आर्टिकल परिचय
दोस्तों मनी हाइस्ट वेब सीरीज कोई परिचय या इंट्रो की मोहताज़ नहीं हैं आप सब लोग जानते ही हैं की लॉकडाउन में लोगो ने इस वेब सीरीज को देख देख के इतना पॉपुलर बना दिया की ये नेटफ्लिक्स की मोस्ट Watched वेब सीरीज में से एक बन गयी थी और आज भी ये उसमे शामिल हैं। आप जानते ही हैं की इस वेब सीरीज के पांच सीजंस नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं तो आज के इस आर्टिक्ल में मैं आपको इसके नए सीजन की अपडेट देने वाला हूँ की क्या इसका सीजन सिक्स आएगा तो कब आएगा ये सारी जानकारी आपको इस ब्लॉग में मिल जायेगी तो आइये आगे बढ़ते हैं।
ENGLISH - Friends Money Heist web series does not require any introduction or intro, you all know that in lockdown, people watching this web series made it so popular that it became one of the most watched web series of Netflix and Even today its included in it. You already know that five seasons of this web series are available on Netflix, so in today's article, I am going to give you the update of its new season, when its season six will come, so you will get this information in this blog. Let's go ahead.
MONEY HEIST INTRO
ला कासा डी पैपेल उर्फ मनी हीस्ट ने काफी सफलता हासिल कि हैं। यह नेटफ्लिक्स की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली गैर-अंग्रेजी श्रृंखला और आईएमडीबी पर सबसे लोकप्रिय शो है। नेटफ्लिक्स पर मनी हीस्ट की घटना की खोज करने वाली एक डॉक्यूमेंट्री भी है। दुनिया भर में कई विरोध प्रदर्शन इस श्रृंखला से प्रभावित हैं जहां लोगों ने डाली के मुखौटे का इस्तेमाल किया और अपनी सरकारों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उदाहरण के लिए- इटली में वर्ष 2018 में नए वित्तीय सुधार का छात्रों ने विरोध किया
इस श्रृंखला की लोगों की अलग-अलग व्याख्या हो सकती है। श्रृंखला के निर्माता के रूप में एलेक्स पिना भी कहते हैं कि सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने का विचार श्रृंखला में निहित है। इस वेब सीरीज को पहली बार 2 मई 2017 व लास्ट सीजन को 3 दिसंबर 2021 को रिलीज़ किया गया था
सभी किरदार दमदार और दिलचस्प हैं। उनके पास बहुत सारे अच्छे गुण हैं लेकिन उनमे कमियां भी हैं जो दर्शकों को पसंद आती है, क्योंकि जब भी वे कोई श्रृंखला देखते हैं तो लोग खुद को अलग-अलग पात्रों में देखते हैं। एक आर्टिकल में सभी पात्रों के बारे में बात करना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह समझने के लिए बहुत कुछ है कि श्रृंखला का कोई भी चरित्र एक तरह से क्यों व्यवहार कर रहा है और श्रृंखला का निर्माता उस विशेष चरित्र के माध्यम से क्या बिंदु बनाना चाहता है?
