तो दोस्तों हाल ही में Netflix पर RANA NAIDU WEB SERIES रिलीज़ की गयी है। जो की 10 मार्च 2023 को रिलीज़ हुई थी। तो इसी सीरीज में एक करैक्टर लारा नाम की एक लड़की का भी था जो की सीरीज में राणा की इन्वेस्टीगेशन असिस्टेंट होती है। तो आज हम आपको बताएंगे की RANA NAIDU में काम कर चुकी ये LARA या लॉरेन रॉबिंसन कौन है इनकी AGE,HEIGHT,WEIGHT,BIO,FIGURE, इत्यादि बातों की जानकारी आज की हमारी इस पोस्ट में हम आपको देंगे। तो बने रहिये इस पोस्ट पर।
     

    LAUREN ROBINSON RANA NAIDU BOLLYWOOD

    LAUREN ROBINSON RANA NAIDU WIKI ? HINDI


    तो दोस्तों लारा रॉबिंसन जिन्हे TOTO ROBINSON के नाम से भी जाना जाता है एक भारतीय एक्ट्रेस है ये थिएटर एक्टर भी है और VOICE ARTIST के तोर पर भी काम कर चुकीं है। इनका जनम 16 मई को हुआ था व वर्ष उपलब्ध नहीं। उनकी राशि वृषब है।  दिल्ली के श्री राम स्कूल से इन्होने अपनी पढाई पूरी की और दिल्ली के ही ST. STEPHAN COLLEGE से वर्ष 2012-15 में हिस्ट्री में बीए किया फिर एक्टिंग व थिएटर में डिप्लोमा साल 2017 -18 में  पूरा किया मुंबई में। 


    LAUREN ROBINSON RANA NAIDU PHLYSICAL STATS

    Height(roughly)in feets5'5" , in meters - 1.65m
    Weight(roughly)In KG - 55KG , In Pounds - 121
    Figure(roughly)32-30-34
    Eye ColourBlack
    Haiir ColorBlack



    LAUREN ROBINSON RANA NAIDU FAMILY HINDI


    लॉरेन के पिता का नाम Abel Robinson है और माँ का नाम Sangeeta Prim Robinson लॉरेन की एक बहन भी है जिसका नाम निकिता है 

    LAUREN ROBINSON RANA NAIDU  AFFAIRS AND RELATION

    Lauren Robinson ( Lara) Rana Naidu
    Lauren Robinson Rana Naidu 


    आपको बता दें की लॉरेन लेस्बियन है यानी लड़कियों को पसंद करती है और उनकी एक गर्लफ्रेंड भी है जिसका नाम shailleyi S है। 


    LAUREN ROBINSON RANA NAIDU CAREER

    OTT CAREER

    लॉरेन ने सेंट स्टीफेंस कॉलेज में आयोजित एक प्रतियोगिता में अपनी पहली शुरुआत की। 2015 में, उन्होंने बिजली गिरी नामक एक लघु फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई, जिसे नई दिल्ली में वुडपेकर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित किया गया था। 2015 में, वह OH LOVE शीर्षक वाले प्रतीक कुहाड़ के संगीत वीडियो में दिखाई दी। 2019 में, उन्होंने अलीशा चोपड़ा के साथ फ़िल्टरकॉपी द्वारा साइन्स दैट शी इज द वन नामक एक SHORTवीडियो में स्क्रीन साझा की।

    फ़िल्टरकॉपी द्वारा SIGNS THAT SHE IS THE ONE नामक SHORT वीडियो के स्टिल में लॉरेन रॉबिन्सन

    2020 में, वह हसमुख नामक एक हिंदी भाषा की वेब श्रृंखला में दिखाई दी, जिसमें उन्होंने रिहाना मेहरा की भूमिका निभाई। वह एमएक्स प्लेयर पर मैजिक नामक वेब सीरीज में नजर आई थीं। 2023 भारतीय तेलुगु-भाषा एक्शन क्राइम ड्रामा टेलीविजन श्रृंखला राणा नायडू में, लॉरेन ने लौरा की भूमिका निभाई। कहा जाता है कि श्रृंखला का प्रीमियर 10 मार्च 2023 को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।

