2023 में बेसब्री से इंतज़ार हो रहा है इन शोज और वेब सीरीज का  

दोस्तों हाल फिलहाल के समय में वेब सीरीज या ओटीटी का क्रेज़ काफी बढ़ गया हैं। अब जन्ता वेब सीरीज और ऑनलाइन कंटेंट ज्यादा देखना पसंद करती है मूवीज वगेरा के मुकाबले क्यूंकि लोगों को घर बैठे ही उच्तम श्रेणी के शोज अच्छी खासी स्टोरीलाइन के साथ मिल जाते हैं और जिस जिस केटेगरी के वो शोज देखना चाहते है उनको अपने हिसाब से देख सकते हैं। और वेब सीरीज इत्यादि लंबी होने के कारन ज्यादा समय तक आनंद व मनोरंजन देती हैं और पब्लिक शो के केरेक्टर्स के साथ ज्यादा समय बिता सकते हैं ऑब्जर्व कर  सकते हैं 

तो आज हम आपको आने वाले समय की कुछ वेब सीरीज और शोज के बारे में बताएँगे जिनका लोक काफी इंतजार कर रहे हैं और पब्लिक काफी डिमांड कर रही हैं इनके रिलीज़ आदि की। 


तो चलिए प्रारम्भ करते हैं। 


INTERNATINAL  WEB SHOWS 

तो सबसे पहले हम आपको अंतर्राष्ट्रीय सत्र की शोज की लिस्ट देंगे 


MOENY HEIST SEASON6 ( BERLIN STORY)



तो दोस्तों हमारे लिस्ट में सबसे पहले ही हम आपको बताएंगे बर्लिन स्टोरी जिसे की लोग मनी हाइस्ट का सीजन सिक्स भी कह रहे हैं उसके बारे में बातएंगे इसका लोग बेसब्री और उत्सुकता से इन्तेजार कर रहे हैं। अभी हाल ही में नेटफ्लिक्स वालों ने इसकी घोसणा वीडियो भी अपलोड की थी जिसको देखके लोग काफी खुश हो गए थे की अब हमे बर्लिन की स्टोरी पता चलेगी वगेरा वगेरा। 

तो आपको बता दें की बर्लिन वेब सीरीज का सीजन 23 दिसंबर 2023 को रिलीज़ होगा इस शो के मैन करैक्टर बर्लिन (यानी पेड्रो अलोंसो ) ने कन्फर्म किया है की ये शो आपको 23 दिसंबर को देखने को मिलगा जो की हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगा। 

मनी हाइस्ट नेटफ्लिक्स पर बेहद ज़्यादा प्रसिद्ध शोज में से एक हैं जो की पुरे विश्व में देखा गया हैं 

STARNGER THINGS SEASON 5 



तो अब आता हैं नेटफ्लिक्स की रिकॉर्ड ब्रेकिंग वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन 5 तो हम आपको बता दें की स्ट्रेंजर थिंग्स का सीजन पांच इसका आखिरी सीजन होने वाला है इस सीजन में इसकी एंडिंग हो जाएँगी ये एक सायन्स फिक्शन और ड्रामा सीरीज हैं 

आपको बता दें की स्ट्रेंजर थिंगस के अबतक 4 सीजन नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुके हैं जो की हिंदी डब्ब में भी उपलब्ध हैं इसका पहला सीजन 15 जुलाई 2016 और चौथा सीजन 2 वॉल्यूम्स के साथ 27 मई और 1 जुलाई 2022 में रिलीज़ हुआ हैं 

अब बात करें इसके सीजन 5 रिलीज़ डिटेल्स की तो इसका सीजन 5 आपको ग्राफ़िक्स वीएफएक्स से भरा हुआ मिलेगा और बोहत मनोरनजन भी आपको मिलेगा इसमें इसके मेकर्स काफी शानदार काम कर रहे हैं और फिलहाल इसके प्री प्रोडक्शन पर काम चल रहा हैं। तो आपको इसके लिए काफी इंतज़ार करना पड़ सकता हैं 2024 के अंत तक आपको ये देखने को मिल सकता हैं 

ALL OF US ARE DEAD SEASON 2


अब आती हैं 2022 के जनवरी माह में रिलीज़ हुई कोरियाई जोम्बी तबाही वेब सीरीज आल ऑफ अस्स आर डेड ये नेटफ्लिक्स पर अछि खासी हिंदी डब्ब में भी उपलब्ध हैं इसका एक ही सीजन नेटफ्लिक्स पर हैं और दूसरे सीजन पर काम चल रहा हैं जिसकी घोसणा  भी नेटफ्लिक्स ने कर दी है। अब इसके सीजन 2 की बात करें तो ये सीजन आपको 2024 के शुरुवाती तिमाही यानि क्वॉटर में देखने को मिलेगा। 


SWEET HOME

ये भी एक कोरियाई वेब सीरीज हैं जो नेटफ्लिक्स पर एक सीजन और 10 एपीसोड्स के साथ उपलब्ध हैं इसका भी दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर आने वाला हैं जो की हिंदी भाषा में भी उपलब्ध होगा। 


RAGNRAROK SEASON 3 



अब आता है नेटफ्लिक्स का रागनरॉक शो जो की 2 सीजंस के साथ हिंदी डब्ब में नेटफ्लिक्स पर अवेलेबल हैं ये एक माइथोलॉजी वेब शो हैं इसके सीजन 3 ने 6 एपिसोड होंगे और ये आपको गर्मियों तक देखने को मिलेगा। 


INDIAN SHOWS AND WEB SERIES 

तो अब बात करेंगे आने वाली और जिनका काफी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा हैं उन भारतीय शोज के बारे में 


असुर ASUR



तो सबसे पहले आता हैं 2020 में रिलीज़ हुआ असुर वेब शो जो की वूट प्लेटफार्म पर रिलीज़ हुआ था तो इसके सीजन 2 की बात करें तो ये आपको 2023 के दूसरे तिमाही यानी अप्रैल से जून के बीच में मिल सकता हैं 

THE FAMILY MAN SEASON 3



तो अब अब आता हैं अमेज़न प्राइम की फॅमिली मन का तीसरा सीजन। इसके तीसरे सीजन पर मनोज बाजपेयी ने कुछ उपडटेस भी दिए थे। तो अभी इसके प्रे प्रोडक्शंस पर काम चल रहा हैं आपको ये 2024 के मार्च तक देखने को मिल जायेगा 

MIRZAPUR 3

मिर्ज़ापुर 3 का सीजन आपको जल्द देखने को मिलेगा अभी इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर कार्य चालू हैं