 2. But when the first season of this show became such a big hit that it almost broke all the records, then the demand of the viewers also increased that its season 2 should also come, then its makers also announced its new season after seeing the curiosity of the public. Then the next season was announced. Now its pre-production work is going on which will be completed in this month and after that its production its shooting is going to start from the first month of 2023.
क्या कहानी होगी नए सीजन में ?
तो अगर नए सीजन में क्या कहानी या स्टोरीलाइन होगी इस विषय में बात करें तो इसमें इसके मेकर्स ने ये कन्फर्म किया हैं की अबकी बार आपको थोड़ी नई कहानी इस सीजन में देखने को मिलेगी। और जो गेम इस बार होंगे वो पिछले वाले गेम्स से बिलकुल ही अलग होने वाले हैं इसका कन्फर्मेशन भी हो चूका हैं। और अबकी बार स्टोरी इसमें जो फ्रंट मेन का किरदार था उसपर भी थोड़ी बहुत केंद्रित होती हुई हमको दिखाई देगी। क्यूंकि हमे फ्रंट मन के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया गया था। गीहूँ भी हमे दिखेगा।
What will be the story in the new season?
So if we talk about what will be the story or storyline in the new season, then its makers have confirmed that this time you will get to see a new story in this season. And the games that will be held this time are going to be completely different from the previous games, it has also been confirmed. And this time, we will see the story focusing a little bit on the character of the front man. Because we were not told much about the front man in the first season.
स्क्विड गेम सीजन 2 रिलीज़ टाइम ?
अब अगर इसके रिलीज़ अपडेट की बातग करें तो इसके मस्केर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं इसके प्री प्रोड्कशन को इस महीने के अंत तक और इसके प्रोडक्शन को 2023 के अंत तक यानि की शूटिंग एडिटिंग इत्यादि। तो दोस्तों कुल मिलाकर आपको ये शो 2023 के आखिर या 2024 के शुरुवाती तिमाही में देखने को मिल सकता है।
Squid Game season 2 release time?
Now if we talk about its release update, its makers are trying their best to complete its pre-production by the end of this month and its production by the end of 2023 i.e. shooting editing etc. So friends, overall you can get to see this show in the end of 2023 or in the first quarter of 2024.
0 Comments