तो दोस्तों आज हम आपको वेब सीरीज की दुनिया की उस सीरीज के बारे में बताएंगे जिसे देखकर काफी लोगों ने तो अपनी ओटीटी जर्नी की शुरुआत ही की थी। 2020 में लॉकडाऊन लगने के बाद तो इस सीरीज को बहुत देखा गया था। जी हाँ दोस्तों आपने सही पहचाना हम बात कर रहें हैं मनी हाइस्ट वेब सीरीज के बारे में। आज हम आपको मनी हाइस्ट वेब सीरीज के सीजन 6 या फिर इसे मनी हाइस्ट की स्पिन ऑफ सीरीज भी कहा जा रहा है उसके ही कुछ अपडेट्स बताने वाले हैं। तो हम शुरू करते है इस टॉपिक क
MONEY HEIST SEASON 6?
तो दोस्तों आज से कुछ दिन पहले नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर बर्लिन नामक सीरीज के बारे में ANNOUNCMENT वीडियो अपलोड की थी उसके बाद तो सबक लोगों को पता लग गया था की बर्लिन सीरीज नेटफ्लिक्स पे आने वाली हैं मेने आपको सितम्बर 2022 में भी इस वेबसाइट पर अपने एक ब्लॉग के माध्यम से भी ये जानकारी दी थी की मनी हाइस्ट के बर्लिन की स्टोरी जल्द ही आपको देखने को मिलेगी और हमारी जानकरी सही निकली थी उस ब्लॉग को पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें MONEY HEIST SEASON 6 HINDI
तो चलिए अब बात करते हैं की हमे बर्लिन सीरीज में क्या स्टोरी देखने को मिलेगी और हमें ये कब तक देखने को मिल सकती हैं
BERLIN SERIES STORY? HINDI
तो ये बर्लिन वाली नई सीरीज की स्टोरी बर्लिन के पुराने दिनों पे होगी। बर्लिन के बचपन से लेकर बड़े होने तक के बीच बीच में बर्लिन किन किन परिस्थितियों से गुजरा व कौन कौन सी मुसीबतों का उसे सामना करना पड़ा और वह चोरी में इतना माहिर व कला का शौकीन कैसे बना और वह पलर्मो आदि किरदारों से कैसे मिला इत्यादि बातें हमे इस नए शो में देखने को मिल सकती हैं। हो सकता है इसमें आपको छोटा सी देर के लिए प्रोफेसर का करैक्टर भी देखने को मिल सकता हैं इसकी स्टोरी को अलेक्स पीना ने लिखा हैं।
इसका ऑफिसियल नाम आपको BERLIN: PARIS MY LOVE देखने को मिलेगा।
BERLIN SERIES ऑफिसियल RELEASE DATE
अब इसकी रिलीज़ डेट की बात करें तो ये आपको तो इसका प्रोडक्शन का काम पिछले साल यानि 2022 के अक्टूबर में शुरू कर दिया गया था और मार्च तक ये पूरा हो जायेगा फिर सीरीज पोस्ट प्रोडक्शन में जाएगी यानि 2023 के बिच तक इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम पूरा होगा। और फिर इस साल में इसके डब्ब वगेरा कम्पलीट होने के बाद आपको ये शो इस साल के आखिरी तक देखने को मिलगा इस शो के मैन करैक्टर बर्लिन ने कन्फर्म किया है की ये शो आपको 23 दिसंबर को देखने को मिलगा और इसमें तक़रीबन 8 आठ एपिसोड होंगे
0 Comments