तो मित्रों आज के हमारे इस पोस्ट में हम हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़  WEB SERIES RANA NAIDU के एक्टर वेंकटेश दग्गुबती जिन्होंने राणा के पिता NAGA NAIDU का किरदार निभाय है के बारे में बात करने वाले हैं 
हम आपको बताएंगे नागा नायडू उर्फ़ वेंकटेश दग्गुबती की जीवनी या BIOGRAPHY उनकी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल सभी मुद्दों व टॉपिक्स को इस लेख में कवर करेंगे। वेंकटेश दग्गुबती ने नागा नायडू का किरदार बखूबी निभाकरके लोगों के दिलमे जगह बना ली है। जब जब वो सिन में थे अपने साथी कलाकारों को उन्होंने मात सी दे दी। यानी की उनके हर एक सीन में उनकी एक्टिंग उनके साथी कलाकारों से बेहतर ही परतीत होती है अब चलिए बात करते हैं वेंकटेश दग्गुबती की।

    VENKATESH DAGGUBATI (NAGA NAIDU) RANA NAIDU BIOGRAPHY IN HINDI


    Daggubati Venkatesh (Naga Naidu) Rana Naidu Biography Hindi


    Naga Naidu Real Name,age,wife,DOB


    NameDuggabati Venkatesh
    Date of Birth13 December 1960
    Birth PlaceMadras (Chennai Now), Tamil Nadu, India
    Nick NamesVictory Venkatesh, Venky
    ProffesionActor
    Years (Current Occupation)1986 to Present
    Wife( Spouse)Neeraja Daggubati(m.1985)
    ChildrenFour
    ParentD. Ramanaidu
    Debut1971 (as a Child Actor)


    कौन है दग्गुबती वेंकटेश Who Is Daggubati Venkatesh

    तो दग्गुबती वेंकटेश एक भारतीय एक्टर है जो मुख्य रूप से तेलुगु सिनेमा में काम करते है। उनका जन्म 13 दिसम्बर 1960 को एक तेलुगु परिवार में हुआ था। वेंकटेश ने काफी हिट फिम्लों में काम किया है जिनमे प्रेमा1989, बोब्बिली राजा1990 क्षणम क्षणम1991 इत्यादि है। उनका निक नाम वेंकी है और वैसे तो  वर्ष 1986 से एक्टिंग की शुरुवात की लेकिन 1971 में बाल कलाकार के तोर पर भी काम किया। 37 साल से वे इस इंडस्ट्री में काम कर रहे है। उनकी पत्नी का नाम नीरजा है और पिता का नाम डी रमानायडू जी हाँ दोस्तों पिता के नाम के पीछे इत्तेफाक से नायडू है।  विकिपीडिया की मानें तो उन्होंने रामराज कॉटन कंपनी की स्थापना एक ब्रांड अम्बासडर के तोर पर करवाई। 
    2023 के मार्च माह में राना नायडू वेब सीरीज में नागा नायडू का किरदार निभा कर वे फिरसे सुर्ख़ियों में आ गए। उन्होने अपने ओटीटी करियर की शुरुवात 2021 की अपनी फिल्म नरप्पा से की। 


    दग्गुबती वेंकटेश की पर्सनल लाइफ Personal Life Of Daggubati Venkatesh


    वेंकटेश ने 1985 में नीरजा से शादी की और उनके चार बच्चे हैं- तीन बेटियां और एक बेटा।  उनकी सबसे बड़ी बेटी अश्रिता ने हैदराबाद रेस क्लब के अध्यक्ष आर सुरेंद्र रेड्डी के पोते विनायक रेड्डी से शादी की। वेंकटेश की बहन लक्ष्मी की शादी अभिनेता नागार्जुन से हुई थी, और दंपति का एक बेटा नागा चैतन्य है।


    Daggubati Venkatesh Height, Weght, Color

    Body Measurements(roughly)Chest - 42 InchesWaist - 33 InchesBiceps - 13 Inches
    Eye ColourBrownHair ColourBlack
    HeightIn Centimeter - 183cmin meters - 1.84min Feet - 6' 0"
    Weight (roughly)in Kg - 78 KgIn pounds - 172 poundsN/A


    Daggubati Venaktesh Facts Hindi


    क्या दग्गुबती वेंकटेश ड्रिंक यानि अल्कोहल लेते है ?
    नहीं वे शराब इत्यादि का सेवन नहीं करते।

    क्या वे स्मोकिंग करते हैं ?
    इसके बारे में जानकरी नहीं। 

    दग्गुबती वेंकटेश मशहूर फिल्म प्रोडूसर Ramanaidu Daggubati के बेटे है। 

    उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुवात साल 1971 में तेलुगु मूवी प्रेम नगर से की थी। बतौर बाल कलाकार यानि चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में। 

    वह टॉलीवूड की सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में तेलुगु वारियर टीम के कप्तान भी हैं। 

    उन्हें सबसे ज्यादा नंदी अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर मिले है।