तो दोस्तों आज के हमारे इस पोस्ट में हम TARAK MEHTA KA OOLTAH CHASHMAH सीरियल के बारे में चर्चा करने वाले है। हम आपको बताएंगे की क्या ये सीरियल सचमे बंद होने वाला है या सिर्फ अफवाएं चल रही है इसको बंद होने को लेकर हम आपको एक एक मुद्दे के साथ बताएंगे की क्या कारण है की इस इतने बड़े शो की बंद होने की नौबत आ सकती है। दरअसल बात ये है दोस्तों की काफी समय से सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म्स पर इस सीरियल को लेकर चर्चाएं चल रही है की ये सीरियल बंद होने वाला है या इसके एक्टर्स ने इलज़ाम लगा दिए हैं इत्यादि बातों से लोगों के मन में सवाल उठ खड़े हुए है। तो हम हर टॉपिक को कवर करने की कोशिश करेंगे इस आर्टिकल के माध्यम से। है इसे अंत तक पढ़ें और पसंद आये तो शेयर भी करें।
नए एपिसोडस में दम नहीं
दोस्तों तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल बंद हो जाने की सम्भावना इसलिए भी ज्यादा हो गयी है की अब इसके नए एपिसोड में पब्लिक को उतना आनंद नहीं आता जितना पहले के एपिसोड में आता था। पहले के एपिसोड्स में कॉमेडी ज्यादा होती थी लोगों को ज्यादा हंसी भी ज्यादा आती थी और सारा परिवार एपिसोड देखते देखते हँसता था। अब की बात करें तो एपिसोड्स में कॉमेडी काम और फालतू के सीन ज्यादा होने लग गए हैं और अगर थोड़ी बहुत कॉमेडी होती भी है तो वो शो के मेन किरदार जेठालाल द्वारा ही अच्छे से की जाती है या भिड़े और पोपटलाल ही ऐसे किरदार रह गए हैं जो ठीक अभिनय करते हैं।
स्टोरी और स्क्रीन प्ले खराब
ऊपर हमने आपको बताया की कुछ में किरदार ही रह गए है जो अच्छे अभिनय से इस शो को आगे बढ़ा रहे हैं। लेकिन दोस्तों अच्छा किरदर या अच्छी कॉमेडी भी तभी होगी जब शो की स्क्रिप्ट और स्क्रीन प्ले बढ़िया लिखी गयी हो। वर्तमान तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में यही दिक्कत सबसे बड़ी है की अब की स्टोरीकिने और स्क्रीनप्ले में पहले वाले एपिसोड से काफी अंतर है। शो में पहले जो पंच लाइन और मजाकिया डाइलोग होते थे अब वर्तमान में वो नजर आते दिखाई नहीं देते। पहले की एपिसोड वाइज स्टोरी से भी हर कोई रिलेट कर पता था जो अब काम होती जा रही है। इनको स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर सही से काम करना चाहिए तभी ये सीरियल आगे बढ़ पायेगा नहीं तो हर चीज की एक्सपायरी डेट आ ही जाती है
पुराने एक्टर्स का जाना बड़ा कारण
इस शो के इस हालत में आने का एक और बड़ा कारण शो के पुराने किरदार में एक्टर्स का बदल जाना जैसे सोढ़ी,नट्टुकाका,अंजलि,तारक,टप्पू आदि किरदार को पहले जो एक्टर्स प्ले करते थे उन्होंने छोड़ दिया है और नट्टुकाका के एक्टर घनश्याम नायक की तो मृत्यु ही हो चुकी है। तो अब इस कारण जो लोग इस शो को देखते है वो पहले जैसे इन किरदारों के साथ रिलेट कर पाते थे वैसे नए एक्टर्स के आने के बाद नहीं कर पाते क्यूंकि पुराने एक्टर्स की छवि ही लोगों के मन में अभी भी बानी हुई है लोग उन किरदारों में किसी और एक्टर को ऐसे अचानक से स्वीकार नहीं कर सकते और ये पुराने किरदार ही पब्लिक के मन में घर कर चुके हैं। तो ये भी इस शो के गिरने का एक अहम कारण हैं।
एक्टर्स प्रोडूसर के झगडे या लड़ाइयां
अब इस बड़े मुद्दे पर चर्चा करते हैं
एक्टर्स की गलतियां
तो शो में काम करने वाले टापू के एक्टर राज अनादकत और बबिता की एक्ट्रेस मून मून दत्ता के अफेयर की खबरे पहले चल रही थी ऐसी चीजों से भी शो की इमेज को खतरा होता है।
और इसकी एक्ट्रेस बबिता यानि मून मून दत्ता ने एक जातिसूचक शब्द का प्रयोग कर दिया था जिससे अनुसूचित जाती के लोगों को ठेस पहुंची थी ये भी एक बड़ा मुद्दा है।
प्रोडूसर और एक्टर के DISPUTES
अगला मुद्दा ये है की इस सीरियल के प्रोडूसर जो है उन्होंने कुछ एक्टर्स की सैलरी ही टाइम से नहीं दी और कुछ की तो पेमेंट अभी भी अटका के रखी हुई है। इस कारण इसके एक्टर्स ने इनके खिलाफ कंप्लेंट भी की है। और बस यही कारण है की अब तो इसके गए हुए एक्टर वापस भी नहीं आएंगे और ये इस शो के लिए घाटे का सौदा साबित होगा।
एक्ट्रेस द्वारा शारीरिक शोषण का इलज़ाम लगाना
अगला बड़ा मुद्दा ये की हाल ही में इसकी एक्ट्रेस जेनिफर बंसीवाल ने असित मोदी जो की इस सीरियल का प्रोडूसर है उनके खिलाफ शारीरिक शोषण के आरोप लगाए थे जिससे काफी सवाल उठने लग गए थे। और जेनिफर की भी पेमेंट शो वालों की तरफ से नहीं की गयी थी।
अंत में - तो ये कुछ टॉपिक्स हमने यहाँ इस पोस्ट में खड़े किये हैं जो इस शो पर पुनर्विराम का कारण बन सकते है और ये कारण काफी अहम भी है तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से लोगों की काफी साड़ी यादें जुड़ी हुई हैं। अगर ये सीरियल बंद होता है तो काफी बड़ा मुद्दा होगा और जनता को थोड़ा आश्चर्य तो होगा ही लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए अगर बात करें तो सीरियल बंद होने की कगार पर है। मेरे हिसाब से शो को एक अछि सी एंडिंग के साथ ख़तम कर देना चाहिए इस शो ने अपनी एक छाप छोड़ ही दी है इंडस्ट्री में क्यूंकि जब सब दूसरे मेकर्स सास बहु और ड्रामा सीरियल बना रहे थे तब ऐसे कॉमेडी सीरियल को जो आम लोगों के तल से शुरू होता हो को लांच करके तारक मेहता का उल्टा चश्मा के मेकर्स ने जो बहादुरी दिखाई वो कामयाबी के शिखरों को छू चुकी है।
0 Comments