    2018 में, वह लिंडा रेडली द्वारा एक नाट्य नाटक फ्यूचरप्रूफ में दिखाई दीं, जिसे अंबा सुहासिनी के. झाला ने निर्देशित किया था। 2018 में, वह माटी नामक एक नाटक में दिखाई दी, जो फ्रेड्रिको गार्सिया लोर्का के नाटक "यर्मा" का एक रूपांतरण था, जिसे महेश दत्तानी ने निर्देशित किया था। लॉरेन शिवा टंडन द्वारा निर्देशित ए फिस्टफुल ऑफ रुपी (2019) और 07/07/07, जिसे फैजेह जलाली द्वारा निर्देशित किया गया था, सहित कई नाट्य प्रस्तुतियों में एक कलाकार के रूप में दिखाई दीं। उन्होंने दो अलग-अलग लघु नाटकों, रूम 29 और राफू को लिखा और निर्देशित किया, जो दोनों मुंबई और बैंगलोर में कार्यक्रमों में प्रस्तुत किए गए थे। 2020 में, उसने इवन मिस्ट्स हैव सिल्वर लाइनिंग्स नामक नाटक में भाग लिया, जो फाइव सेंस थिएटर और फ्लोरिडा विश्वविद्यालय के बीच एक अंतर्राष्ट्रीय सहयोग था। यह नाटक LGBTHQIA+ की पहचान और भारत में कलंक से निपटने और चिंताओं पर आधारित था।

    OLD DAYS OF LAUREN



    सितम्बर 2015 से नवंबर 2015 तक लॉरेन ने एक फोटो इंटर्न के तोर पर कारवां मैगज़ीन के लिए काम किया था। 2016 में वे EVAL DESIGN के लिए रिसर्च इंटर्न चुन ली गयी थी उसने अपनी टीम की साथ बिहार के ग्रामीण इलाकों में ट्रेवल किया और इसका आंकलन किया की वहां पर शिक्षा का स्टार व रणनीति किसी है पढ़ाया कैसे जाता है फिर 2016 के अगस्त में वो तारा इंटरनैशनल स्कूल मनाली में बतौर इंग्लिश टीचर काम की उसने नीत्या शक्ति डांस स्टूडियो के लिए थिएटर फैसिलिटेटर के ओदे पर काम किया। फिर मुंबई के ड्रामा स्कूल के ग्लोबल फैकल्टी प्रोग्राम में रिसर्च असिस्टेंट के तौर पर काम किया उस वकत वो अपने परफॉरमेंस भी साथ में ही करती रहती थी उन्होंने यंग लोगों को ड्रामा भी सिखाया सितम्बर 2022 के में लॉरेन मुंबई के चत्रभुज नरसी स्कूल में ड्रामा फेसिलिटेटर बन गयीं थी। 

    LAUREN ROBINSON RANA NAIDU FACST HINDI

    लॉरेन का पसंदीदा लिंग सर्वनाम वह / वे हैं।

    लॉरेन शेक्सपियर सोसाइटी की सदस्य थीं जब वह सेंट स्टीफंस कॉलेज की छात्रा थीं।

    लॉरेन एक पेट यानि  पालतू प्रेमी है और खुद को एक कैट पर्सन मानती है।

    फोटोग्राफी में उनकी गहरी रुचि है।

    वह शराब का सेवन करती हैं और अक्सर उन्हें सार्वजनिक रूप से धूम्रपान करते देखा जाता रहता है।

    लॉरेन रॉबिन्सन सिगरेट पीती है

    अपने ख़ाली समय में, वह गिटार जैसे वाद्य यंत्रों को गाना और बजाना पसंद करती है।

    लॉरेन रॉबिन्सन एक गिटार बजाते हुए गाती हैं