दोस्तों वैसे तो हम लोग मूवीज टीवी शो और अन्य मनोरंजन के माध्यम से मनोरंजन लेते ही रहते हैं। लेकिन उसमे ओटीटी यानि वेब सीरीज ने आकरके तो चार चाँद ही लगा दिए हैं। वेब सीरीज या ओटीटी कंटेंट को आजकल बेहद ज्यादा देखा जा रहा है। हाल ही के 4 से 5 सालों में वेब सीरीज कंटेंट लोगों के दिलो दिमाग में घर कर गया है। इसमें बनाने वालों को भी पूरी छूट रहती हैं जैसे भी वह कोई सीरीज बनाना चाहें और ऑडियंस को भी मजा आता है और मनोरंजन मिलता हैं।
तो दोस्तों आज हम आपको ये बताने वाले हैं की आखिर कार वेब सीरीज या ओटीटी (यानि ओवर दी टॉप ) की शुरुवात ग्लोबल लेवल पे कब हुई ? और इंडिया में यह कब शुरू हुआ था पहली भारतीय वेब सीरीज कोनसी थी ? इन सब पर आज हम चर्चा करने वाले हैं।
वेब सीरीज क्या है इसकी शुरुवात कब हुई ?
वेब सीरीज जिसे की वेब शो नाम से भी जाना जाता है एक स्क्रिप्टेड या नॉन स्क्रिप्टेड फॉर्म या टाइप होता है वीडियोज का जो की ऑनलाइन एपिसोडिक टाइप में होते हैं। संक्षेप में कहें तो आज के ज़माने में किसी भी एपिसोडिक कंटेंट का निर्माण होने के बाद वेब यानी इंटरनेट पर सबसे पहले प्रसारित होने वाला कंटेंट वेब सीरीज कहलाता हैं।
ये इंटरनेट पर प्रसारित होती है तभी वेब सीरीज कहलाती हैं इनको 1990 से उभरा हुआ माना जाता हैं और साल 2000 के बाद से और प्रभावशाली ढंग से ये मार्किट में उतरने लगीं थी हालाँकि तब वेब सीरीज का इतना बोलबाला नहीं था जितना की आज हैं। आजकल तो हर जगह वेब सीरीज का ही डंका बज रहा हैं
वेब सीरीज के एक सिंगल एपिसोड को वेबीसोड़ भी कहा जाता हैं इसे कंप्यूटर ,लैपटॉप , मोबाइल और टेबलेट पर देखा जा सकता हैं 2016 से ही काफी सारे अवार्ड्स वेब सीरीज की सराहना करने के लिए लाये गए थे इन अवार्डस की जानकारी आपको निचे मिलेगी।
1995 में स्थापित वेबबी अवार्ड्स और 2009 में स्थापित इंडी सीरीज़ अवार्ड्स, कॉमेडी, ड्रामा और रियलिटी टीवी श्रेणियों में शीर्ष वेब श्रृंखला को पहचानते हैं। 2009 में, इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ वेब टेलीविज़न की स्थापना स्ट्रीमिंग टेलीविजन रचनाकारों, अभिनेताओं, निर्माताओं और अधिकारियों के समुदाय को व्यवस्थित और समर्थन करने के मिशन के साथ की गई थी
इसने 2009 और 2010 में स्ट्रीमी अवार्ड्स (जो स्ट्रीमिंग टेलीविजन और वेब श्रृंखला सामग्री प्रदान करता है) के लिए विजेताओं के चयन को प्रशासित किया। 2010 स्ट्रीमी अवार्ड्स से खराब स्वागत और निष्पादन के कारण, आईएडब्ल्यूटीवी ने पुरस्कार समारोह के अपने उत्पादन को रोकने का फैसला किया। आईएडब्ल्यूटीवी ने इस निर्णय का पालन करते हुए अपनी खुद की पुरस्कार प्रस्तुति, आईएडब्ल्यूटीवी अवार्ड्स का गठन किया
भारत की पहली वेब सीरीज
दोस्तों वैसे तो TVS (THE VIRAL FEVER) की परमानेंट रूममेटस को 2014 में रिलीज़ हुआ पहला वेब शो माना जाता हैं
लेकिन ओटीटी में ऑफिशली रिलीज़ हुई 2017 की अमेज़न प्राइम की इनसाइड एज हैं जो भारत की पहली ओवर दी टॉप सीरीज थी
इसके बाद तो भारत में लोगों को वेब सीरीज वगेरा का जैसे चस्का ही लग गया सेक्रेड गेम्स, मिर्ज़ापुर, ब्रीथ इंटू शैडो, आर्या, अभय, स्कैम 1992 इत्यादि भारत में दखे जाने वाली सीरीज हैं
भारत के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स
भारत के ऑनलाइन बाजार में काफी सारे ओटीटी प्लेटफार्म पब्लिक के लिए उपलब्ध हैं लेकिन कुछ मुख्य हैं उनकी व उनके अलावा जो मेनस्ट्रीम में हैं उनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैं
MAIN INDIAN OTT STREAMING PLATFORMS - DISNEY+HOTSTAR, SONY LIV, AMAZON PRIME INDIA, ZEE5, NETFLIX INDIA,
OTHER PLATFORMS - ULLU, HOICHOI , AIRTEL X STREAM, ETC
0 Comments