वेब सीरीज के इस ज़माने में लोगों की रूचि अलग अलग कंटेंट को लेकर बदल गयी हैं अब तो सब लोग जो चाहे वो वेब सीरीज देख सकते हैं। आज की इस पोस्ट में हम आपको ओटीटी पर रिलीज़ हुई ऐसी शानदार वेब सीरीज के नाम बताकर आपको सजेसन देंगे जिनको देखने के बाद आपका दुनिया को देखने का नजरिया काफी बदल जायेगा। दोस्तों हम आज आपकों कोई ऐसी वैसी सीरीज या मूवीज नहीं बल्कि टाइम ट्रेवल , सायन्स फिक्शन व Paradoxical Thriller सीरीज सजेस्ट करने वाले हैं। दोस्तों काफी लोगों को सायंस फिक्शन या टाइम ट्रेवल वाली सीरीज या कंटेंट देखने का शौंक होता हैं और जब वो उनको देख रहे होते हैं तो वो काफी फेसिनेट यानि उत्साही हो जाते हैं लोग ऐसे कंटेंट के भूखे होते हैं। आज हम आपको ऐसी ही कुछ कमाल की वेब सीरीज या फिल्मों के बारे में बताएंगे जिनको की आप आसानी से देख सकते हैं। 

हमारा आप से ये सुझाव रहेगा की निम्नलिखित वेब सीरीज को आप फॅमिली के साथ न देखें क्युकी इनमे से क़यादतर शोज में थोड़ी असलीलता या अभद्र भाषा का प्रयोग हो सकता हैं। 
और जो भी सीरीज हम आपको बताने जा रहे हैं उनमे से कुछ हिंदी भाषा में उपलब्ध हैं व कुछ उपलब्ध नहीं हैं तो आप अपने रूचि अनुसार इन्हे देख सकते हैं। तो चलिए आगे जान लीजिये उनके नाम। 


LOST IN SPACE 

दोस्तों हमारा आपसे ये सुझाव रहेगा की अगर आप कोई SCIENCE FICTION  शो अपने परिवार के साथ बैठकर देखना चाहते हैं तो ये वेब सीरीज आपके लिए एक मस्ट वॉच सीरीज हो सकती है। ये शो रहस्यपूर्ण हैं व नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हैं। इसको आईएमडीबी पर भी अछि रेटिंग मिली हैं इसके कुल 3 सीजन 28 एपिसोड्स के साथ उपलब्ध है। इसका पहला सीजन 13 अप्रैल 2018 को व तीसरा व आखरी सीजन 1 दिसम्बर 2021 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था। ये शो 1812 के एक नावेल THE SWISS FAMILY ROBINSON से इंस्पायर्ड हैं। 

MIRAGE

साल 2018 में रिलीज़ की गयी व मनी हिस्ट के प्रोफेसर इसमें आपको दिखेंगे। ये एक स्पेनिश मिस्ट्री ड्रामा व पैराडोक्सिकल मूवी हैं और सबसे अच्छी बात की ये नेटफ्लिक्स पर ऑफिशियली हिंदी भाषा में भी उपलब्ध हैं इसका रन टाइम 128 मिनट हैं। ये सिनेमाघरों में तो 30 नवंबर 2018 को ही रिलीज़ हो गयी थी। लेकिन नेटफ्लिक्स पर इसको 22 मार्च 2019 को रिलीज़ किया गया था। आपको इसे जरूर देखना चाहिए क्युकी इसके एंडिंग में आपका दिमाग ही घूम जाएगा क्युकी जिस भी मूवी में पैराडॉक्स होता है वो हर किसी के समझ में नहीं आती क्युकी ज्यादातर कोगों को पैराडॉक्स क्या होता है ये पता ही नहीं। 


STRANGER THINGS

दोस्तों SCI - FI WEB SERIES की बात चल रही हो व उसमे स्ट्रेंजर थिंग्स का नाम ना हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। तो ये वेब सीरीज आपको नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा के साथ मिल जाएगी। आपको इसमें बोहत आनंद मिलेगा इस वेब सीरीज का स्क्रीन प्ले इतना फ़ास्ट हैं की 1 घण्टे का एपिसोड भी कब निकल जायेगा आपको पता भी नहीं चलेगा सुरुवाती SEASONS थोड़े मजाकिया भी हैं लेकिन जैसे जैसे शो आगे बढ़ता हैं मामला बेहद ज्यादा गंभीर होता जाता हैं। 
बात करें इसके सीजंस की तो अबतक इसके 4 सीजंस रिलीज़ हो चुके हैं चौथा सीजन 2022 में ही रिलीज़ हुआ है। 

