तो दोस्तों आईपीएल के ऑक्शन्स ख़तम हो चुके हैं और हमे ये भी पता लग चूका हैं की कौन प्लेयर किस टीम का हिस्सा बना हैं। आईपीएल भारतवाशियों के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं है साल में आईपीएल के दौरान वाले महीने हमारे लिए हमेशा से ख़ास रहते हैं। तो आज हम आपको 2023 के आईपीएल से जुड़ी काफी सारी जानकरियां देंगे जिनको जानने के बाद आपको इधर उधर कहीं भी आईपीएल 2023 की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। तो हम आजकी हमारी इस पोस्ट में आपको आईपीएल 2023 की प्रॉपर मैच लिस्ट तारीख और कोनसे चैनल पर हमे ये देखने को मिलेगी आईपीएल 2023 की टीम SQAUD और ऑनलाइन इसे हम कहाँ देख सकते हैं। ये सब जानकरियां हम आपको आज देने वाले हैं। आपकी जानकरी के लिए बता दें की आईपीएल 2023 के लिए ऑक्शन्स अभी 23 दिसम्बर को ही संपन्न हुए थे। तो चलिए शुरुवात करते हैं इस आर्टिकल की आपको देते हैं जानकारी।
IPL 2023 MATCH LISTS AND DATES
तो आर्टिकल को प्रारम्भ करते हैं मैच लिस्ट व उनकी ब्राडकास्टिंग डेटस से
तो जैसा की आप लोग जानते ही हैं की बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 से पहले दो नई टीमों को जोड़ा, तो आपको आईपीएल 2023 में दस टीमें ही देखने को मिलेंगी। आईपीएल 2023 में आईपीएल 2022 के समान ग्रुप स्टेज और प्लेऑफ प्रारूप के साथ 74 लीग मैच होंगे।
सूत्रों के मुताबिक तो गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को 1 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 2023 आईपीएल के शुरुआती मैच में राजस्थान रॉयल्स का सामना करना चाहिए। फाइनल मैच 4 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम या कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना चाहिए। वहीँ कुछ लोग 20 मार्च को इसका शुरवाती दिवस बता रहे हैं।
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद
IPL 2023 All Team Captain List
Teams
Captains
Chennai Super Kings (CSK)
Mahendra Singh Dhoni
Mumbai Indians (MI)
Rohit Sharma
Rajasthan Royals (RR)
Sanju Samson
Gujarat Titans (GT)
Hardik Pandya
Punjab Kings (PBSK)
Shikhar Dhawan
Lucknow Super Joints (LSG)
KL Rahul
Kolkata Knight Riders (KKR)
Shreyas Iyer
Royal Challengers Bangalore (RCB)
Faf du Plessis
Sunrise Hyderabad (SRH)
TBD
Delhi Capitals (DC)
Rishabh Pant
IPL 2023 STREAMING CHANNEL & ONLINE PLATFORM
तो दोस्तों अब आखिर में सबसे जरुरी बात की इस साल के आईपीएल को हम कहाँ देखें मतलब की कोनसे चैनल पर अबकी बार आईपीएल टेलीकास्ट होगा और ऑनलाइन इसे हम कहाँ देख सकते हैं
IPL 2023 STREAMING CHANNEL NETWORK - STAR SPORTS NETWORK
तो जैसा की आप ऊपर देख सकते हैं की आईपीएल 2023 का टेलीविज़न पर प्रसारण या ब्रॉडकास्ट पहले की तरह स्टार स्पोर्टस नेटवर्क यानि STAR SPORTS1 HINDI , START SPORTS2, STAR SPORTS1 आदि चैनल्स पर होगा। इसमें कोई भी बदलाव नहीं
लेकिन अबकी बार आईपीएल 2023 का ऑनलाइन लाइव टेलीकास्ट VOOT APP और JIO CINEMA पर होगा क्यूंकि VIACOM 18 जो की RELIANCE की सब्सिडियरी बॉडी हैं उसने 2023 से 2027 के आईपीएल डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए थे।
0 Comments