ये एप्प इनस्टॉल करेंगे तो मिल सकता है लोन
दोस्तों आज के अपने इस ब्लॉग आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पर्सनल लोन व कंस्यूमर लोन एप्प्स के बारे में भी बताएंगे जहां से आपको लोन मिलने के बहुत ही हाई चांसेस हैं। आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में मिडिल क्लास बन्दे के लिए सिर्फ सैलरी से सारे खर्चे निकलना काफी मुश्किल होता]है ऐसे में अगर उसे या उसके बीवी-बच्चों को कुछ चीज चाहिए या कोई मेडिकल इमरजेंसी आ गयी हों तो आप अपनी सेविंग्स पर तो निर्भर नहीं रह सकते न क्या पता अगर आपने वो पैसा कहीं पर अगर इन्वेस्ट कर दिया हो तो आपको इमरजेंसी में वो पैसा मच्योरिटी से से पहले ही निकलना पड़े ऐसे में काफी दिक्कत आ सकती है आपको लोस्स हो सकता है क्यंकि इन्वेस्टमेंट किया हुआ पैसा निकालना फायदेमंद सौदा नहीं होता हैं। अब दूसरी तरफ अगर बात करें तो क्या पता आपके बचे या वाइफ को कोई सामान ऑनलाइन पसंद आ गया हो और अब वो आपसे वो चीज खरीदने के लिए जिद्द या आग्रह कर रहें हो पर अभी आपका पैसा या तो इन्वेस्टेड है या आप अभी सेविंग्स किया हुआ पैसा यूज नहिं करना चाहते हैं ऐसे में एक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन आपके लिए रामबाण उपाय जैसा है क्योंकि ये जो भी लोन मैने ऊपर बताएं है उनमें आपकी एक ही बार में लोन की रकम मिल जाएगी व आपके किश्तों में वो पैसा चुका देना होगा।
नोट - जो भी ऐप्स अब मै नीचे बताने जा रहा हूं उनमें आपकी कुछ ऐप्स में CIBIL score 750+ में ही लोन मिलेगा व कुछ तो 700+ exprien स्कोर में ही लोन दे देंगे आप ध्यान पूर्वक पोस्ट की गई बातों को पड़ें व उसके अनुसार ही अप्लाई करें मैं आपको कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन ऐप्स व पर्स्नल लोन ऐप्स के बारे में बताऊंगा
1. ZEST MONEY
दोस्तों सबसे पहला जो ऐप है उसका नाम Zest Money है यह ऐप कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन के साथ ही पर्सनल लोन भी उपलब्ध करवाता है इस एप ने आपको 2 लाख से भी ज्यादा की लिमिट मिल सकती है व जिसे आप अमेज़न फ्लिपकार्ट इत्यादि पर खरीददारी कर सकते हैं इसके इंट्रेस्ट रेट भी ज्यादा नही हैं इसे 10000 से भी ज्यादा ऑनलाइन स्टोर्स पर एक्सेप्ट किया जाता है व इसे 11मिलियन से भी ज्यादा कस्टमर्स यूज करते हैं। इसको मैने नंबर 1 पर इसलिए रखा है क्योंकि ये एप में आपको ज्यादा कुछ पैपरवर्क नहीं करना पड़ता आपकी अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, व लास्ट 3 month का बैंक का स्टेटमेंट अपलोड करके अप्लाई करना है व आपकी आपकी क्रेडिट लिमिट मिल जाएगी जितनी ले लिये भी आप एलिजिबल होंगे सबसे अच्छी बात ली इस क्रेडिट लिमीट को आप एक ट्रिक के जरिए बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं वो ट्रिक मै बादमें आपकी अभी लग पोस्ट में बताऊंगा और दोस्तों सबसे अच्छी बात तो ये है की जब आप इसकी क्रेडिट लिमिट को टाइमली पेमेंट करते रहेंगे तो आपकी इस एप में जल्द ही पर्सनल लोन भी मिल जाता है वो भी काफी अच्छी खासी रकम मेरे एक दोस्त को तो 27000 की सैलरी पर ही 41000 का कूपन मिल गया था बादमे उसे पूरे 1लाख रुपए का लोन ऑफर आया व उसने ले भी लिया और अब वो आराम से EMI में भुगतान करता है
