MC STAN के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप 

तो दोस्तों एमसी स्टेन को आज से दो तीन साल पहले तक तो आप नहीं जानते होंगे क्यूंकि उससे पहले वो ज्यादा सुर्ख़ियों में नहीं था वो अंडरग्राउंड ही रहते थे और अपने यूट्यूब चैनल के माधयम से समय समय पर गाने वगेरा रिलीज़ करते रहते थे। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता हैं एमसी स्टेन के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य भी है जो शायद आप नहीं जानते होंगे व जिनको जानने के बाद आपको काफी मनोरंजन भी मिलेगा तो इस पोस्ट के माध्यम से हम एमसी स्टेन के बारे में बेसिक से लेकर हर वो बात जानेंगे जिनको उनके चाहने वालों को जानना चाहिए और अब शुरुवात करते हैं इस लेख की।

      

    Who Is MC Stan एमसी स्टेन कौन हैं 

    तो दोस्तों बिग बॉस से फेमस हुए कलाकार एमसी स्टेन बिग बॉस से पहले भारत के एक अंडरग्राउंड हिप हॉप आर्टिस्ट या रैपर थे और अभी भी रैपर ही है एमसी स्टेन का असली नाम अल्ताफ शेख है। उनका जनम पुणे महारष्ट्र में हुआ था उनकी जनम तारीख है 30 अगस्त 1999 और वह इस्लाम मजहब से तालूक रखते है और उनकी अभी शादी नहीं हुई है। एमसी स्टेन को मराठी में रैप करना व गाना पसंद है और उन्होंने अपने काफी गानों में मराठी शब्दों का प्रयोग किया है। एमसी स्टेन ने बिग बॉस के सोलवें सीजन में भाग लेकर उस परतियोगिता को अपने नाम किया हैं बिग बॉस में एमसी स्टेन ने पुरे 133 दिन बिताये और 12 फरवरी को बिग बॉस का फाइनल जीत कर 31. 80 लाख रूपए व एक कार अपने नाम की 

    (Name) MC Stan
    (MC Stan Real Name)अल्ताफ शेख
     (Other Name)टुपक (Tupac)
     (Date of birth)30 अगस्त 1999
     (Birthday)30 अगस्त
     (Place)पुणे, महाराष्ट्र, भारत
    (Age)23 साल (2022)
    (Religion)इस्लाम
    (Profession)रैपर और सिंगर
    (famous For)बिग बॉस 16 के विनर
    (MC Stan Height)5 फीट 7 इंच
    (MC Stan Weight)62 किलो
    (Nationality)भारतीय

    (Zodiac Sign)
    कुंभ राशि
    (Languages)हिंदी और अंग्रेजी
    (Address)मुम्बई
    (Marital Status)Unmarried
    (Girlfriend)अनम शेख
    (Net Worth)3M (US DOLLARS)

    एमसी स्टेन का म्यूजिक में कैरियर MC STAN CAREER IN MUSIC UNKNOWM INFO


    एमसी स्टेन का खुद का कहना ये हैं की वह एक इंटरनेशनल म्यूजिक आर्टिस्ट बनना चाहते हैं और हिंदी को ग्लोबल भाषा बना देना चाहते हैं अपने म्यूजिक और गायकी के माध्यम से। उन्होंने ऐसा एक इंटरव्यू में कहा था। वह हिंदी को अपनी मात्रा भाषा मानते है उनके मसूस करियर की बात करें तो उन्होंने 12 साल की उम्र में म्यूजिक की शुरुवात कवाली इत्यादी के जरिये की थी। रफ़्तार जो की भारत के मशहूर रैपर है उनके साथ भी एमसी स्टेन ने स्टेज पर काम किया है उनके पहले गाने की बात करें तो इसमें लोगों में काफी मतभेद है लोग कहते है की वटा  उनका पहला गाना है लेकिन यह सही नहीं है वटा से पहले भी एमसी स्टेन के काफी गाने अवेलेबल थे जिनमे गालियों का प्रयोग था इसलिए उसे डिलीट कर दिया गया वो गाने कौनसे थे उनके बारे में निचे बात करेंगे लेकिन उनके पॉपुलर गानों की बात करते है 


