तो दोस्तों अगर आप लोग SAB TV चैनल देखते है तो आपको ये तो पता ही होगा की SAB TV पर वंशज नाम का एक नया टीवी सीरियल आने वाला है। क्यूंकि सब टीवी पर काफी दिनों से इस वंशज नाम के सीरियल का प्रोमो दिखाया जा रहा है और वहां पर कुछ जानी मानी हस्तियां भी हमे दिखीं जैसे की महाभारत में दुर्योधन का किरदार निभा चुके पुनीत इसार आदि। तो हम आज आप सब को SAB TV चैनल के नए शो या सीरियल के अपडेट्स इसमें किन किन अभिनेताओं ने काम किया है ये और इसकी बेसिक स्टोरी क्या होगी और ये सब टीवी पर कब रिलीज़ होगा आदि बातों के बारे में बताने वाले हैं तो बने रहिए इस पोस्ट के साथ और जान लीजिये सारी जानकारी।
![]() |
Vanshaj Sab Tv Show Cast And Actors
तो सबसे पहले आपको बताते हैं इसके किरदार और एक्टर्स के बारे में आपको बताएं तो अभी इसके ज्यादा किरदर या एक्टर्स की जानकरी उपलब्ध नहीं है लेकिन जो भी उपलब्ध है वो इस प्रकार है
वंशज प्रोमो यहाँ देखें
Vanshaj Sab Tv Actors
PUNEET ISAAR AS BHANUPRATAP MAHAJAN
MAHIR PANDHI, ANJALI TATRARI, KAVITA
KAPOOR, GIRISH SACHDEV AND GURPREET KUNJ
तो यह अभिनेता इस वंशज टीवी सीरियल में होने वाले है।
Vanshaj Sab Tv Show Basic Details And Story
Vanshaj Sab Tv Show Basic Details
तो Vanshaj Sab Tv Show के बेसिक जानकारी की बात करें तो यह एक सस्पेंस थ्रिलर कॉमेडी शो होने वाला हैं जिसको स्वास्तिक प्रोडक्शन और सिदार्थ कुमार तिवारी ने प्रोडूस किया है इसकी भाषा हिंदी होगी और इसका प्रसारण सब टीवी चैनल पर होगा इसके पहले सीजन के साथ।
Vanshaj Sab Tv Show Release Time
अब इस शो के रिलीज़ टाइम की बात करें तो यह जून 2023 में सब टीवी चैनल पर प्रसारित होगा।
Vanshaj Sab Tv Show Written Update (Story)
अब मैन मुद्दे की बात यानि की Vanshaj Sab Tv Show की स्टोरी या कहानी क्या रहने वाली है इसपर बात करेंगे।
तो जैसा की हमे प्रोमो में भी देखने को मिलता हैं की महाजन परिवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही होती है जहाँ बातें चल रही होती है की महाजन परिवार यानि महाजन ग्रुप को कौन संभालेगा वहां पे युविका जो की महाजन परिवार की ही बेटी है काबिल होने के बावजूद संघर्ष करती सी दिखती हैं।
तो कहानी महाजन परिवार के ही इर्द गिर्द घूमती ही दिखेगी की कैसे युविका आगे बढ़ती है और भी बहुत सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स से भरी कहानी होने वाली है। बाकी तो हमे जून में ही पता लगेगा जब ये सीरियल प्रेमियर होगा सब टीवी पर
सोनी सब टीवी ने अपने हल्के-फुल्के कॉमेडी शोज से हटकर अपनी नई सीरीज वंशज के जून लॉन्च की घोषणा की है। वंशाज में पुनीत इस्सर हैं, जो भानुप्रताप की भूमिका निभा रहे हैं। वंशज की कहानी व्यापारिक साम्राज्य महाजन के शक्तिशाली सदस्यों के परीक्षणों और कष्टों के इर्द-गिर्द घूमती है। शो में एक पारिवारिक पृष्ठभूमि है, साथ में राजनीतिक जुड़ाव के संकेत भी हैं। अधिक जानने के लिए सीरियल को जून माह में देख लेना।
0 Comments