यही थी इस एप की डिटेल्स व खासियत।
2. NAVI
दूसरा ऐप जिसके बारे में हम आपकी सजेस्ट करेंगे वो है नवी ऐप इस एप में आपको घर बैठे 5 लाख तक का पर्सनल लोन मिल सकता है जिसकी एक शर्त यह है की इसके लिए आपकी अच्छी सैलरी व सिबिल स्कोर 750+ होना चाहिए तभी आपको लोन मिलने के ज्यादा चांसेस है। आपकी उम्र 18+ हो
नवी एक डिजिटल लेंडिंग ऐप है जो आपको पूरी तरह से पेपरलेस प्रक्रिया के माध्यम से तुरंत ₹20 लाख तक का ऋण प्रदान करता है।
3.KREDIT BEE
क्रेडिट बी एक पर्सनल लोन एप्लीकेशन होने के साथ साथ ही एक कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन एप भी है इसमें मै आपका सजेस्ट करूंगा की आप 20000 से ज्यादा की सैलरी डालें व आपका exprien क्रेडिट स्कोर हाई होना चाहिए इसमें आपका शॉपिंग के लिए 1लाख रुपए तक का अमेजन फ्लिपकार्ट व अन्य वाउचर और तो और पर्सनल लोन 2 लाख तक मिल जाएगा। बस आप इनकी नियम व शर्तो व ELIGIBILITY CRITERIA पर खरे उतरेंगे तो ही। इसका एक डाउनफॉल ये है की इसमें लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21वर्ष या उससे अधिक की होनी चाहिए व सैलरी 15000+
4.SNAPMINT
ये एप्लीकेशन एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसने मुझे शॉपिंग के लिए बहुत ही मदद की थी। ये एककंज्यूमरड्यूरेबल एप है ।दोस्तों आपको यकीन नही होगा मेरा CIBIL SCORE 750+ होने के बावजूद भी ZESTMONEY ने जब मेरी एप्लीकेशन रिजेक्ट करदी तो मुझे कहीं से इस एप का पता चला था फिर मैने जब अप्लाई किया तो मुझे इनका कंज्यूमर लोन तुरंत ही मिल गया था इसमें खरीददारी के लिए आपको पहले थोड़ी सी डाउनपेमेंट करनी पड़ती है पर आपका प्रोडक्ट सही सलामत आपके घर पर पहुंच जाता है जैसे की मेरा पहुंच गया था।
5. MONEY VIEW
मैं निश्चित रूप से सभी को मनी व्यू लोन केलिएसजेस्ट करूंगा।" "ऋण प्राप्त करने के लिए पारंपरिक मार्ग से नीचे जाने के बजाय, मैं सभी को मनी व्यू से ऋण लेने की अत्यधिक सलाह दूंगा क्योंकि यह बहुत फायदेमंद है।" "आवेदन से लेकर आवेदन तक की पूरी प्रक्रिया संवितरण एक दिन के भीतर पूरी हो जाती है आपको आवेदन अपने पैन कार्ड आधार कार्ड व एक सेल्फी व बैंक सैटमेंट अपलोड करके करना होता है।
नोट - इस आर्टिकल में जितने भी लॉन ऐप्स मैने आपको बताएं है उन सबमें आपको लगभग सेम ही मैथड से गुजरना होगा आपको सबसे पहले आपकी KYC आधार कार्ड पैन कार्ड से करनी होगी अपनी सैलरी व पर्सनल डिटेल्स भरनी होगी व उसके बाद ही निर्धारित होगा लोन ऐप्स द्वारा की आपको कितना लोन मिलेगा या मिलेगा भी की नहीं।
0 Comments