एनपीएस में बैंक अकाउंट बदल कर रूपए निकासी कैसे करें?
राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) एक सरकार द्वारा प्रायोजित पेंशन योजना है जिसे वर्ष 2004 में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा शुरू किया गया था। राष्ट्रीय पेंशन योजना विशेष रूप से सेवानिवृत्ति के बाद व्यक्तियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई थी।
दोस्तों मानो या न मनो पर एनपीएस ही नए कर्मचारयों की रिटायर्ड लाइफ का सहारा हैं। आजकल हर नए सरकारी कर्मचारी का एनपीएस में कुछ न कुछ कंट्रीब्यूशन रहता ही है। नए बजट में तो इस कॉन्ट्रिब्यूशन की सीमा को 10 प्रतिशत से बड़ा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। अब आप कंट्रीब्यूशन अगर चाहे तो ज्यादा भी कर सकते है। अब हम अपने मुख्य मुद्दे पर आते हैं व आपको बताते हैं इस पोस्ट के टॉपिक के बारे में यानी की एनपीएस का पैसा कैसे निकालें?
दोस्तों कई बार हमे पैसे की किसी कारणवश बेहद जी ज्यादा जरूरत पड़ जाती है व किसी भी स्त्रोत से पैसे का इंतज़ाम नहीं हो पाता है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपका एनपीएस में तो कंट्रीब्यूशन जाता ही है।
आप उससे जितना भी आपने कंट्रिब्यूटुयों किया है यानी पैसा डाला है उसका 25 प्रतिशत तक निकासी कर सकते जिसे की NPS PARTIAL WITHDRAWAL के नाम से जाना जाता है।
पहले आपको पहला उपाय बताते हैं
एनपीएस में बैंक अकाउंट कैसे बदलें ?
जिनको एनपीएस से पैसे निकलने की तो जानकारी है की विथड्रॉवल कैसे किया जाता है? पर बैंक अकाउंट चेंज करना नहीं आता या अगर चेंज किया भी था तो वो अगर अभी भी कई महीनों से पेंडिंग में ही पड़ा हैं अप्प्रूव नहीं हुआ तो इसकी एकदम सही व सटीक इन्फो आपको मेरे ब्लॉग पोस्ट पर मिल जायेगी वो भी बड़े ही सुविधाजनक प्रकार से। तो दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि जब एनपीएस में हम बैंक अकाउंट चेंज करते हैं तो चेंज प्रोसेस ही नहीं होता व कई महीनों तक पेंडिंग में ही पड़ा रहता है जिससे की आपको उसे चेंज करवाने के लिए नोडल ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते है ओर आपको तो पता ही हैं ये लोग कर्मचारियों से कितने भगदड़ करवाते हैं। अब आप मेरी ही बात लेलो मैने अपने पिताजी के एनपीएस अकाउंट में बैंक अकाउंट चेंज करने के लिए अप्रैल 2021 में रिक्वेस्ट की थी व वह दिसंबर 2021 तक भी एक्सेप्ट नहीं हुई। अब आप देखो ये तो एनपीएस वालों की लापरवाही ही है। फिर मैने यूट्यूब से भी देखा वहां बड़े बड़े यूट्यूब (मैं किसी का नाम नही लेना चाहता) आपको ऐसा ही बताते हैं की अगर बैंक अकाउंट एक्सेप्ट नहीं होता तो आपको नोडल आफिस जाना होगा ये फॉर्म भरवाना होगा या वो फलाना फॉर्म भरवाना होगा। लेकिन मैं आपको बता दूं कि आपको कहीं पर भी जाने की कोई जरूरत नही हैं । आपका बैंक अकाउंट भी घर पर ही चेंज होगा व अप्रूव भी घर बैठे ही हो जायेगा। मैने बहुत ही खोज की एनपीएस की साइट पे फिर जाके मुझे रिजॉल्यूशन मिल ही गया यानी की उपाय या तरीका।
PHONE WHICH I USE - https://amzn.to/33f8zSa मै ये फ़ोन इस्तमाल करता हूँ
तरीका
यह उन लोगों के लिए हैं जिनका बैंक अकाउंट चेंज request पैंडिंग में पड़ा है उसको अप्रूव करवाने के लिए फोटो में देेेेखें
0 Comments