टीवी सीरियल व फिल्म्स को रिकॉर्ड कैसे करें ?
दोस्तों फिल्म्स व टीवी सीरियल्स तो हम सब देखते ही हैं और उसमे काफी मनोरंजन भी मिलता है। कोई टीवी सेट टॉप बॉक्स के जरिये से देखता है तो कोई ओटिटि प्लेटफार्म के माध्यम से देखता है वहीं कहीं कहीं आजकल भी लोगों के घर में सिर्फ केबल टीवी ही लगा हुआ है। आज इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सबको बताऊंगा की जो सेट टॉप बॉक्स की मदद से आप लोग शोज वगेरा देखते हैं उन्हें रेकॉर्ड कैसे किया जाता हैं। क्यूंकि कई बार हमे कोई सीरियल का एक विशेष सन इतना पसंद आ जाता है न की फिर उसको रिकॉर्ड करके अपने मोबाइल या डेस्कटॉप में सेव करके रखने का मन करता हैं
How to record TV serials and movies? (ENGLISH)
My dear Friends, we all watch films and TV serials and there is a lot of entertainment in it. Some watch TV through set top box, some watch through Otiti platform, while somewhere nowadays only cable TV is installed in people's house. Today, through this post, I will tell you all that with the help of set top box, the shows you people watch can also be recorded. Because sometimes we like a particular episode of a serial so much that we do want to record it and save it on our mobile or desktop. this post will be helpful even if you are watching it from outside India means US,UK,or any International country.
CAPTURE DEVICE / TV TUNER |
इसको खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें - EASY CAP ये 999 रूपए का है मै खुद यूज करता हूँ
रिकॉर्ड करने का तरीका ?
दोस्तों आप सब को अब बता दूँ की आपको कोई भी सीरियल को अगर रिकॉर्ड करना है तो उसके लिए आपको (TV TUNER , CAPTURE DEVICE) की जरूरत पड़ेगी जोकि की आपको ऑनलाइन बड़ी ही आसानी से मिल जायेगा। आपकी सुविधा के लिए मेने फोटो भी ऐड कर दी है आपको सही डिवाइस जानने में आसानी होगी। दोस्तों किसी भी टीवी सीरियल या फिल्म आपको रिकॉर्ड करनी हो उसको आप कंप्यूटर लैपटॉप या मोबाइल फ़ोन के जरिये से भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। जरूरी नहीं है की आपके पास कोई बोहत बड़ा कंप्यूटर होना ही चाहिए।
तो अब आगे बढ़ते हुए आपको दोंनो तरीके कंप्यूटर व मोबाइल में रिकॉर्ड करने वाला बताता हूँ
तो सबसे पहले इस कैप्चर डिवाइस को मोबाइल से कनेक्ट व रिकॉर्डिंग का तरीका बताता हूं। इसके लिए आपको ऑडियो वीडियो केबल चाहिए होगा जो कि आपके सेट टॉप बॉक्स के पीछे लगा होता ही है दोस्तों चाहे मोबाइल से जोड़के रिकॉर्ड करना हो या लैपटॉप से उसके लिए आपको ऑडियो वीडियो केबल तो चाहिए ही होगा। तो जैसे ही आप ऑडियो वीडियो केबल को अपने कैप्चर डिवाइस से जोड़ लें
आपको ऑडियो वीडियो केबल टीवी मे से हटाके सेट टॉप बॉक्स मे लगे रहने दे फिर उसको अपने कैप्चर डिवाइस से अटैच कर लीजिए अटैच सही तरीके से होने के बाद कैप्चर डिवाइस को OTG Cable जो कि आपको ऑनलाइन ही मिल जायेगी उसको अपने मोबाइल से जोड़ें (ध्यान रहे आपका मोबाइल ( OTG CONNECTIVITY SUPPORT) करता हो जब आप ये सब करें फिर आपको अपने फोन मे एप्लीकेशन डाउनलोड करनी है जिसकी मदद से आप सेट टॉप बॉक्स का शो मोबाइल में देख भी सकते हैं व रिकॉर्ड भी कर सकतें हैं जिसका नाम है USB CAMERA जो
प्ले स्टोर पर उपलब्ध है उसके बाद तो सिंपली आपको बिजली ऑन करके सेट बॉक्स को ऑन करना है बादमें आप कोई भी चैनल चलाइए और फोन मे यूएसबी कैमरा ऐप ऑन रखें फोन मे सेट टॉप बॉक्स का चैनल चलने लगेगा। रिकॉर्ड करने ले लिए रिकॉर्ड का ओप्शन भी वहां दिया हुआ होगा।
Recording method? (IN MOBILE)
Friends, now let me tell all of you that if you want to record any serial, then you will need (TV TUNER, CAPTURE DEVICE) for that which you will get online very easily. For your convenience, I have also added a photo, you will find it easy to know the right device. Friends, if you want to record any TV serial or movie, you can also record it through computer, laptop or mobile phone. It is not necessary that you should have a very big computer.
So now moving forward, I will tell you the way to record both in computer and mobile.
So first of all let me tell you how to connect and record this capture device to mobile. For this, you will need an audio video cable, which is attached to the back of your set top box, friends, whether you want to record by connecting to a mobile or from a laptop, you will need an audio video cable for that. So as soon as you connect the audio video cable to your capture device
Remove the audio video cable from the TV and keep it in the set top box, then attach it to your capture device, after the attachment is done correctly, connect the OTG cable to the capture device which you will find online only with your mobile (Attention Be your mobile (OTG CONNECTIVITY SUPPORT) when you do all this then you have to download the application in your phone, with the help of which you can watch and record the show of set top box in mobile which is named USB CAMERA
Available on play store, after that simply you have to turn on the set box by turning on the power, after that you play any channel and keep the USB camera app on the phone, the channel of the set top box will start running in the phone. To record, the option of record will also be given there.
लैपटॉप मे कैसे रिकॉर्ड करें?
दोस्तों अब आपको लैपटॉप मे कैप्चर डिवाइस से रिकॉर्ड करने का तरीका बताता हूं दोस्तों इसके लिए भी आपको लगभग एक जैसा ही ट्रिक करना होगा बस फर्क ये है की मोबाइल की जगह कंप्यूटर या लैपटॉप आ जायेगा व ओटीजी की जरूरत नहीं होगी क्युकी EASYCAP डिवाइस के साथ आपको इसको कंप्यूटर या लैपटॉप से कनेक्ट करने के लिए एक यूएसबी केबल साथ में ही मिलेगी। आप सेट टॉप बॉक्स को डिवाइस से जोड़ लेवें। उसके बाद आप को अपने EASYCAP डिवाइस के साथ एक पिले रंग की डीवीडी मिली होगी उस डीवीडी के सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या पीसी में इनस्टॉल करना होगा बस उसके बाद आपका काम हो जायेगा।
How to record on laptop?
Friends, now let me tell you how to record from a capture device in a laptop, friends, for this also you will have to do almost the same trick, the only difference is that instead of mobile, computer or laptop will come and OTG will not be needed because with EASYCAP device You will also get a USB cable to connect it to the computer or laptop. You have to connect the set top box to the device. After that you will have got a yellow color DVD with your EASYCAP device, you have to install the software of that DVD in your laptop or PC, just after that you will be done.
DO SHARE THIS POST TO YOUR DEAR ONES AND FRIENDS IF YOU FIND IT USEFUL
0 Comments