दोस्तों जैसा की आप सब लोग जानते ही हैं की आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च 2023 से होने जा रहा है। ऐसे में आपको आईपीएल का भारत में महत्व भी पता ही होगा की आईपीएल भारत के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होता है ऐसे में बेहद सारे लोगों यानि की जन्ता द्वारा आईपीएल को टीवी व ओटीटी के माध्यम से काफी देखा जाता है और लोगों का मनोरंजन भी होता है लेकिन दोस्तों अब आईपीएल सिर्फ मनोरनजन का ही माध्यम नहीं है बल्कि ये आपके कमाई का माध्यम भी बन सकता है जी हाँ दोस्तों आपने बिलकुल सही सुना है हम आपको इस पोस्ट के जरिये आज ये बताएंगे की कैसे आप आईपीएल में पैसे कमा सकते हैं और आईपीएल को अपनी पार्ट या साइड  इनकम का जरिया बना सकते हैं हम आपको तीन तरीके इस पोस्ट में बताएंगे जो आप उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं 

तो अब प्रारम्भ करते हैं हमारे मैन मुद्दों को। 


आईपीएल क्या है WHAT IS IPL

तो सबसे पहले तो बात करते हैं की आईपीएल क्या हैं। 

तो दोस्तों आईपीएल एक भारतीय क्रिकेट की प्रतियोगिता है जो टी 20 फॉर्मेट में आयोजित होता है यह दुनिया की सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग है। इस लीग का आयोजन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड यानि की बीसीसीआई द्वारा कराया जाता है इसका पहला टूर्नामेंट 2008 में और अब 2023 में भी आईपीएल आयोजित होने वाला है। इसके अभी तक 15 सीजन आ चुके हैं व 16वें का आगाज 31 मार्च 2023 से होगा सबसे ज्यादा टूर्नामेंट मुंबई इंडियन टीम ने जीते है। आईपीएल का पहला सीजन राजज्सथान रॉयल्स ने जीता था 

सबसे ज्यादा रन विराट कोहली (6624) ने बनाये है और सबसे ज्यादा विकेट (183) डवेन ब्रावो ने लिए है 


आईपीएल 2023 में पैसे कैसे कमाएं HOW TO EARN MONEY IN IPL 2023

IPL 2023 Earn Money Online


तो अब हम आपको आईपीएल में पैसे कमाने के क्या क्या तरिके है वो बताएंगे 


FANTASY CRICKET ( GRAND LEAGUE)

तो दोस्तों आईपीएल में पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका है फैंटसी क्रिकेट की ग्रैंड लीग जी हाँ दोस्तों ग्रैंड लीग से आप 49 रूपए में एक करोड़ तक जीत सकते हैं अब भला वो कैसे आईये निचे विस्तार से समझते हैं 

GRNAD LEAGUE ?

दोस्तों ग्रैंड लीग क्या है उसपे अब चर्चा करते हैं तो मैं आप सब को ये बता दूँ की ग्रैंड लीग ड्रीम 11 या MY 11 CIRCLE जैसे एप्प्स पर चल रही प्रतियोगिता को कहते हैं जिसमे हमे 11 प्लेयर चुनने होते हैं और जिसकी टीम सबसे ज्यादा पॉइंट अर्जित करती है वो लीडरबॉर्ड में नंबर एक पर आकर 1 करोड़ का इनाम अपने नाम कर लेता है अगर अपने पहले ड्रीम 11 वगेरा खेला है तो आपको इसका आईडिया होगा ही की कैसे टीम बनाई जाती है और कैसे खेला जाता है तो मैं आपको बता दूँ की आईपीएल में रोजाना ग्रैंड लीग कांटेस्ट हुआ करेंगे जिनका फर्स्ट प्राइज 1 से 2 करोड़ रूपए तक होगा आपके साथ और भी लाखों लोग 49 रूपए की एंट्री फीस देकर मैक्सिमम 20 टीम बना सकते हैं अगर आपकी कोई एक टीम भी लीडरबॉर्ड टॉप कर जाती है तो आपकी तो चांदी ही चांदी होगी। 

FANTASY CRICKET ( SMALL LEAGUE)

अब बात करते हैं फैंटसी क्रिकेट की स्माल लीग जैसा आपको नाम से ही पता लग रहा है स्माल लीग के बारे में तो इसमें आपको छोटे छोटे ही कांटेस्ट ज्वाइन करने होते है आप इसमें एक परफेक्ट टीम बनाएं और उसको मल्टीप्ल कांटेस्ट के साथ ज्वाइन कर लें जैसे आपने 1000 रूपए के 5 कांटेस्ट अपनी एक ही परफेक्ट टीम बनाकर किये अब हर कांटेस्ट में 2 लोग आप और आपका प्रतिद्वंदी है और विनिंग प्राइज है 1900 रूपए तो मानलो आपने पांचो के पांचो कॉन्टेस्ट जित लिए तो 5 बार में 900 के मार्जिन से आपको 4500 का फायदा होगा और रोज़ाना आप अच्छा खलेते रहे तो मोटी रकम कमाते जायेंगे। दोस्तों ऐसे बेहद से लोग है जो ऐसे ही स्माल लीग्स खेल खेलकर लखपति व करोड़पति तक  बन चुके हैं 


अब तीसरा तरीका जानिए 


आईपीएल ब्लॉग्गिंग IPL BLOGGING

तो तीसरा और आखिरी जो तरीका है वो हम बता रहे है आईपीएल ब्लॉग्गिंग जी हाँ दोस्तों आप 2023 के इस आईपीएल को लेकर जितने भी मुद्दे है उनको लेकर एक पूरा का पूरा ब्लॉग खड़ा कर सकते हैं आप ब्लॉग्गिंग के जरिये आपको आईपीएल से रिलेटेड जिस भी टॉपिक पर जानकारी हो उसपर जानकरी लिख कर अछि खासी कमाई कर सकते हैं अगर आपको ब्लॉग्गिंग के लिए साइट बनाने है तो उसकी जानकरी आप लोगों को आसानी से यूट्यूब पर मिल जाएगी तो दोस्तों जरा भी देरी मत कीजिये और आईपीएल शुरू होने से पहले ही तैयारी में लग जाईये ब्लॉग लिखने की