अगर आप भारत से हैं तो क्रिकेट के बारे में तो जानते ही होंगे। और अगर क्रिकेट के बारे में जानते हैं तो फैंटसी क्रिकेट यानि की ड्रीम 11 या अन्य फैंटसी क्रिकेट ऍप्लिकेशन्स के बारे में भी आपने जरूर से सुना होगा क्यूंकि पिछले कुछ वर्षों में इन ऐप्प्स की इतनी चर्चा रही हैं व इनका इतना प्रमोशन किया गया हैं की क्रिकेट या अन्य कोई भी स्पोर्टस देखने वाला व्यक्ति इन सब प्लेटफॉर्म्स से अवगत हो गया हैं। तो कभी आपने इसमें अपना लक आजमाने की भी कोशिश जरूर की होगी। तो दोस्तों आज हम इसी सम्बन्ध में आपके सारे संदेह है को साफ़ करदेंगे। की क्या कोई इस्पे जीतता भी हैं या नहीं। या अगर कोई जीता है तो इसका क्या सबूत है हम कैसे मान लें ? ऐसे सवाल लोगों के मन में रहते हैं। तो आज बने रहिये इस पोस्ट में आपको अपने सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे।
तो इस ब्लॉग में आप जानेंगे की -
1 .ड्रीम 11 या फैंटसी क्रिकेट क्या हैं ?
एक फैंटसी क्रिकेट मैच बल्लेबाजी और गेंदबाजी के क्रम पर आधारित होता है, जो क्रिकेट रणनीति का सबसे अधिक बहस वाला हिस्सा है। क्रम में एक छोटा सा बदलाव खेल का रुख बदल सकता है। इस अवधारणा में मैच खेलने वाले खिलाड़ियों के पूल से 11 खिलाड़ियों और कप्तान वाईस कप्तान विकल्प की एक टीम का चयन करना शामिल है। एक फैंटेसी क्रिकेट मैच में मुख्य उद्देश्य विपक्ष को जितना हो सके बड़े अंतर से हराना है। आपको ग्रैंड लीग में जितने के लिए ऐसी टीम बननी होगी जो की ड्रीम टीम के आस पास या उसके जितने स्कोर के बराबर हो कुल मिलाके आपको अच्छे कॉम्बिनेशन के साथ ही अच्छे पॉइंट्स हासिल करने होंगे प्लेयर चुनना आपके हाथ में बाकी मैच शुरू होने के बाद गेम का नतीजा आपने जो प्लेयर चुने हैं उनके प्रद्रशन पर निर्भर करता हैं। इसमें कुछ हद तक आपकी मानशिक शक्ति व किस्मत का भी हाथ रहता हैं। और ये बाद से अवगत रहे की जिस भी एप्लीकेशन में आप खेल रहे हैं। उसका पॉइंट्स सिस्टम क्या हैं यानि विकेट पर कैच पर रन्स पर कसी हिसाब से व कितने कितने पॉइंट्स आपको मिलते हैं।
एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय, ट्वेंटी20 और टेस्ट क्रिकेट। सीमित ओवर के मैच, अर्थात् एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय और टी टवेंटी 20, दो प्रारूपों में खेले जाते हैं - दैनिक खेल और राउंड।
2. क्या हमें फैंटसी स्पोर्टस खेलना चाहिए ?
अब एक मुख्य बहस का मुद्दा ये भी हैं की क्या हमें इसे खेलना चाहिए तो मेरी आपसे यही सलाह रहेगी की कभी भी ऐसे गेम्स तभी खेलें जब आपके पास कुछ हारने का भी जज्बा हो क्यूंकि ये जर्रूरी नहीं की आप हर बार जीतें ही और इसकी ग्रैंड लीग में नंबर एक पोजीशन पर आना उतना ही मुश्किल है जितना की JEE या NEETS के एग्जाम रहते हैं। लेकिन अगर आपने तक से पकाएर स्टडी कर लिया और टीम कॉम्बिनेशन सही बैठ गया और आपकी किस्मतने साथ दिया तो ग्रैंड लीग आसानी से आपकी हैं।
अब इसमें जितने के तीन मैं पॉइंट्स हैं
पहला दूरदर्शिता दूसरा टीम कॉम्बिनेशन तीसरा भाग्य या किस्मत। मेरा आपसे ये सुझाव है की कभी भी इसको प्राइमरी तौर पर न खेलें इसको पार्ट टाइम रखें व साइड में आपके पास और कोई काम भी होना चाहिए सिर्फ इसी पर निर्भर रहना भविष्य में आपको भयंकर रूप से पछतावा देगा।
3. क्या कोई ड्रीम 11 पे जीतता है ?