MONEY HEIST SEASON 6 मनी हाइस्ट सीजन 6
दोस्तों बिना देरी किये हुए अब ब्लॉग के मैन मुद्दे पर आते हैं की आखिर इसका सीजन 6 क्या हैं इसके बारे में इतनी चर्चा क्यों हो रही हैं। तो दोस्तों हम आपको बता दें की वैसे तो इस सीरीज के मेकर इस सीरीज को सीजन 5 में ही ख़तम कर देना चाहते थे जो की उन्होनें कर भी दिया था। लेकिन दोस्तों पब्लिक को ये वेब सीरीज इतनी ज्यादा पसंद आ गयी की इसके मेकर्स ने इसकी एक स्पिन ऑफ सीरीज बर्लिन स्टोरी BERLIN STORY की घोसणा साल 2021 में ही कर दी थी। तो इस शो के प्रोडूसर्स व मेकर्स ने इसके बर्लिन वाली सीरीज पे काम भी चालू कर दिया हैं जिसे ही लोगों की तरफ से मनी हाइस्ट SEASON 6 का नाम दिया जा रहा हैं। वैसे ये कुछ हद्द तक ठीक भी हैं क्यूंकि ये मनी हाइस्ट की ही सप्पिनोफ्फ़ सीरीज होने वाली हैं। ये सम्पूर्ण रूप से बर्लिन के किरदार के ऊपर रहने वाली हैं
मनी हीस्ट के निर्माता एलेक्स पिना ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्पिन-ऑफ सीरीज़ की स्क्रिप्ट पर एक क्लिक के साथ घोषणा की। "बर्लिन पहले से ही आकार लेना शुरू कर रहा है," उन्होंने लिखा। स्क्रिप्ट के कवर पेज पर टेक्स्ट है - "पेरिस, माई लव, वॉल्यूम। 1", जो स्पिन-ऑफ का शीर्षक हो सकता है। यह इस तथ्य के साथ तालमेल बिठाता है कि एंड्रेस डी फोनोलोसा उर्फ बर्लिन की बैकस्टोरी, स्पेन के रॉयल मिंट में डकैती और उनकी मृत्यु से पहले, पेरिस में उनके दिनों के इर्द-गिर्द घूमती थी, जिसकी झलक हमने मनी हीस्ट के सीज़न 2 और उसके बाद के फ्लैशबैक में देखी थी।
स्पेनिश अभिनेता पेड्रो अलोंसो द्वारा अभिनीत, बर्लिन सर्जियो उर्फ द प्रोफेसर के बड़े भाई हैं। वह स्पेन के रॉयल मिंट में डकैती का दूसरा-इन-कमांड भी है। एक आकर्षक होने के बावजूद, वह एक नायक-विरोधी, एक समाजोपथ है, और एक से अधिक बार टोक्यो और नैरोबी के साथ टकराव में देखा जाता है। मानसिक रूप से बीमार होने के कारण, वह अंततः अपने साथी गिरोह के सदस्यों को पहले डकैती के अंत में पुलिस से बचाने के लिए खुद को आग की कतार में खड़ा कर देता है।
क्या स्टोरी हो सकती हैं ? STROY OF BERLIN SERIES
तो दोस्तों स्टोरी की बात करें तो आप लोगों को ये तो पता ही हैं की बर्लिन को मनी हेस्ट की स्टोरी में मरते हुए दिखाया था तो ये बर्लिन वाली नई सीरीज की स्टोरी उससे पहले के दिनों यानी की बर्लिन के पुराने दिनों पे होगी। बर्लिन के बचपन से लेकर बड़े होने तक के बीच बीच में बर्लिन किन किन परिस्थितियों से गुजरा व कौन कौन सी मुसीबतों का उसे सामना करना पड़ा और वह चोरी में इतना माहिर व कला का शौकीन कैसे बना और वह पलर्मो या ने किरदारों से कैसे मिला इत्यादि बातें हमे इस नए शो में देखने को मिल सकती हैं। हो सकता है इसमें आपको छोटा सा प्रोफेसर का करैक्टर भी देखने को मिल सकता हैं इसकी स्टोरी को अलेक्स पीना ने लिखा हैं।
ENGLISH - So friends, if we talk about the story, then you know that Berlin was shown dying in the story of Money Heist, so the story of this new Berlin series will be in the days before that i.e. in the old days of Berlin. Between Berlin's childhood to growing up, what were the circumstances Berlin went through and what troubles he had to face and how did he become so expert in theft and become fond of art and how did he meet the characters of Palermo or etc. We can get to see things in this new show. You may also get to see the character of professor in this, its story has been written by Alex Pina.
कब होगी रिलीज़ ? RELEASE DATE
दोस्तों इसका प्री प्रोडक्शन का जो काम हैं वो स्टार्ट हो चूका हैं। और इसका ऑफिसियल नाम आपको BERLIN: PARIS MY LOVE देखने को मिलेगा। UPDATES के अनुसार इसकी शूटिंग जल्द ही अक्टूबर में स्टार्ट होने वाली हैं। आपको ये 2023 के मध्य में देखने को मिल सकता हैं।
तो आज के लिए इतना ही आगे कोई अपडेट आती है तो वो आपको मिल जाएगी हमारी इस वेब साइट पर
Friends, the work of its pre production has started. And you will get to see its official name as BERLIN: PARIS MY LOVE. According to UPDATES, its shooting is going to start soon in October. You can get to see this in the middle of 2023.
So for whenever any further update comes, then you will get it on this web site of ours.
0 Comments