एनपीएस में बैंक अकाउंट बदल कर रूपए निकासी कैसे करें?


राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस) एक सरकार द्वारा प्रायोजित पेंशन योजना है जिसे वर्ष 2004 में पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा शुरू किया गया था। राष्ट्रीय पेंशन योजना विशेष रूप से सेवानिवृत्ति के बाद व्यक्तियों के वित्तीय भविष्य को सुरक्षित करने के लिए डिज़ाइन की गई थी।


दोस्तों मानो या न मनो पर एनपीएस ही नए कर्मचारयों की रिटायर्ड लाइफ का सहारा हैं। आजकल हर नए सरकारी कर्मचारी का  एनपीएस में कुछ न कुछ कंट्रीब्यूशन रहता ही है।  नए बजट में तो इस कॉन्ट्रिब्यूशन की सीमा को 10 प्रतिशत से बड़ा कर 14 प्रतिशत कर दिया गया है। अब आप कंट्रीब्यूशन अगर चाहे तो ज्यादा भी कर सकते है। अब हम अपने मुख्य मुद्दे पर आते हैं व आपको बताते हैं इस पोस्ट के टॉपिक के बारे में यानी की एनपीएस का पैसा कैसे निकालें?

दोस्तों कई बार हमे पैसे की किसी कारणवश बेहद जी ज्यादा जरूरत पड़ जाती है व किसी भी स्त्रोत से पैसे का इंतज़ाम नहीं हो पाता है। अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो आपका एनपीएस में तो कंट्रीब्यूशन जाता ही है। 

आप उससे जितना भी आपने कंट्रिब्यूटुयों किया है यानी पैसा डाला है उसका 25 प्रतिशत तक निकासी कर सकते जिसे की  NPS PARTIAL WITHDRAWAL  के नाम से जाना जाता है। 

पहले आपको पहला उपाय बताते हैं 

एनपीएस में बैंक अकाउंट कैसे बदलें ?

जिनको एनपीएस से पैसे निकलने की तो जानकारी है की विथड्रॉवल कैसे किया जाता है? पर बैंक अकाउंट चेंज करना नहीं आता या अगर चेंज किया भी था तो वो अगर अभी भी कई महीनों से पेंडिंग में ही पड़ा हैं अप्प्रूव नहीं हुआ तो इसकी एकदम सही व सटीक इन्फो आपको मेरे ब्लॉग पोस्ट पर मिल जायेगी वो भी बड़े ही सुविधाजनक प्रकार से। तो दोस्तों जैसा कि आप सब जानते ही होंगे कि जब एनपीएस में हम बैंक अकाउंट चेंज करते हैं तो चेंज प्रोसेस ही नहीं होता व कई महीनों तक पेंडिंग में ही पड़ा रहता है जिससे की आपको उसे चेंज करवाने के लिए नोडल ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते है ओर आपको तो पता ही हैं ये लोग कर्मचारियों से कितने भगदड़ करवाते हैं। अब आप मेरी ही बात लेलो मैने अपने पिताजी के एनपीएस अकाउंट में बैंक अकाउंट चेंज करने के लिए अप्रैल 2021 में रिक्वेस्ट की थी व वह दिसंबर 2021 तक भी एक्सेप्ट नहीं हुई। अब आप देखो ये तो एनपीएस वालों की लापरवाही ही है। फिर मैने यूट्यूब से भी देखा वहां बड़े बड़े यूट्यूब (मैं किसी का नाम नही लेना चाहता) आपको ऐसा ही बताते हैं की अगर बैंक अकाउंट एक्सेप्ट नहीं होता तो आपको नोडल आफिस जाना होगा ये फॉर्म भरवाना होगा या वो फलाना फॉर्म भरवाना होगा। लेकिन मैं आपको बता दूं कि आपको कहीं पर भी जाने की कोई जरूरत नही हैं । आपका बैंक अकाउंट भी घर पर ही चेंज होगा व अप्रूव भी घर बैठे ही हो जायेगा।  मैने बहुत ही खोज की एनपीएस की साइट पे फिर जाके मुझे रिजॉल्यूशन मिल ही गया यानी की उपाय या तरीका। 


