दोस्तों आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपके साथ हॉरर , मिस्ट्री थ्रिलर व ज़ोंबी वेब सीरीज और टीवी शोज के बारे में बात करने वाले हैं। हम आपको इन सब केटेगरी व कुछ ज़ोंबी केटेगरी की भी वेब सीरीज के बारे में बताएँगे जिनको देखकर आप अपने बोरिंग समय से छुटकारा पाकर मनोरंजन प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों थ्रिलर या हॉरर तो हम देख ही लेते हैं लेकिन ज़ोंबी शो का नाम हमारे मन के अंदर एक अलग ही चूल मचा देता हैं। काफी उत्साही लगती हैं ज़ोंबी सीरीज देखना। ज़ोंबी अपोकलीप्स यानि ज़ोंबी तबाही वाली कुछ चुनिंदा सीरीज के बारे में आज हम आपको बताने वाले हैं जिनको आप ऑनलाइन ओटीटी प्लेटफार्म पर देख सकते हैं। तो चलिए शुरुआत करते हैं इस आर्टिकल की।
टॉप ज़ोंबी सीरीज ?
तो सबसे पहले हम आपको कुछ चुनिंदा ज़ोंबी थ्रिलर के बारे में बताएँगे जिन्हे आप कहाँ देख सकते है या वो हिंदी में उपलब्ध हैं या नहीं इस सब की भी जानकरी हम आपको देने वाले हैं।
ALL OF US ARE DEAD
तो दोस्तों हम आपको सबसे पहले साल 2022 में जनवरी माह में ही रिलीज़ हुई वेब सीरीज ALL OF US ARE D EAD के बारे में बताने वाले हैं। तो दोस्तों ये एक साउथ कोरियाई ड्रामा व हॉरर ज़ोंबी वेब सीरीज है जोकि नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है इसमें एक हाई स्कूल से शुरू होता हुआ कैसे ज़ोंबी वायरस पुरे शहर में फैलने लगता है और फिर क्या भयंकर खतरनाक वाली तबाही मचती है ये दिखाया गया हैं।
दोस्तों शो में काफी खून खराबा दिखाया गया है तो आप अगर ज्यादा खून या चिर फाड़ वाली सीरीज देखने में थोड़े सवेदनशील जैसे है तो थोड़ा हिमत करके ही इसे देखिएगा। ये शो नेटफ्लिक्स पर अच्छी हिंदी डबिंग के साथ उपलब्ध हैं। इसके कुल 12 एपिसोड हैं जो की लगभग 1 घंटे के करीब हैं
SWEET HOME
तो अब आती है 2020 में रिलीज़ हुई कोरियाई ड्रामा प्रलयकारी हॉरर सीरीज जिसका नाम हैं स्वीट होम दोस्तों इसको सिर्फ ज़ोंबी शो कहना ही तो ठीक नहीं होगा क्यूंकि हमे अलग अलग प्रकार के दिल दहला देने वाले मॉन्स्टर्स भी दिखाए गए तो इसको आप नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में देख सकते हैं हैं इसके टोट0 एपिसोड्स नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं। इसका अभी तक एक ही सीजन है और अगले सीजन पर काम चल रहा है।
THE WALKING DEAD
दोस्तों ज़ोंबी तबाही की लिस्ट में सबसे खतरनाक व भयानक सीन्स वाली वेब सीरीज है दी वाकिंग डेड हाईएस्ट आईएमडीबी रेटिंग्स के साथ ये नेटफ्लिक्स की काफी मशहूर ज़ोंबी शोज में से एक है ये एक अमेरिकन सीरीज है इसके अबतक 11 सीजन आ चुके हैं जिनमे टोटल 177 एपिसोडस हो जाते हैं। इसका पहला सीजन 31 अक्टूबर 2010 को व आखिरी सीजन 2021 में रिलीज़ हुआ था। ये शो एएमसी द्वारा ओरिजिनल बनाया गया हैं। दोस्तों फिलहाल तो आप इसको नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं। बस शर्त ये है की ये आपको हिंदी में नहीं मिलता जी हाँ दोस्तों दी वाकिंग डेड का हिंदी डब अभी तक नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध नहीं हैं। तो आपको इसको अंग्रेजी में ही देखना होगा।
पोस्ट स्क्रिप्ट - तो दोस्तों ये थी कुछ बेहद ही कमाल की देखने लायक ज़ोंबी वेब सीरीज या शोज। दोस्तों आप सोच रहे होंगे की मेने तो सिर्फ तीन ही ज़ोंबी सीरीज का नाम बताया है। तो और भी तो सीरीज होंगी। दोस्तों सीरीज तो ज़ोंबी केटेगरी की काफी है लेकिन मैं आपको बता दूँ की ये तीन सीरीज अच्छी में से भी अच्छी हैं। और मेरे इन 3 ही सीरीज को इस लिस्ट में शामिल करने का एक कारण ये भी हैं की अभी आप जब इन तीनों शोज को देखेंगे उसमे ही आपको कम से काम 1 महीना तो लग ही जायेगा क्यूंकि अकेली दी वाकिंग डेड शो के ही 11 सीजन नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं और ये काफी लम्बा समय लेनी वाली हैं आपका और बची दोनों सीरीज भी लम्बी ही हैं। तो अभी आप इन सीरीज को देखकर एन्जॉय कीजिये अपना समय व्यतीत कीजिये इनको देखते हुए
0 Comments