तो दोस्तों अब आप सबके मन में ये सवाल भी उठता होगा की क्या इन सब ऐप्प्स पर कोई जीतता भी है या नहीं। ये काफी बहंस भरी बात है क्युकी लोगो के मन में इस सवाल को लेकर काफी गलत फहमियां हैं। लोगों को लगता हैं की ये सब फेक होता है वो लोग अपनी ही टीम्स लगा देते हैं। लेकिन मैं आपको बता दुं दोस्तों कि ऐसा कुछ नहीं होता है। ये जो ऐप्प्स है न ये कोर्ट द्वारा ही मान्यता प्राप्त है। हालांकि अगर आप किसी फर्जी एप्प पर खेलें तो उसका कुछ पता नहीं। लेकिन मेरी ये सलाह हैं की आप जानी ,मानी ऐप्प्स पर ही खेलें।
अब आगे मैं आपको चार पांच ऐसे लोगों के बारे में बताऊंगा जो की बिलकुल ही गरीब घरों व कुछ तो झोंपड़ पट्टी के लोग हैं जिन्होनें फैंटसी क्रिकेट में ग्रैंड लीग जीतकर अपना जीवन आसान किया।
4. ड्रीम 11 या ग्रैंड लीग विनर्स के प्रूफ क्या हैं
तो अब हम हमारी इस पोस्ट के असली मुद्दे पर आते हैं व आपको बताते हैं की कौन है वो लोग जिन्होंने इसमें करोड़ो रूपए की बड़ी बड़ी राशि जीती हैं व अपने आप को समृद्ध किया हैं। तो निचे जो भी लोगों के आपको नाम पता चलेंगे उनके इंटरव्यू भी इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। पब्लिक उड़ान नाम का एक यूट्यूब चैनल है जहां आपको इनके इंटरव्यू मिल आएंगे।
शद्दाम हुसैन
दोस्तों इन्होने एक ही टीम से तीन कांटेस्ट में बड़ी रकम जीती थी। इन्होने ग्रॉस में 1 करोड़ 5 लाख व 7 लाख रूपए एक ही टीम लगाकर ड्रीम 11 से विन किये टोटल इन्होने 1 करोड़ 12 लाख 50 हजार की राशि जीती थी। 49 रूपए से करोड़ो तक का सफर है इनका। दोस्तों ये इससे पहले एक मजदूर थे। इन्होने ये राशि आईपीएल में जीती थी। इसमें से तीस प्रतिशत टैक्स काटने के बाद इनको 78 लाख 75 हजार रूपए मिले। ये भारत के ही रहने वकें है। इनका यूट्यूब पर इंटरव्यू भी मिल जायेगा अगर आपको यकीन नहीं तो इनका इंटरव्यू आप PUBLIC UDAAN नमक एक यूट्यूब चैनल है उस पर देख सकते हैं।
प्रवेश
दोस्तों ये भी ग्रैंड लीग विनर है जो की 25 लाख रूपए जीतें हैं। उसमे से टैक्स काटने के बाद इन्हे 17 लाख 50 हजार रूपए मिले थे
नॉट दोस्तों अब मैं आपको सर्फ नाम बताते जाऊंगा नहीं तो पोस्ट काफी लम्बी हो जाएगी आप इनका इंटरव्यू यूट्यूब पर आसान से देख सकते हैं
अशोक कुमार - 1 करोड़ विनर INTERVIEW AVILABLE ON PUBLIC UDAAN CHANNEL
पियूष जोशी - ये एक जाने मने व्यक्ति है इन्होने यूट्यूब चैनल भी खोल रखा हैं
वसीम अख्तर - इन्होने हाल ही में ये रकम जीती हैं। इन्होने 49 से 1 करोड़ जीतें हैं THE HUNDRED MATCH
0 Comments