PHONE WHICH I USE - https://amzn.to/33f8zSa मै ये फ़ोन इस्तमाल करता हूँ


तरीका

यह उन लोगों के लिए हैं जिनका बैंक अकाउंट चेंज request पैंडिंग में पड़ा है उसको अप्रूव करवाने के लिए फोटो में देेेेखें






तीर जैसा चिह्न जहां है वहां  LOGIN WITH PRAN  लिखा है  पे क्लिक कीजिए उसके बाद आप सब्सक्राइबर वाले सेक्शन में अपनी प्रान आईडी व password दर्ज करके लॉगिन करें जैसा आप स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं



 GRIEVANCE पर माउस आइकन लाके Log GRIEVANCE Request लिखा होगा उसपर क्लिक करें फिर प्रोसीड पर क्लिक करें
जब आपने अपना खाता चेंज करने की रिक्वेस्ट डाली थी तब आपको एक ACKNOWLEDGEMENT NO. मिला होगा उसको


 उस  एक्नोलेजमैंट वाले बॉक्स में फिल करें जैसे स्क्रीन शॉट में हैं अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फिल करें व ईमेल आईडी भी दर्ज करदेना।  GREIVENCE DESCRIPTION में मैने जैसा लिखा है आप स्क्रीन शॉट में देखकर लिख देवें सब कुछ वैसे ही सेलेक्ट कीजिए जैसे आपके मैने स्क्रीन शॉट में दिखाया है। और फिर आपकी रिक्वेस्ट आपके सम्बंधित नोडल ऑफिस में चली जाएगी व 2 से 3 वर्किंग दिनों में आपका खता चेंज रिक्वेस्ट जो कई महीनों से पेंडिंग पड़ी थि एक्सेप्ट कर ली जाएगी व आपका बैंक खता भी एनपीएस में बदल जायेगा चेंज कर दिया जायेगा। 

एनपीएस से पैसा कैसे निकालें ?



सबसे पहले Transact Online वाले ऑप्शन पर माउस आइकन को लाएं फिर विड्रॉल पर आइकन लाएं व फिरPartial withdrawal from Tier 1 लिखा होगा उसपे क्लिक करके आगे ओके बटन दबाएं  फिर आप जैसा निचे वाले स्क्रीन शॉट में देख सकते हैं वैसे ही लिखा आयेगा।



 अब Percentage To be Withdraw me 25 परतिष्ट सेलेक्ट करें उससे ज्यादा पार्शियल विड्रा tier १ में नही होता purpose of withdrawal में मैने जो स्लेक्ट किया है वह करदें या जो भी आप करना चाहते हैं वह करें। उसकेबाद जितना भी आपने विड्रवाल सेलेक्ट किया हैं उसके हिसाब से नीचे रकम लिखी होगी जैसे मेरी1628 लिखी हुई है आपकी भी आजाएगी मेरी कम इसलिए है की मैने यहां से पहले भी मोटी रकम उठाई है। फिर आपको सबमिट पर क्लिक करके आगे जैसे निचे वाले स्क्रीनशॉट में  जैसा है वैसे सब कुछ दिखेगा अपनी जानकारी को पूरी तरह से देख लें फिर अगर सब सही है तो 




जहाँ स्क्रींन शॉट में मोटा तीर का निशान संकेत कर रहा है उस जगह क्लिक  करके सब एग्री कर लेना है फिर ONLINE BANK VERIFICATION पर क्लिक करके आपका काम हो गया है अब आपके बैंक अकाउंट में 1 रूपया भेजा जायेगा जिससे आपके बैंक खाते का पता चकेगा की आपने खाता सही डाला है या नहीं इसको Penny Drop Verification बोलते है इसमें जो अकाउंट होल्डर नाम आपने दिया है उसका आपका एनपीएस अकाउंट में जो नाम है उसके साथ मच किय जाता है। वेरिफिकेशन सक्सेस होने पे आपका पैसा आपके एनपीएस अकाउंट में 5 वें दिन क्रेडिट हो जाता है बस दोस्तों यही था हमारा इस पोस्ट का ज्ञान