    एमसी स्टेन के पॉपुलर गाने  MC STAN FAMOUS SONGS

    एमसी स्टेन के पॉपुलर गानों में वटा (2018) खुजा मत(2019) लौकी (2019) तड़ीपार (2020) एक दिन प्यार (2021) बस्ती का हस्ती (2022) आदि शामिल है। 

    2022 में एमसी स्टेन की दूसरी एल्बम इंसान रिलीज़ हुई। 

    Mc Stan Biography


    एमसी स्टेन से जुड़ी अनसुनी बातें व विवाद CONTERVORSEY WITH MC STAN

    अब हम आपको एमसी स्टेन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिनको आप शायद नहीं जानते होंगे जैसे एमसी स्टेन की जब एक सिंगर के साथ लड़ाई हो गयी थी और उनकी पुरानी गर्लफ्रेंड के साथ उनकी लड़ाई इत्यादि जो भी विवाद एमसी स्टेन के साथ जुड़े 

    FIGHT WITH EMIWAY अमीवे बंटाई के साथ विवाद 

    तो एमसी स्टेन का 2018 में EMIWAY के साथ एक विवाद हो गया था वो ये की EMIWAY ने अपना एक सांग समझ में आया क्या  भारतीय रैपर्स  रफ़्तार एमसी स्टेन और DIVINE  के खिलाफ डिस ट्रैक रिलीज़ किया जिसमे एमसी स्टेन का जबरदस्त मजाक उड़ाया गया था उसके जवाब में एमसी स्तन ने भी अपना सोंग्स वटा और खुजा मत निकले जिनमे EMIWAY को करारा जवाब दिया गया उससे पहले भी जब एक दिन एमसी स्टेन एक स्ट्रीट शो में परफॉर्म कर रहा था तब EMIWAY भी वहां मौजूद था तब एमसी स्टेन को लगा की EMIWAY उसके बालों और स्टाइल का मजाक उड़ा रहा है उसके बाद से ये लड़ाई शुरू हुई थी 


    MC STAN FIGHT WITH GIRLFREIND एमसी स्टेन की सहेली के साथ लड़ाई 

    एमसी स्तन की अपनी गिर्ल्फ्रेंड AUZUMA शेख के साथ विवाद तो बाद कुछ ऐसी है की जब एमसी स्टेन का अपनी गर्लफ्रेंड अजुमा के साथ 2022 में ब्रेकअप हुआ तब एमसी ने अजुमा का पर्सनल अड्रेस सॉइल मीडिया पर शेयर कर दिया था फिर जब लोगोंके के पास वो अड्रेस सॉइल मीडिया के जरिए पहुंचा तो अजुमा को धमकियाँ तक मिलने  लगी थी और ऐसा है ये किस्सा 


    इससे पहले भी एमसी स्तन की एक गर्लफ्रेंड थी जिसने EMIWAY बंटाइ को डिस ट्रैक रिलीज़ कर दिया था 


    MC STAN NET WORTH AND EARNING एमसी स्टेन की कमाई व धन सम्पति 

    अब बात करते है की एमसी स्टेन के पास धन कितना है तो एमसी स्टेन के पास खुदका कस्टमाइज्ड डायमंड चैन है हिंदी नाम का जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ है उसे इसे शोऑफ करना  अच्छा लगता  है 

    MC STAN IN BIG BOSS16


    इसके बाद एमसी के पास है रूपए लोगो से निर्मित 60 कैरट का हीरे का चैन 

    एमसी स्टेन की कुल नेट वर्थ 3 मिलियन डॉलर बताई जाती है 


    FAQ RELATED TO MC STAN एमसी स्टेन से जुड़े सवाल जवाब 


    एमसी स्टेन का जनम दिन कब है ?

    एमसी स्टेन का जनम दिन 30 अगस्त को आता है उनकी बर्थ डेट 30 अगस्त 1999 है 


    एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड का नाम ?

    एमसी स्टेन की वर्तमान गर्लफ्रेंड निया नाम की एक लड़की को माना जाता है 


    एमसी स्टेन का पहला गाना कौनसा था ?

    लोग ये मानते है हैं की वटा एमसी स्टेन का पहला गाना था लेकिन उससे पहले भी उसका गाना TRIPPIN व समझ मेरी बात को आ चुके थे जो अच्छे गाने थे 

    बूबा कौन है (एमसी स्टेन )

    बूबा एमसी स्टेन की गर्लफ्रेंड अनम शेख का निक  नेम है