नमस्कार दोस्तों आज हम आपको HERO भक्ति ही शक्ति है सीरीज जो की 2005 से 2007 तक हंगामा टीवी चैनल पे चला था उसकी जानकारी बताएंगे और ये भी पुरे विस्तार से बताएंगे की इस सीरियल को दोबारा टीवी में कैसे चलवा सकतें है। और ये बंद क्यों हुआ ये भी बताएंगे हमारे इस पोस्ट के माधयम से आपको सारी जानकारी आज मिल जायेगी।
Hello friends, today we will tell you the information about HERO Bhakti Hi Shakti Hai series which ran on Hungama TV channel from 2005 to 2007 and will also tell in full detail that how can this serial be run in TV again. And we will also tell why it was closed, through this post of ours, you will get all the information today.
HERO भक्ति ही शक्ति है क्या है -
हीरो - भक्ति ही शक्ति है एक लाइव-एक्शन सुपरहीरो टीवी श्रृंखला है जो भारत में हंगामा टीवी चैनल पर प्रसारित होती थी । यह शो पहली बार हंगामा टीवी पर 30 मई 2005 को यूटीवी के किड्स चैनल हंगामा टीवी पर प्रसारित हुआ था । इसके बाद इसे जेटिक्स पर प्रसारित किया गया। शो को जरीना मेहता, रोनी स्क्रूवाला और देवेन खोटे ने प्रोड्यूस किया है। "हीरो के पास मजबूत भावनात्मक अपील और भारतीय मूल्य हैं, जो फैंटसी और कॉमेडी तत्वों के साथ बच्चों के लिए एक शानदार देखने का अनुभव बनाता है। हमारे शोध से पता चलता है कि बच्चे 'बुराई पर अच्छाई की जीत' और उसके बाद के संघर्ष की थीम का आनंद लेते हैं", कहते हैं हंगामा टीवी की प्रोग्रामिंग हेड जरीना मेहता। यूटीवी के आरिफ अली द्वारा निर्मित और वसीम साबिर द्वारा निर्देशित इस सीरीज में सुमीत पाठक हीरो की भूमिका में हैं। दर्शकों को भी शो देखकर 'बी ए हीरो कॉन्टेस्ट' में हिस्सा लेकर 'हीरो' बनने का मौका मिला था । प्रतियोगिता के विजेता को हीरो के एक एपिसोड में अभिनय करने का मौका मिलेगा। ये सब कमर्शियल 2005. में चलते थे
दोस्तों इन सब बातों को याद करके आंखें भर जाती है और वो नास्टैल्जिया वाली फीलिंग आती है खेर अबआगे के टॉपिक पर बढ़ते है।
HERO AJGAR ALL CAST REAL NAMES
हीरो भक्ति ही शक्ति है सीरीज टीवी पे आना बंद क्यों हुई ? -
तो दोस्तों इस शो का आखिरी एपिसोड 9 अगस्त 2007 को हंगामा टीवी पे पस्रारित हुआ था। उसके बाद से इसके और एपिसोड्स का प्रोडक्शन नहीं हुआ था। इसके बंद होने का कारण था की इसकी जो स्टोरी है वो मेकर्स के हिसाब से पूरी हो गयी थी मैन विलन अजगर लास्ट एपिसोड में मर चुक्का था। तो इसके मेकर्स ने इसकी स्टोरी को ज्यादा खींचना नहीं चाहा और इस सीरियल को एक लिमिटेड एपिसोड सीरियल बनाके इसकी अमूलयता का परिचय दिया। मै लिमिटेड एपिसोड इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकि इसके सिर्फ 168 ही एपिसोडस रिलीज़ किये गए थे वहीँ आजकल तो हर हर घिसेपिटे सीरियल के भी 500 एपिसोड तो हो ही जाते है और डायरेक्टर्स व मेकर्स स्टोरी को खींचते ही जाते है। लेकिन हमारे पसंदीदा शो के साथ ऐसा नहीं हुआ ये एक अच्छी बात है।
और इसका एक अन्य कारण जो है वो ये की इस शो के क्रिएटर आरिफअली की 31 जनवरी 2008 को दुर्भाग्यवश मौत हो गयी थी। ये भी एक कारण है नहीं तो क्या पता इसके और एपिसोडस आ सकते थे नए सीज़न्स के साथ। ये एक दुःख की बात है की इसके क्रिएटर का शो के लगभग 1 साल बाद ही निधन हो गया था।
WHY IT GOT CLOSED -
IN ENGLISH - So friends, the last episode of this show was aired on 9 August 2007 on Hungama TV. Since then no more episodes have been produced. The reason for its closure was that its story was completed according to the makers, the man villain ajgar was dead in the last episode. So its makers did not want to drag its story much and introduced its pricelessness by making this serial a limited episode serial. I am saying limited episodes because only 168 episodes were released, whereas nowadays even 500 episodes of every gibberish serial are done and directors and makers keep on dragging the story. But it is a good thing that this did not happen with our favorite show. And another reason for this is that the creator of this show, Arif ali, unfortunately died on 31 January 2008. This is also one of the reasons, otherwise you know, more episodes could have come along with the new seasons. It is a matter of sadness that its creator passed away almost a year after the show.
हीरो भक्ति ही शक्ति है दोबारा कैसे देखें (सारे एपिसोड्स )
अब हम अपनी पोस्ट के मैन मुद्दे पर आते हैं की हीरो भक्ति ही शक्ति है सीरियल दोबारा कैसे देखा जा सकता है। तो दोस्तों इसके दो उपाय है। १
पहला यह है की आप इसको टीवी में देखने के लिए REQUEST कर सकते हैं और दूसरा आप डिज्नी + हॉटस्टार एप वालों को भी रिक्वेस्ट कर सकते हैं इस सीरियल को एप पर अपलोड करने के लिए। अब आप सोच रहें होंगे की कहाँ रिक्वेस्ट करें तो मै आपको बता दूँ की आपको उनको मेल करना है उनकी ऑफिसियल मेल ID पर जो मै निचे आपको दे रहा हूँ। आप टीवी में देखने के लिए स्टार इंडिया को भी मेल कर सकते हैं क्यूकी अब वो डिज्नी वालों की सब्सिडियरी में आता हैं। सब लोग मिलके मेल करेंगे तो टेलीकास्ट दोबारा सुरु हो जाएगा।
Disney+Hotstar Mail - Hello@hotstar.com (for uploadig of the show on their app)
FOR TV TELECAST REQUEST -
STAR INDIA - hello@startv.com
Disney India - india.corpcomm@disney.in
IN ENGLISH -
Now we come to the main issue of our post that Hero Bhakti Hi Shakti Hai serial can be seen again. So friends, there are two ways for this. 1
The first is that you can REQUEST to watch it on TV and second, you can also request the Disney + Hotstar app users to upload this serial on the app. Now you must be thinking that where to request, then let me tell you that you have to mail them on their official mail id which I have given you above. You can also mail Star India to watch on TV as it now comes under Disney's subsidiary. If everyone matches together, then the telecast will start again.
FOR Quries Follow me On Insta click here - INSTAGRAM
5 Comments
Hero bhakt hi sakti hai uploaded on hotstar please request all episodes
ReplyDeleteYes
ReplyDeletePlease upload all hero bhakti hi shakti hai episodes its humble request pleaseuplad ease please
ReplyDeletePlease upload hero ki bhakti shakti hai full episodes in hotstar 🙏
ReplyDeleteplease uplode bhakti hi sakti h in hotstar
ReplyDelete