सीरीज संक्षिप्त परिचय - स्ट्रेंजर थिंग्स 1980 के दशक के दौरान, इंडियाना के काल्पनिक ग्रामीण शहर हॉकिन्स में स्थापित है। पास की हॉकिन्स नेशनल लेबोरेटरी संयुक्त राज्य अमेरिका के ऊर्जा विभाग के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान करती है, लेकिन गुप्त रूप से अपसामान्य और अलौकिक में प्रयोग करती है, जिसमें मानव परीक्षण का  विषय भी शामिल हैं।

THE ADAM PROJECT 

ये साल 2022 में ही रिलीज़ की गयी एक अमेरिकन साइंस फिक्शन एक्शन कॉमेडी ड्रामा मूवी हैं। ये हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध हैं 2022 में दुर्घटनावश क्रैश-लैंडिंग के बाद, समय यात्रा करने वाले लड़ाकू पायलट एडम रीड ने भविष्य को बचाने के मिशन के लिए अपने 12 वर्षीय स्वयं के रूप के साथ टीम बनाई। फिल्मांकन नवंबर 2020 में शुरू हुआ और मार्च 2021 में पूरा हुआ। एडम प्रोजेक्ट ने 9 मार्च, 2022 को सीमित "केवल एक रात" नाटकीय रिलीज़ शुरू की, इसके बाद 11 मार्च को नेटफ्लिक्स पर इसकी डिजिटल रिलीज़ हुई। फिल्म को मिश्रित समीक्षा मिली। आप चाहें तो इसे देख सकते हैं। 


12 MONKEYS ( TV SERIES)

2015 से 2018 तक कुल 4 सीजंस और 47 एपिसोडस के साथ बनी हुई अमेरिकन सीरीज आपके दिमाग को सोचने पर मजबूर कर सकती हैं। यह एक साइंस फिक्शन मिस्ट्री ड्रामा है, जिसमें टाइम ट्रैवलिंग प्लॉट है, जो 1995 में इसी नाम की फिल्म को शिथिल रूप से ढाल रही है, जिसे डेविड और जेनेट पीपल्स द्वारा लिखा गया था और टेरी गिलियम द्वारा निर्देशित किया गया था। इसको आप सिर्फ इंग्लिश में ही देख सकते हैं हुलु नेटवर्क पर। इसकी काफी देखने वालो द्वारा तारीफ की जा रही है। 


PREDESTINATION

हालाँकि साइन्स फिक्सन या टाइम ट्रैवल के दीवानो ने इस मूवी को देखा होगा लेकिन फिर भी मेरा आपको बताना फर्ज बनता है की ये एक माइंड बेन्डिंग टीम ट्रेवल पैराडोक्सिकल मूवी हैं। जो की 2014 में रिलीज़ हुई थी। दोस्तों इस फिल्म का टाइम ट्रेवल कांसेप्ट PREDESTINATION PARADOX  पर आधारित है। मैं दावे के साथ कह सकता हु की अगर आपने इसको देख लिया तो आप भयंकर रूप से हैरान रह जाने वाले हैं। ये आपको अमेज़न प्राइम पर इंग्लिश भाषा में मिलेगी। जी हाँ दोस्तों दुर्भाग्य से इसका ऑफिसियल HINDI DUBB अभी तक अवेलेबल नहीं हैं। 

DARK

दोस्तों टाइम ट्रेवल साइन्स फिक्शन या फिर पैराडॉक्स की सारी हदों से परे आपकी सोच से 1000 कदम आगे चलने वाली नेटफ्लिक्स की जर्मन वेब सीरीज डार्क आपको असली आनंद देने वाली हैं। ये मेरी खुदकी सबसे पसंदीदा सीरीज में से एक हैं। इसका स्क्रीन प्ले, बैकग्राउंड म्यूजिक व इसका सस्पेंसफुल प्लॉट आपके रोंगटे खड़े कर देने वाला है। दोस्तों इस सीरीज को देखने से पहले कॉपी पेन लेकर त्यार हो जाइये क्युकी इसमें आपका हद्द से ज्यादा दिमाग का प्रयोग होने वाला है। एक एक किरदार आपको याद रखने जरूर है। क्यूंकि इसका हर किरदार अलग अलग पहलुओं को  में अंत में एक साथ जोड़ता है। 3 सीजंस के साथ नेटफ्लिक्स पर ये वेब सीरीज उप्लब्श हैं। लेकिन हिंदी ऑडियंस के लिए बुरी खबर ये है की अभी तक इसका ऑफिसियल हिंदी डुब्ब उपलब्ध नहीं हैं तो आपको इसको अंग्रेजी में ही देखना पड़ेगा।